Month: September 2020

विधानसभा चुनाव 2020: बिहार में कोरोना संकट के दौरान चुनाव स्थगित करने संबंधी याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020भागलपुरBarun Kumar Babul0

बिहार विधानसभा चुनाव को कोरोना महामारी फैलने के कारण फिलहाल स्थगित करने के लिए पटना हाईकोर्ट में दायर लोकहित याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल तथा न्यायमूर्ति एस कुमार की खण्डपीठ ने बद्री नारायण सिंह तथा अधिवक्ता जयवर्धन नारायण की ओर से दायर लोकहित याचिका पर सुनवाई के बाद उसे खारिज़ कर दिया।  इसके पूर्व निर्वाचन आयोग की ओर से अधिवक्ता सिद्धार्थ प्रसाद ने कोर्ट को बताया कि इस प्रकार की अर्जी सुनवाई योग्य नहीं है। उन्होंने अर्जी की वैधता पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा के चुनाव पर रोक लगाने के लिए दायर एक मामला सुप्रीम कोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है। इसलिए विधानसभा चुनाव को स्थगित करने या […]

गोपालपुर: सीएम नीतीश कुमार की वर्चुवल रैली से जदयू कार्यकर्त्ताओं हुए रीचार्ज  GS NEWS        

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

गोपालपुर – बिहार विधान सभा चुनाव में पुनः एनडीए की सत्ता में वापसी हेतु सीएम नीतीश कुमार के वर्चुवल रैली को गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में जदयू से जुडे लोगों ने टीवी स्क्रीन पर लाइव देखा व सुना. सीएम नीतीश कुमार के भाषण से जदयू के कार्यकर्त्ता रीचार्ज हुए.बताते चलें कि गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र पर लगातार पिछले तीन चुनावों से जदयू उम्मीदवार के रूप में नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल चुनाव जीतते रहे हैं.पुनः चौथी बार जदयू गोपालपुर विधानसभा सीट को पुनः चौथी बार जदयू के विधायक गोपाल मंडल इस सीट से चुनाव मैदान में हैं. Barun Kumar Babul

रंगरा: तीन टंगा दियारा के सिमरिया में चल रहे अवैध देसी शराब फैक्ट्री चलाए जाने के मामले में 11 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

रंगरा – रंगरा थाना क्षेत्र के तीन टंगा दियारा पंचायत अंतर्गत सिमरिया गांव स्थित मकई के खेत में चलाए जा रहे दर्जनों अवैध शराब फैक्ट्री के मामले में रंगरा पुलिस द्वारा  सिमरिया गांव के ही 11 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. बताते चलें कि  पिछले दिनों रविवार को जिले से आई उत्पाद विभाग की पुलिस टीम एवं स्थानीय रंगरा एवं नवगछिया पुलिस के संयुक्त छापेमारी अभियान के दौरान सिमरीया गांव में अवैध देसी शराब बनाने वाली फैक्ट्री के भंडाफोड़ के बाद पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले शराब माफियाओं के विरुद्ध मुहिम तेज कर दी है. इस बाबत रंगरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार राम ने बताया कि इस कारोबार में संलिप्त नामजद शराब माफियाओं के विरुद्ध तीनटंगा दियारा के अलावे उनके […]

नवगछिया: गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे भ्रमरपुर में करेंगे जनसंवाद GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया – भाजपा नेता गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद निशिकांत दूबे बुधवार 9 सितंबर को बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क करेंगे और भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे. जानकारी देते हुए भाजपा नेता साहब पूर्व विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र ने कहा कि तुलसीपुर में श्री दुबे का स्वागत किया जाएगा. फिर ध्रुवगंज, तेलघी, लत्तीपुर, अमरपुर, बभनगामा, सोनवर्षा, बिहपुर में जगह-जगह व जनसंपर्क कार्यक्रम करते हुए लोगों को सरकार की उपलब्धि से अवगत कराएंगे और अंत में भ्रमरपुर पहुंचकर दुर्गा मंदिर में वे पूजा-अर्चना करेंगे और यहीं पर एक जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा कि 2020 में अपनी सच्ची हितैषी भाजपा को पहचान चुकी है […]

नवगछिया: बैंक मैनेजर हत्याकांड – कातिलों का पता लगाने बेगुसराय पहुंची नवगछिया पुलिस GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

सहकर्मियों से की गयी पूछताछ सिर्फ ऑफिसियल काम करता था अजंत बेगुसराय स्थित मैनेजर के आवास के इर्द गिर्द के जगहों की भी ली टोह नवगछिया – मधेपुरा निवासी बैंक मैनेजर अजंत कुमार चौधरी उर्फ केनेडी हत्याकांड 36 घंटे से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ खास नहीं है. हालांकि कातिलों का पता लगाने के लिए नवगछिया पुलिस की एक टीम सोमवार को बेगूसराय पहुंचकर मामले में पूछताछ और छानबीन की है. इस टीम में झंडापुर के थानाध्यक्ष शिवप्रसाद रामाणी, अवर निरीक्षक महताब खान के साथ अन्य पुलिस बल भी शामिल थे. पुलिस सूत्रों से पता चला है कि पुलिस की टीम सबसे पहले बेगुसराय स्थित एसबीआई के उस प्रांत में पहुंचे जहां अजंत […]

नारायणपुर: वर्चुअल रैली में मुख्यमंत्री से रुबरु हुए जदयू कार्यकर्ता GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के मधुरापुर बाजार के बापु द्वार चौक पर सोमवार को सुबे के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के वर्चुअल रैली में बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता भाग लेकर रूबरू हुए और उनकी बातों को सुना.मौके पर युवा जदयू के प्रदेश महासचिव सोनू कुमार शर्मा जिला उपाध्यक्ष पिंटू यादव जिला सचिव सुमित कुमार शर्मा श्याम सुंदर शर्मा,खगड़ियॉ के गोगरी प्रखंड  प्रखंड महासचिव नितीश राणा प्रमोद मंडल वशिष्ठ कुमार सहित अन्य जदयू  कार्यकर्ता शामिल हुए. Barun Kumar Babul

खरीक एनएच 31 पर रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप ट्रक और बाइक के टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

खरीक थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की सुबह करीब 7:45 बजे ट्रक और मोटरसाइकिल के टक्कर में बाइक सवार खगड़िया परबत्ता थाना क्षेत्र के नयागांव पचखूट्टी निवासी चंद्रशेखर मिश्रा पिता स्व. महेंद्र मिश्रा उम्र 55 वर्ष ट्रक के चक्के के नीचे बाइक दब जाने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना की सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार मौके पर पहुंचकर जख्मी चंद्रशेखर मिश्रा को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया.थानाध्यक्ष ने बताया कि मायागंज में इलाज के दौरान जख्मी मोटरसाइकिल सवार चंद्रशेखर मिश्रा की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक चंद्रशेखर मिश्रा मोटरसाइकिल से  नयागांव पंचखुट्टी से भागलपुर बेटी दामाद से मिलने जा रहे थे.भागलपुर मायागंज अस्पताल में मृतक का दामाद […]

ढोलबज्जा: मुखिया ने उज्जवल बाल विकास परियोजना, मरिया फाउंडेशन के तहत नि:शुल्क शिक्षण केंद्र का किया उद्घाटन GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: खैरपुर कदवा में, सोमवार को उज्जवल बाल विकास परियोजना, मरिया फाउंडेशन के तहत एक नि:शुल्क शिक्षण केंद्र का उद्घाटन पंचायत के मुखिया अजय कुमार ने किया. केंद्र उद्घाटन के बाद मुखिया ने पहली से पांचवी कक्षा तक के करीब 40 नामांकित छात्र-छात्राओं के बीच स्लेट, पेंसिल, कॉपी, किताब व अन्य सामग्रियों का वितरण भी किया. वहीं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया अजय कुमार ने सभी स्कूली बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया है. मौके पर भागलपुर एरिया पदाधिकारी अमित कुमार, ट्रस्टी राधा कुमारी, पंचायत कॉर्डिनेटर उषा देवी, मोनू कुमार, मुकेश कुमार, राहुल कुमार व वार्ड शिक्षिका रश्मि कुमारी के साथ दर्जनों बच्चों के अभिभावक लोग उपस्थित थे. Barun Kumar Babul