September 7, 2020
गोपालपुर: राजद कार्यकर्त्ताओं ने बूथ कमिटि का गठन कर तेजस्वी को सीएम बनाने का लिया संकल्प GS NEWS
गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babulगोपालपुर. राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे के नेतृत्त्व में राजद कार्यकर्त्ताओं ने विभिन्न गाँवों में बूथ स्तर पर कमिटि का गठन कर गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी को जिता कर तेजस्वी यादव को सीएम बनाने का संकल्प लिया.मौके पर राजीव कुमार रंजन, अमर यादव, हृदयनारायण यादव,मो शमशाद आलम,मो आरिफ,प्रदीप यादव,शालीग्राम यादव,सुबोध यादव,मनोज यादव,नरेश यादव,देवनंदन यादव,रविन यादव,मुन्ना टाइगर व कुन्दन रजक आदि की मौजूदगी देखी गई. Barun Kumar Babul