September 7, 2020
नवगछिया एवं परबत्ता थाना में गुंडा पैरेड आयोजित, 138 अपराधी हुए उपस्थित GS NEWS
गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babulनवगछिया : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नवगछिया पुलिस स्तर से अपराधियों पर नकेल कसने की कवायद शुरू कर दी गई है. नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश पर चुनाव के मद्देनजर पुलिस जिले के विभिन्न थाना में गुंडा पैरेड आयोजित किया गया. इस दौरान विभिन्न थाना के गुंडापंजी जिन अपराधियों के नाम दर्ज है उन अपराधियों को नोटिस देकर पैरेड में बुलाया गया. गुंडा पैरेड में नवगछिया थाना में छह, परबत्ता थाना में 25, खरीक में 33, भवानीपुर ओपी में 20, गोपालपुर में 17, ढोलबज्जा में चार, कदवा ओपी में दस, नदी थाना में तीन, रंगरा ओपी में 20 अपराधी उपस्थित हुए. नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने बताया कि थाना क्षेत्र में गुंडा पंजी में दर्ज अभी लोग […]