Month: September 2020

ढोलबज्जा के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार को लेकर एसडीओ को सौंपा ज्ञापन GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

ढोलबज्जा : ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने के लिए वहां के संघर्ष समिति ने शुक्रवार को सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन नवगछिया एसडीओ अखिलेश कुमार को दिया है. समिति के कार्यकारी अध्यक्ष कुमार रामानंद सागर, विनीत आनंद, प्रशांत कुमार कन्हैया, सुभाष साह, पृथ्वीराज यादव, शशि पोद्दार, शुभाशीष कुमार व प्रिंस कुमार के साथ अन्य ने एसडीओ को आवेदन देते हुए कहा है कि- नवगछिया के कोसी पार, ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने की मांग वहां के लोगों द्वारा लगातार 30 वर्षों से सरकार से की जा रही है लेकिन, सरकार द्वारा इन मांगो की अनसुनी कर दी जा रही है. ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने के लिए के लिए कोसी पार पंचायत की जनता द्वारा कई बार संबंधित विभाग को भी लिखित […]

बिहपुर के बंधन बैंककर्मी से कदवा के फोरलेन सड़क पर छिनतई का किया गया प्रयास GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: बिहपुर के भ्रमपुर बंधन बैंक कर्मी श्रवण शर्मा से शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे कदवा के फोरलेन सड़क बुढ़ी धार समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखा छिनतई करने का प्रयास किया गया. बैंक कर्मी कदवा से नवगछिया की ओर जा रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही गश्ती कर रहे कदवा ओपी पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की. श्रवण शर्मा ने पुलिस को बाता- मेरे साथ रुपए पैसे नहीं थे. प्रतापनगर कदवा से आगे बढ़ने के बाद अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर मुझे रोकने का प्रयास किया. मैं आगे बढ़ता गया. कुछ दूर जाने पर स्थानीय लोगों की चहलकदमी देख अपराधियों भाग निकले. Barun Kumar Babul

नवगछिया: योगेंद्र यादव के अंतिम दर्शन पर उमड़ पड़ी भीड़, राजद करेगा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया- भवानीपुर पंचायत के भूतपूर्व मुखिया सह राजद नेता योगेंद्र यादव (87) के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन को लेकर शुक्रवार को भी श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों की भीड़ जुटी रही। मौके पर राजद के युवा नेता शैलेश यादव, गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, हिमांशु शेखर झा, भवानीपुर पंचायत के मुखिया दीपक कुमार उर्फ शिकारी शर्मा, शिक्षक गौरव कुमार उर्फ सोनू, अजय शर्मा, प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव, जदयू नेता त्रिपुरारी कुमार भारती, राजद नेता विक्रम मंडल, गुलशन यादव, वार्ड पार्षद अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव, समाजसेवी कुमोद यादव, पूर्व सांसद अनिल यादव, भाजपा नेता उपेंद्र यादव, प्रभु यादव, मनोज कुमार बंधु, पूर्व जिप रीता देवी, अधिवक्ता […]

गौराचौकी पेट्रोल पंप के पास मृतक युवक गोपालपुर के बडी मकंदपुर गाँव का GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

गोपालपुर –  बीती रात कजरेली थाना क्षेत्र के गौराचक पेट्रोल पंप के निकट गोली मार कर फेके गये युवक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के बडी मकंदपुर निवासी मो शेखउद्दी के 25 वर्षीय पुत्र अफसार के रूप में हुई .मिली जानकारी के अनुसार अफसार की हत्या बेखौफ अपराधियों ने गोली मार कर सडक के किनारे फेक दिया .मृतक अफसार आठ महीने पूर्व से हमीरपुर थाना में पुलिस जीप को चलाने का कार्य करता था.मृतक अफसार के पिता ने बताया कि घटना की सूचना गुरुवार की देर रात को कजरेली पुलिस के द्वारा हमलोगों को दिया गया.मृतक अफसार के साला शेख सद्दाम ने बताया कि साल भर पहले मेरी बहन से मृतक की शादी हुई थी. ने रोते -बिलखते बताया कि […]

गोपालपुर: इस्माइलपुर प्रखंड में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिये जमीन चिन्हित करने हेतु बीडीओ संग वरीय पदाधिकारी ने किया निरीक्षण GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

गोपालपुर. डीएम प्रणव कुमार के निर्देश पर वरीय उप समाहर्त्ता सह इस्माइलपुर प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी मनीष कुमार ने पंचायत सरकार भवनों के निर्माण हेतु कई पंचायतों में सीओ व बीडीओ के साथ जमीन का निरीक्षण कर मोती टोला व छोटी परबत्ता में ततकाल जमीन का एनओसी देने का निर्देश अंचलाधिकारी इस्माइलपुर को दिया.बताते चलें कि इस्माइलपुर प्रखंड के पाँच पंचायतों में से मात्र एक पंचायत में पंचायत सरकार भवन कार्यरत है.प्रखंड मुख्यालय में सात निश्चय की योजनाओं की समीक्षा की. Barun Kumar Babul

नवगछिया: रालोसपा ने निकाला मशाल जुलूस यात्रा GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया : शिक्षा सुधार बनाए बटन दबाने का आधार कार्यक्रम के तहत नवगछिया के स्टेशन परिसर से वैशाली होटल तक, रालोसपा कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में मशाल जुलूस यात्रा निकाली. इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने कहा नितीश कुमार शिक्षा व्यवस्था खत्म कर दी है उन्होंने कहा आगामी विधानसभा होने वाले चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनेगी. इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह  ने कहा शिक्षा व्यवस्था को सही करने के लिए तथा युवाओं को रोजगार देने के लिए महागठबंधन की सरकार बनानी अति आवश्यक है इस मौके पर ,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष गुफरान अली, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष जयनंदन सिंह कुशवाहा ,जिला मीडिया प्रभारी बादल कुमार, गोपाल कुमार कुशवाहा ,जितेश कुमार ,अमरजीत […]

यूको बैंक ढोलबज्जा में ऋण धारकों के लिए लगाया जा रहा है समझौता शिविर GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: यूको बैंक ढोलबज्जा में, ऋण धारकों को एक सुनहरा मौका दिया जा रहा है. जो लोग ऋण बैंक की ऋण नहीं दे पा रहे हैं उन लोगों को बैंक के ऋण से मुक्त होने के लिए बैंक प्रबंधक राजीव कुमार के द्वारा 9 सितंबर से 19 सितंबर तक ऋण समझौता शिविर लगाया जा रहा है. बैंक मैनेजर राजीव कुमार ने बताया कि- यूको बैंक ढोलबज्जा के वैसे नए एवं पुराने ऋण धारक जिनका खाता एनपीए में चला गया है. उन सभी ऋण धारकों से शिविर में समझौता के तहत भारी छूट देकर ऋणमुक्त किया जा रहा है. मौके पर बैंक एसिस्टेंट संतोष कुमार व रिकवरी एजेंट दिवाकर जायसवाल के साथ अन्य बैंक कर्मियों उपस्थित थे. Barun Kumar Babul