Month: September 2020

नवगछिया: ट्रक चालकों के खाने में नशीली गोली डाल कर लूट पाट करने वाले गिरोह के एक सदस्य गिरफ्तार GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया: ट्रक चालकों के खाने पीने की वस्तुओं में चोरी छुपे नशीली गोली डाल कर उसे बेहोश कर उनके साथ लूटपाट करने वाले गिरोह के एक सदस्य को नवगछिया पुलिस में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में नशीली गोली एवं ब्लेड बरामद किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में एक अल्टो कार को भी जब्त किया है। गिरफ्तार अपराधी उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के जसपुरा थाना क्षेत्र के गड़रिया निवासी दीपक शर्मा पिता स्वर्गीय कमलेश शर्मा है। एसपी स्वप्ना जी मेश्राम को गुप्त सूचना मिली थी कि नशीली पदार्थ खिलाकर ट्रक चालकों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाला वाले गिरोह का एक सदस्य अभी नवगछिया पुलिस जिला में है। सूचना […]

नवगछिया: शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित ऑनलाइन क्विज वह निबंध प्रतियोगिता में घनश्याम हुए टॉपर GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया: बिहपुर निवासी हरीलाल साह व चुन्नी देवी के पुत्र घनश्याम कुमार ने अपनी मेघा का डंका राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर से बजाया है। बीते 15 अगस्त को घनश्याम ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित ऑनलाइन क्विज वह निबंध प्रतियोगिता में घनश्याम ने 10 में से 10 प्रश्नों के सही उत्तर देकर टॉप किया।घनश्याम ने बताया कि निबंध का शीर्षक आत्मनिर्भर भारत व स्वतंत्र भारत था वहीं राज्य के शिक्षकों द्वारा चलाए गए क्विज में भी घनश्याम ने 15 में से 15 प्रश्नों के सही उत्तर देकर टॉप पर रहा। जेपी कॉलेज नारायणपुर में पढ़ रहे घनश्याम ने बताया कि जय फिट इंडिया के द्वारा ऑनलाइन 2 किलोमीटर दौड़ स्पर्धा मैं वह श्रेष्ठ […]

नवगछिया: रोजगार मांगे इंडिया कार्यक्रम के तहत 9 मिनट तक जलाया मोमबत्ती GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया – रोजगार मांगे इंडिया के तहत आज देशव्यापी लाइट ऑफ कर 9 मिनट तक मोमबत्ती जलाकर केंद्र की मोदी सरकार और नीतीश सरकार के छात्र – नौजवान विरोधी नीतियों के खिलाफ नवगछिया प्रखंड के सकुचा गांव के अम्बेडकर भवन में आरवाईए के राज्य सह सचिव गौरी शंकर राय के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय ने कहा कि करोड़ों करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का वादा करते हुए सत्ता में आए केंद्र की मोदी सरकार ने रेलवे को निजीकरण करके बेरोजगार युवाओं के रोजगार को छीन लिया है. अब इस दुनिया देश के छात्र नौजवान इनके सारे कारनामों को समझ लिए है देश के छात्र नौजवान सरकार से रोजगार के […]

बिहपुर: राज्य सरकार को बेरोजगारी कै मुद्दे पर घेरा GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

बिहपुर : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर एक नवगछिया पुलिस जिला राजद कै सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ऩे अपने अपने आवासीय मुहल्लों में आमजन कै साथ “लो जलाओ बेरोजगारी” के खिलाफ आवाज़ उठाओ कार्यक्रम के तहत बुधवार की रात 9 बजे सें 9 मिनट तक घरों की सारी बत्तियां बंद कर मोमबती और लालटेन जलाए. बिहपुर के बिक्रमपुर में राजद जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान, नयाटोला गौरीपुर में प्रखंड अध्यक्ष मोईन राईन एवं नवटोलिया में युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष छतीस यादव ने कार्यक्रम किया. Barun Kumar Babul

नवगछिया में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए देंगे एक करोड़ रुपए का अंशदान GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के लत्तीपाकड़ निवासी समाजसेवी दम्पत्ति अमृतेश कुमार सिंह और उनकी पत्नी मधु सिंह ने नवगछिया में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए एक करोड़ रुपए का अंशदान देने की घोषणा की है. दोनों ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि एचआरडी मिनिस्टर निशांत जी से उनकी मौखिक बातचीत हुई है. सरकार की योजना है कि प्रत्येक प्रखंड में केंद्रीय विद्यालय खोला जाएगा. इसकी शुरुआत उत्तराखंड से की जा रही है. दंपत्ति ने कहा कि नवगछिया और आसपास के इलाके में एक भी केंद्रीय विद्यालय नहीं है और यह कि शिक्षा की स्थिति भी ठीक-ठाक नहीं है. इस बात को उन्होंने निशंक जी के समक्ष रखा था तो उन्होंने नवगछिया में केंद्रीय विद्यालय खोलने पर सहमति स्वरूप […]

गोपालपुर: प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत तिनटंगा दियारा में बने अस्पताल में चिकित्सक नहीं रहने पर ग्रामीण महिलाओं ने किया प्रदर्शन GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

गोपालपुर – प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत रंगरा प्रखंड के अंतर्गत तिनटंगा दियारा में बने अस्पताल में चिकित्सक नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण ग्रामीण महिलाओं ने जम कर बवाल काटा.ग्रामीण महिला सरला देवी, ज्योति देवी मुस्कान कुमारी, कविता कुमारी  व रूपेश कुमार आदि ने बताया ति सरकार द्वारा दियारावासियों के इलाज हेतु यहाँ सुसज्जित अस्पताल व अन्य सभी सुविधायें उपलब्ध करवाई गई हैं परन्तु चिकित्सक के नहीं रहने के कारण हमलोगों को इलाज के लिये झोला छाप के भरोसे रहना पडता है. इस अस्पताल को शुरु कराने हेतु हमलोग गाँव से लेकर जिला मुख्यालय तक धरना -प्रदर्शन करेंगे.रंगरा पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा रंजन कुमार ने बताया कि उक्त स्वास्थ्य केन्द्र […]