Month: September 2020

नवगछिया शहर की सड़कों पर पूरे दिन लगा रहा जाम, लोग परेशान GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया बाजार में बुधवार को भीषण जाम की स्थिति बनी रही. शहर में जाम लगा जंय के कारण लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जाम एवं लोगों के अत्यधिक भीड़ होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही थी. शहर की सड़कों पर ठेला लगा कर फल व सब्जी बिक्री के कारण जाम लगा हुआ था. जाम रहने से नवगछिया महाराज जी चौक से स्टेशन चौक जाने में लोगो को एक घंटे लग जा रहे थे. जाम की स्थिति में लोगों को खरीददारी करने में भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था. शहर की सड़क पर जाम लगा जाने की सूचना पर नवगछिया पुलिस द्वारा वाहन चालकों को पंक्तिबद्ध कर निकाला जा रहा […]

गोपालपुर: नये राशन कार्ड के लिये आरटीपीएस से आवेदन लेने का रोस्टर जारी GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

गोपालपुर – अनुमंडल पदाधिकारी के निदेश पर गोपालपुर की बीडीओ प्रियंका ने लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत नये राशन कार्ड निर्गत करने व राशन कार्ड में संशोधन ,नाम हटाना व जोडना तथा राशन कार्ड का प्रत्यर्पण, रद्दीकरण के लिये प्रपत्र क व ख के लिये पंचायतवार रोस्टर जारी किया है. रोस्टर के अनुसार सोमवार को गोसाईंगाँव व मकंदपुर पंचायत,मंगलवार को सैदपुर व गोपालपुर डिमाहा पंचायत,बुधवार को सुकटिया बाजार व तिनटंगा करारी पंचायत, गुरुवार को बाबू टोला कंलाकुंड व अभिया पचगछिया पंचायत तथा शुक्रवार को डुमरिया चपरघट पंचायत का आवेदन आरटीपीएस काउंटर से लिया जायेगा. विकास मित्र रमेश तो राशनकार्ड का सत्यापन एवं जाँच करा कर अनुमंडल कार्यालय भेजना का निदेश दिया गया है.आवेदन जमा करने वालों को मास्क पहनना […]

नवगछिया: बैंक मैनेजर हत्याकांड – तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया – मधेपुरा निवासी बैंक मैनेजर अजंत कुमार चौधरी हत्याकांड के तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली है. मंगलवार को झंडापुर पुलिस ने कुछ स्थानीय संदिग्ध लोगों से पूछताछ की है. तो दूसरी तरफ इस पिछले दिनों से ज्यादा संपर्क में रहने वाले लोगों के नामों का पता मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर निकाला जा रहा है. अपराधियों तक पहुंचने के बाद फिर से ऐसे लोगों से पूछताछ करेगी. पुलिस मान रही है की हत्या का लिंक बेगुसराय में है निश्चित रूप से नवगछिया के अपराधियों की भी इसमें संलिप्तता जरूर होगी. दूसरी तरफ परिजनों से लगातार संपर्क में है. पुलिस का मानना है कि परिजन वैसी बात है जरूर जानते हो हत्या से कोई लिंक हो. बेगूसराय […]

नारायणपुर: प्रखंड मुख्यालय में डीलर के खिलाफ उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा दक्षिण पंचायत के डीलर शिवनंदन सिंह, नंदन सिंह  के खिलाफ मंगलवार को उपभोक्ताओं ने प्रखंड कार्यालय फरिसर में प्रदर्शन किया. उपभोक्ताओं की शिकायत है कि नंदन सिंह और शिवनंदन सिंह प्रति यूनिट 25 रुपये ज्यादा लेकर एक किलोग्राम कम खाद्यान्न कम देता है.ज्यादा रुपये लेने पर मना करने मशीन द्वारा निकला बिल मॉगने पर कहता है कि हमलोगों का यही दर है और इसी दर से रुपये देना होगा बिल देने का ऐलाव नहीं किया गया है.उपभोक्ता राजकुमार पासवान, रमेश पासवान, संजय पासवान, अशोक पासवान, पृथ्वीचंद्र पासवान, खोखा पासवान, सुनील पासवान, शंकर पासवान, कमलेश्वर पासवान, सुमन पासवान, राजा राम पासवान ने बताया कि दोनों डीलर उपभोक्ताओं के साथ जातिसुचक टिपण्णी कर अशिष्ट व्यवहार कर गरीब […]

नारायणपुर: हाईस्कूल मौजमा में युवाओं ने की तालाबंदी GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के शिवधारी सुकदेव उच्च विद्यालय मौजमा गनौल के मुख्य प्रवेश द्वार पर ग्रामीण युवाओं ने मंगलवार को  ताला जड़ शिक्षकों के खिलाफ विरोध जताया. युवाओं का कहना था कि विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव नयन  प्रधान सहायक मनोज कुमार की मिलीभगत से छात्र से किसी भी कार्य के लिए 50 से 100 रुपये अवैध वसूली किया जाता है.शिक्षक द्वारा आपस में विधालय परिसर में खुलेआम गाली गलौज किया जाता है.ग्रामीणों ने बताया कि इंटर पास होने पर सौरव कुमार ने औपबंधिक प्रमाण पत्र के लिए एक सौ रुपये मांगा गया.प्रधान सहायक द्वारा टीसी देने पर सेवा शुल्क और नजराना के रूप में एक सौ रुपये छात्रों से की अवैध वसूली की गई. विधालय में शिक्षक का आना जाना […]

नारायणपुर: गंगा किनारे अज्ञात महिला का शव देखने पर चर्चा GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के गंगा जहाज घाट नारायणपुर में मंगलवार की सुबह महिला का शव देखने पर तरह तरह की चर्चा हो रही थी. जिसे कई युवकों द्वारा सोशल साइट्स ग्रुप व वीडियो व फोटो भी वायरल किया गया.और भवानीपुर पुलिस को दुरभाष के माध्यम से जानकारी दी गई. ने बताया कि महिला का शव गंगा नदी में पश्चिम दिशा से पूरब की ओर आकर लगा था.जो कि शव फुलकर गल रहा था जिसे चरवाहा द्वारा नदी के तेज धारा में देने की बात कही गई.जब तक पुलिस आयी शव आगे बढ़ते रहे…मामले को लेकर भवानीपुर थानाध्यक्ष के मोबाईल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया जो कि असफल रहा. Barun Kumar Babul

ढोलबज्जा:  महिला ने गांव के हीं युवक पर छेड़खानी का लगाया आरोप GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

ढोलबज्जा : कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत नवीन नगर झड़कहवा गांव में एक महिला ने गांव के ही एक युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कदवा ओपी थाने में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में महिला ने कही है कि- बीते सोमवार की अहले सुबह करीब 4:00 बजे मैं शौच से लौटकर अपने चापाकल पर हाथ मुंह धो रही थी. इसी बीच गांव के ही एक युवक राधे यादव के पुत्र रामदरस कुमार आए और बुरी नजर से मेरे चेहरे को ढक गोद में उठाकर भागने लगे.  इसी बीच मैंने जोर-जोर से चिल्लाई तो मेरा देवर अजब लाल यादव को आते देख रामदरस कुमार अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकले. कदवा ओपी थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि- पीड़िता की […]

नवगछिया: सीसीए के लिए अपराधियों की उपलब्ध कराए सूची, फरार अपराधियों को करें गिरफ्तार GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया : अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन स्तर से भी तैयारी तेज कर दी गई है. चुनाव के मद्देनजर अपराधियों पर सीसीए, बांडडॉन, आर्म्स सत्यापन की कार्रवाई तेज कर दी गई. चुनाव के मद्देनजर पुलिस जिले के 21 अपराधियो के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भेजा जा चुका है. जिले के अन्य अपराधियों पर भी सीसीए की कार्रवाई की तैयारी नवगछिया पुलिस द्वारा की जा रही है. मंगलवार को नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने क्राइम मीटिंग में चुनाव के मद्देनजर पुलिस जिले के सभी थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं. एसपी के क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ दिलीप कुमार, नवगछिया आदर्श थानाध्यक्ष  राजकपूर कुशवाहा, बिहपुर अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर  शामिल हुए। इसके अलावा  कोविड-19 के कारण  अन्य […]