September 9, 2020
नारायणपुर: प्रखंड मुख्यालय में डीलर के खिलाफ उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन GS NEWS
गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babulनारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा दक्षिण पंचायत के डीलर शिवनंदन सिंह, नंदन सिंह के खिलाफ मंगलवार को उपभोक्ताओं ने प्रखंड कार्यालय फरिसर में प्रदर्शन किया. उपभोक्ताओं की शिकायत है कि नंदन सिंह और शिवनंदन सिंह प्रति यूनिट 25 रुपये ज्यादा लेकर एक किलोग्राम कम खाद्यान्न कम देता है.ज्यादा रुपये लेने पर मना करने मशीन द्वारा निकला बिल मॉगने पर कहता है कि हमलोगों का यही दर है और इसी दर से रुपये देना होगा बिल देने का ऐलाव नहीं किया गया है.उपभोक्ता राजकुमार पासवान, रमेश पासवान, संजय पासवान, अशोक पासवान, पृथ्वीचंद्र पासवान, खोखा पासवान, सुनील पासवान, शंकर पासवान, कमलेश्वर पासवान, सुमन पासवान, राजा राम पासवान ने बताया कि दोनों डीलर उपभोक्ताओं के साथ जातिसुचक टिपण्णी कर अशिष्ट व्यवहार कर गरीब […]