September 5, 2020
नवगछिया: ऑनलाइन ताइक्वांडो पुमशे एवं डेमो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन GS NEWS
गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babulनवगछिया : विश्व ताइक्वांडो दिवस के अवसर पर भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को ऑनलाइन ताइक्वांडो पुमशे एवं डेमो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के मूख्य निणार्यक की भूमिका में राष्ट्रीय रेफरी सह जिला महासचिव घनश्याम प्रसाद थे. प्रतियोगिता मे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर,सोनाक्षी, तन्मय, शिवम, दिव्य सुमन, अन्नया, अदिति, हर्ष, हरिओम, प्रिया, मीनाक्षी, प्रियान्शु, अभिनन्दन, अवंतिका, अमृत, रितु, जयंत आदि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. जिला महासचिव घनश्याम प्रसाद ने कहा कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा. Barun Kumar Babul