Month: September 2020

अभी भी नाव से नदी पार कर स्‍कूल जाते हैं यहां के छात्र, पुल का निर्माण आखिर क्‍यों नहीं हो रहा GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

सुपौल: पिपरा प्रखंड अंतर्गत रतौली पंचायत के जरौली गांव के बच्चे भुतही नदी पर पुल नहीं होने से शिक्षा ग्रहण करने विद्यालय नहीं जा पाते हैं। गांव से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित रतौली में उच्च विद्यालय है। नदी के कारण यह दूरी काफी बढ़ जाती है। नदी पर पुल नहीं रहने के कारण करीब 25 प्रतिशत बच्चों के अभिभावक नावों से उन्हें स्कूल भेजने से कतराते हैं। इनमें लडकियों की संख्या ज्यादा है। इससे उनकी पढ़ाई बाधित हो जाती है। नावों से प्रतिदिन शिक्षा ग्रहण करने विद्यालय जाने वाले बच्चे भी बारिश के चार महिने नदी में उफान रहने से नावों पर यात्रा जोखिमपूर्ण हो जाता है। इससे इस मौसम में बच्चे विद्यालय नहीं जाते हैं। इस […]

एक बार फिर लोजपा के चिराग के निशाने पर मुख्यमंत्री नीतीश, हत्या के बाद परिवार को नौकरी के बयान पर घेरा GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कहा है कि अगर उनकी घोषणा चुनावी नहीं है तो पिछले 15 साल में जितने भी दलितों की हत्या हुई है। सभी के परिजनों को नौकरी देनी चाहिए। कहा है एससी-एसटी समाज का कहना कि इसके पूर्व तीन डिसमिल ज़मीन देने का वायदा भी सरकार ने पूरा नहीं किया। इससे समाज को निराशा हुई थी।  उन्होंने कहा है कि अनुसूचित जाति-जनजाति ही नहीं बल्कि किसी वर्ग के किसी भी व्यक्ति की हत्या न हो, इस दिशा में भी कठोर कदम उठाने की जरूरत है। मांग किया कि पिछले 15 साल में जितने भी एससी-एसटी की हत्या का मामला न्यायालय में लम्बित है, उन्हें फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट को सौंपा जाय। […]

नवगछिया एवं परबत्ता थाना में गुंडा पैरेड आयोजित, 138 अपराधी हुए उपस्थित GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नवगछिया पुलिस स्तर से अपराधियों पर नकेल कसने की कवायद शुरू कर दी गई है. नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश पर  चुनाव के मद्देनजर पुलिस जिले के विभिन्न थाना में गुंडा पैरेड आयोजित किया गया. इस दौरान विभिन्न थाना के गुंडापंजी जिन अपराधियों के नाम दर्ज है उन अपराधियों को नोटिस देकर पैरेड में बुलाया गया. गुंडा पैरेड में नवगछिया थाना में छह, परबत्ता थाना में 25, खरीक में 33, भवानीपुर ओपी में 20, गोपालपुर में 17, ढोलबज्जा में चार, कदवा ओपी में दस, नदी थाना में तीन, रंगरा ओपी में 20 अपराधी उपस्थित हुए. नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने बताया कि थाना क्षेत्र में गुंडा पंजी में दर्ज अभी लोग […]

नारायणपुर में 24 घंटे बिजली गुल, चिलचिलाती धुप व उम्मस भरी गर्मी से उपभोक्ता परेशान GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर -बिजली सबग्रीड नारायणपुर के विभिन्न फीडरों में शनिवार की संध्या से रविवार को  दिनभर बिजली नहीं रही.चिलचिलाती धूप व उम्मस भरी गर्मी से उपभोक्ता परेशान दिखे.बिजली की बेबसी कहे या लाचारी.नारायणपुर के लिए नई नहीं है.नारायणपुर में कभी आंधी आने पर तो कभी वर्षा होने पर या तकनीकी खराबी के कारण बराबर विद्युत आपूर्ति बाधित किया जाता रहा है. रविवार को बिहपुर महंथ चौक एनएच 31 के पास भूमिगत बिजली के केवल में खराबी आने के कारण नारायणपुर प्रखंड में दिनभर विद्युत आपूर्ति बाधित रहा.बिजली नहीं आने से दिन भर लोग पदाधिकारी व बिजली मिस्त्री को फोन लगाकर लोगों का पसीना छूटते रहा लेकिन रिसीव करने वाला कोई नहीं बताया. संध्या करीब सात बजे नारायणपुर के लोगों को बिजली […]

नारायणपुर: नागर उच्च विद्यालय पहाड़पुर को सरकारी करण की मांग GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

  नारायणपुर – युवा जदयू के प्रदेश महासचिव सोनू कुमार शर्मा ने सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ. कृष्ण नंदन वर्मा से पत्र प्रेषित कर नागर उच्च विद्यालय पहाड़पुर को सरकारी करण की मॉग करते हुए भागलपुर एवं खगड़ियॉ जिले के सीमांत क्षेत्र में अवस्थित सुदूर क्षेत्र का एक मात्र विधालय बताया है.  विद्यालय सरकारी करण नहीं होने के कारण शिक्षक समेत छात्र छात्राओं को मुलभुत समस्या के साथ साथ समुचित सरकारी लाभ भी नहीं मिल पाता है.इस विद्यालय में दलित महादलित एवं अति पिछड़ा छात्र छात्राएं की संख्या वृहद पैमाने पर है इसलिए इस विधालय को सरकारी करण की आवश्यकता को अधिक बताया है. Barun Kumar Babul

नारायणपुर:  शोक सभा GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर -व्यपार मंडल परिसर नारायणपुर में रविवार को नगड़पारा उत्तर पैक्स अध्यक्ष मनीष कुमार यादव 42 के निधन पर शोक सभा का आयोजन व्यपार मंडल अध्यक्ष प्रसुन्न कुमार उर्फ गंगा सिंह की अध्यक्षता में पैक्स अध्यक्ष मनीष यादव की आत्मा की शांति के लिए दो मीनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईशवर से प्रार्थना की व उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दिया.मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव,पैक्स अध्यक्ष सुभाष यादव, निलाब चौधरी,शालीग्राम शर्मा, राजीव रंजन,सुनीता राज,रुद्रप्रताप सिंह, राजकुमार राज,अशोक सिंह,हिमांशु मोहन मिश्र,पप्पु यादव, सोनु सहित अन्य मौजूद थे.दुसरी और पुर्व सांसद डा.आर के राणा अपने भतीजे पैक्स अध्यक्ष के निधन पर दाह संस्कार में शामिल हुए.इधर पुर्व विधायक ई.कुमार शैलेंद्र सहित अन्य गणमान्य लोगों […]