Month: September 2020

नवगछिया: रोजगार की मांग को लेकर किया प्रदर्शन GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया – भारतीय रेल, एलआईसी, एचपीसीएल, कोल इंडिया, एयर इंडिया, एयरपोर्ट आदि को बेचे जाने पर तुरंत रोक लगाओ, खत्म किए गए पदों पर बिना देरी किए भर्ती करने आदि प्रमुख नारों के साथ इंकलाबी नौजवान सभा के देशव्यापी कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को नवगछिया अनुमंडल के सकुचा, पकड़ा और गंगानगर आदि गांवों में युवाओं ने प्रदर्शन कर केंद्र की मोदी सरकार और बिहार के मुखिया नीतीश कुमार से रोजगार देने की मांग की. इस मौके पर मौजूद संगठन के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चाहे केंद्र की मोदी सरकार हो या बिहार के मुखिया नीतीश कुमार दोनों ने देश के युवाओं को धोखा दिया है. 2014 के चुनाव में देश के […]

नारायणपुर में मास्क नहीं पहनने वालों से वसूला जुर्माना GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर चौक पर शुक्रवार को बीडीओ हरिमोहन कुमार, सीओ अजय सरकार के साथ भवानीपुर थाना के सअनि सुभाष यादव के साथ पुलिस बल की मदद से मास्क नहीं पहनने वाल लोगों से जुर्माना वसूला गया. अभियान के तहत एन एच 31 नारायणपुर चौक पर बिना मास्क पहने दुकान चला रहे युवक से भी जुर्माना वसूला गया साथ ही निर्देश दिया गया कि मॉस्क पहनकर दुकान चलाना है एवं ग्राहक को भी मास्क पहनने की सलाह देना है.बिना मास्क पहने बाईक सवार से भी जुर्माना वसूला जा रहा था . Barun Kumar Babul

आधार केंद्र नारायणपुर में सोशल डिस्टेंसिंग का उड़ी धज्जियॉ GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय परिसर के आधार केंद्र में इन दिनों नया आधार कार्ड बनवाने और आधार कार्ड में सुधार करवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है.जहॉ खुलेआम सोशल डिस्टैंस का धज्जियॉ उड़ाया जा रहा है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के द्वारा निर्देश दिया गया है कि शारीरिक दूरी को बनाए रखें लेकिन आधार केंद्र के बाहर ऐसा नहीं हो रहा है.चिलचिलाती धूप में भी एक दूसरे से चिपक कर लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर के आधार केंद्र के सामने लोग अपना काम करवा रहे हैं. Barun Kumar Babul

नारायणपुर: कार चालक पर मुकदमा,जेल GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

प्रतिनिधि नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के राजमार्ग 31 पर सड़क दुर्घटना में जख्मी हुए खगडिया जिला के गोगरी थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर निवासी मो.इबरार अशरफ ने महेशखूंट थाना क्षेत्र के झिटकिया निवासी कार चालक मोनू कुमार पर भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराया है. दिए गए प्राथमिकी में इबरार अशरफ ने कहा है कि कार चालक मोनू कुमार तेज रफ्तार से लापरवाही से अनियंत्रित कार चला रहा था. इसी क्रम में नारायणपुर से अपने घर मुश्कीपुर बाईक से जाने के दौरान  भगवान पेट्रोल पंप के सामने सामने धक्का मार दिया.जिससे मैं गंभीर रूप सेजख्मी हो गया.त्वरित कार्रवाई करते हुए भवानीपुर पुलिस ने कार सहित कार  को बरामद किया था.मामले में प्राथमिकी दर्ज होने पर गिरफ्तार चालक मोनू कुमार को […]

नारायणपुर पीएचसी में गॉधी विचार विभागाध्यक्ष द्वारा कोरोना से बचाव को चिकित्सकों के बीच बांटे किट GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – पीएचसी नारायणपुर में शुक्रवार को गॉधी  विचार विभागाध्यक्ष तिलकामॉझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के गांधी विचार विभाग विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) विजय कुमार ने गांधी स्मृति दर्शन दिल्ली और लूपिन फाउंडेशन राजस्थान के सौजन्य से कोरोना काल में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए  चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के बीच पीपी किट,पल्स ऑक्सीमीटर,फेस मॉस्क, गुगल्श फेस शिल्ड,एन 95 मॉस्क और सामान्य सूती कपड़ों के द्वारा बने मॉस्क का वितरण किया गया.मौके पर आयोजित वितरण समारोह को संबोधित करते हुए तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के गांधी विचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को बचाने की दिशा में  गांधी विचार विभाग का यह एक शुरुआती पहल है. नवगछिया अनुमंडल के सभी प्राथमिक […]

कुंदन के पहल पर नारायणपुर में भी रुकी परीक्षा स्पेशल ट्रेन GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर: गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक पूर्व मध्य रेल सोनपुर अनिल कुमार गुप्ता को रेलवे परामर्श दात्री सदस्य सत्यम प्रियदर्शी उर्फ कुंदन यादव ने पत्र द्वारा परीक्षा स्पेशल इंटरसिटी एक्सप्रेस 05713/ 14 का नारायणपुर स्टेशन पर ठहराव का मांग किया था.आवेदन की प्रतिलिपि सीनियर वाणिज्यिक मंडल प्रबंधक और मंडल परिचालन प्रबंधक को भी दिया गया था.मोबाइल पर मंडल परिचालन प्रबंधक से भी बातचीत हुआ जिस पर  कुंदन यादव को प्रबंधक ने मोबाइल पर कहा था कि नारायणपुर स्टेशन पर भी परीक्षा स्पेशल ट्रेन रुकेगी.कुंदन यादव के पहल पर शुक्रवार को नारायणपुर स्टेशन पर परीक्षा स्पेशल इंटरसिटी ट्रेन रुकी जिससे छात्रों के बीच उत्साह दिखा. Barun Kumar Babul

नवगछिया: अपराध की घटना को करें नियंत्रित, फरार अपराधियों को करे गिरफ्तार : एसडीपीओ GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया एसडीपीओ कार्यालय में शुक्रवार को एसडीपीओ दिलीप कुमार की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस जिले के सभी थाना अध्यक्ष एवं सर्किल के इंस्पेक्टर शामिल हुए. बैठक में एसडीपीओ ने थानावार कांडों की समीक्षा की एवं लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिए. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि बैठक में विशेष रूप से आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. आगामी चुनाव को लेकर सभी  थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में गतिविधि तेज करने एवं गांव घरों में चुनाव को लेकर चल रही गतिविधियों पर निगरानी करने का निर्देश दिया गया है. थानाध्यक्ष को थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में फरार चल […]