Month: September 2020

नारायणपुर: बलाहा में शहादत दिवस पर श्रद्धाजंलि सभा GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर -प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के पंचायत भवन बलाहा में बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन एवं सामाजिक न्याय आंदोलन के बैनर तले शनिवार को जगदेव प्रसाद को शहादत दिवस पर याद किया गया.वर्तमान परिदृश्य मेंं जगदेव प्रसाद के विचार व संघर्ष की विरासत को आगे बढ़ाने की जरूरत पर विस्तृत चर्चा की.मौके पर सामाजिक न्याय आंदोलन के गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि जगदेव प्रसाद ने 90 प्रतिशत शोषित बहुजन समाज के सम्मान,हक-अधिकार के लिए लड़ते हुए 5 सितंबर 1974 को शहादत दी.उन्होंने सौ में नब्बे शोषित बहुजनों पर दस के शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ी.वे कहते थे-सौ में नब्बे शोषित है,नब्बे भाग हमारा है.धन-धरती-राजपाट में बहुजनों के नब्बे भाग हमारा है. बहुजन के लिए उन्होंने लोगों में हौसला बुलंद […]

नवगछिया: अनुमंडल अस्पताल में प्रसव के लिए आने वाले मरीजों से होती है अवैध वसूली GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में प्रसव के लिए आने वाले मरीजों से प्रसव के नाम पर एएनएम के द्वारा धरल्ले से अवैध वसूली की जा रही है. मरीजों से अवैध वसूली की जाने की शिकायत मिलने पर शनिवार को नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने अस्पताल के एएनएम को अपने कार्यालय में बुलाकर तत्काल चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि आप लोगों की यह पहली शिकायत मिली है. इस लिए आप लोगों को एक मौका दिया जा रहा है. आगे शिकायत मिली तो आप लोगों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. बताया जाता है कि इन दिनों में अस्पताल में प्रसव के लिए आने वाले मरीजो से आर्थिक रूप से दोहन किया जाता है. एक हजार से 15 सौ […]

कदवा व ढोलबज्जा में, छात्रों ने मनाया शिक्षक दिवस GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: कदवा व ढोलबज्जा के निजी स्कूलों में छात्रों ने हर्षोल्लास से मनाया शिक्षक दिवस. इस अवसर पर गुरुकुल ट्यूशन सेंटर ढोलबज्जा में छात्रों ने अपने शिक्षक मतीष सर, कुमार रामानंद सागर, शंभू कुमार सुमन व अमित आनंद के सम्मान में केक काट सभी शिक्षकों का मुंह मीठा किया.  वहीं संत पीटर इंग्लिश स्कूल के छात्रों ने भी शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कर शिक्षक ब्रजेश कुमार के साथ अन्य को सम्मानित किया. उधर मान्या पब्लिक स्कूल प्रतापनगर कदवा में भी स्कूली बच्चों ने अपने निदेशक मुकेश कुमार व काजल सिंह कुशवाहा को सम्मानित किया. Barun Kumar Babul

गोपालपुर: रंगरा प्रखंड के झल्लू दास टोला में कई जगहों पर धसाव व कटाव GS NEWS

गंगागोपालपुरनवगछियाबाढ़बिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

  गोपालपुर – गंगा नदी में रंगरा प्रखंड के तिनटंगा दियारा के झल्लू दास टोला में धसान के साथ कटाव होने के कारण कई लूप बन गये हैं. जिस कारण दियारावासियों की धडकनें तेज हो गई हैं. बताते चलें कि इस वर्ष बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग द्वारा झल्लू दास टोला में कटाव निरोधी कार्य के तहत करोडों रुपये की लागत से कटाव निरोधी कार्य संवेदक जयप्रकाश साह से 1547 मीटर में बल्ला गाडकर जिओ बैग पीचिंग कार्य करवाया गया था ताकि दियारावासियों को कटाव का दंश नहीं झेलना पडे. परन्तु गंगा नदी के जलस्तर में मामूली वृद्धि होने पर करवाये गये कटाव निरोधी कार्य में पिछले कई दिनों से लगातार धसान के साथ कटाव हो रहा है.हालाँकि बाढ […]

नारायणपुर: पैक्स अध्यक्ष का निधन,शोक GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर -प्रखंड के नारायणपुर निवासी नगड़पारा उत्तर पैक्स अध्यक्ष मनीष कुमार यादव 42 का निधन लंबी बीमारी के कारण शनिवार की सुबह इलाज के दौरान सिल्लीगुड़ी में निधन हो गया.उनके निधन जानकारी मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी.मनीष मधुरापुर बाजार में किराना व्यवसायी व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे. उनके निधन पर शिक्षक राजैश यादव,एसएसवी जवान मन्नू कुमार, कुमार गौरव,पैक्स अध्यक्ष नीलाब चौधरी, सरपंच संजय सहनी,सुमन भगत,उपमुखिया पंकज पोद्दार, राजीव गुप्ता, रेलकर्मी संजीव कुमार, अतुल कुमार,प्रशांत सिंह, बैंक कर्मी शंभू पोद्दार, लोकगायक चेतन परदेशी, इनकमटैक्स ऑफिसर रवि भारती, वैज्ञानिक संजय भारती, रमेश कुमार, पीएचसी कर्मी ब्रजेश कुमार झा,राजैश शर्मा, पिंटु यादव,पमपम यादव, ई.राकेश रौशन,कुंन्दन यादव, नवीन यादव,राजा आशुतोष झा,शिक्षक रमेश कुमार सहित अन्य ने शोक व्यक्त की. […]

नारायणपुर: घर घर जाकर मुख्यमंत्री की कार्य को बताने का संकल्प GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के शाहपुर गॉव में सुबे के पुर्व मंत्री ब्रहमदेव मंडल के आवास पर शनिवार को जदयू किसान प्रकोष्ठ का बैठक हुआ.बैठक की अध्यक्षता किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पारसनाथ साहू ने किया.बैठक में विशेष रुप से जदयू जिला सचिव अग्नि देव गोस्वामी,जिला सचिव रंजीत मंडल, प्रखंड अध्यक्ष अनिल पटेल जदयू किसान प्रकोष्ठ  प्रखंड अध्यक्ष  रूपेश कुमार आजाद ,अशोक ऋषि देव, वासुदेव मंडल,सतीश मंडल,शंकर कुमार, मो.राजा, मो.साकिब ,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार आजाद ,की उपस्थिति सराहनीय रही. बैठक में निर्णय लिया गया कि  मुख्यमंत्री के 7 सितंबर को होने वाले वर्चुअल रैली को सफल बनाना है.एवं विभिन्न पंचायत के प्रत्येक गॉव में घर घर जाकर मुख्यमंत्री के द्वारा बिहार में किए गए सात निश्चय योजना सहित अन्य कार्य […]

नारायणपुर: मजदुरी करने पति गया दिल्ली पत्नी ने देवर से रचा ली शादी GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के शाहपुर चौहद्दी गॉव में शनिवार की सुबह मजदुरी करने दिल्ली गए पति की गैरमौजूदगी में पत्नी ने देवर से शादी रचा ली.जिसका सोशल मीडिया के कई व्हाट्सएप ग्रुप पर वीडियो वायरल हुआ है.ग्रामीणों ने बताया कि आठ माह पुर्व चौहद्दी निवासी दिनेश साह के पुत्र रंजीत साह ने फरवरी माह में गोगरी जमालपुर में ब्यटी कुमारी से शादी की थी.शादी के बाद पति मार्च माह में मजदूरी करने दिल्ली चला गया इधर पत्नी ब्यूटी को देवर हजारी साह के बीच प्रेम बढ गया. उधर पति लॉकडाउन के कारण छ:माह से दिल्ली में फसे हैं घर में दो माह से लगातार अन्य परिजन आपत्ति जनक स्थिति में देवर भाभी को रंगेहाथ कई […]

नारायणपुर: बीरबन्ना से लापता बालक दयालपुर से बरामद  GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

प्रतिनिधि नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना निवासी सोनेलाल चौधरी के तेरह बर्षीय पुत्र 21अगस्त को टोटो ठेलते हुए हरियो बिहपुर जाने के बाद से लापता होने का मामला प्रकाश में आया था.काफी खोजबीन के बाद लापता बालक के पिता ने भवानीपुर ओपी में आवेदन दिया था.आवेदन देने के ग्यारह दिन बाद भवानीपुर पुलिस ने बिहपुर के दयालपुर गॉव से बालक को बरामद किया. आशय की जानकारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि कांड के अनुसंधान कर्त्ता सअनि अनिल  रविदास ने बताया कि बालक भटक कर चला गया था. बालक को परिजन को शनिवार को सौंपा गया. Barun Kumar Babul