Month: September 2020

खरीक में प्रसूता ने रास्ते में बच्ची को दिया जन्म GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

खरीक प्रखंड के सिहकुंड आजाद नगर में प्रसव कराने जा रही एक प्रसूता महिला ने आखिरकार रास्ते में  एक बच्ची को जन्म दिया. मौजूद महिलाओं ने मिलकर रास्ते पर महिला का प्रसव कराया.प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा को बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों ने नाव पर लादकर कोसी पार कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरीक पहुंचाया.महिला का पति विकास मेहरा की पत्नी अनू कुमारी को अचानक पेन शुरू हो गया दर्द अत्यधिक होने पर से सिहकुंड में इलाज की कोई व्यवस्था नहीं होने की स्थिति में महिला को चार लोगों ने खाट पर लादकर तकरीबन 2 किलोमीटर पैदल चलकर कोसी घाट तक पहुंचाने का कोशिश ही कर रहे थे कि रास्ते में महिला दर्द से तड़पने लगी. लोगों ने खाट को […]

Noimg

खरीक: तेलघी में बिजली का खंभा गाड़ने को लेकर जमकर हुई मारपीट GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

खरीक: तेलघी में गुरुवार को बिजली का खंभा गाड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें मुरारी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया.सर पर गंभीर प्रहार से वह लहूलुहान हो गया.प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरीक में उपचार के बाद पीड़ित पक्ष की ओर से मुरारी सिंह ने खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें निरंजन सिंह,चितरंजन सिंह, विपुल कुमार,दीपक कुमार, सरोज कुमार समेत आठ लोगों को मारपीट मामले में नामजद किया है. दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने बताया है कि उसके निजी जमीन पर आरोपित पक्षों ने जबरिया हड़पने की नीयत से बिजली का खंभा गाड़ने लगा. पीड़ित पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया और थाना में सूचना दिया तो आक्रोशित आरोपित पक्ष के लोगों […]

नवगछिया: इकरारनामा तोड़ने व अभद्र व्यवहार, धक्का मुक्की करने का आरोप GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया – रंगरा थाना अंतर्गत भवानीपुर निवासी टुनटुन पोद्दार ने गांव के ही शंभु पोद्दार के विरूद्ध इकरनाम तोड़ने, विरोध करने पर जान मारने की धमकी देने और धक्का मुक्की करने का आरोप लगाते हुए नवगछिया थाने में प्राथमिकी के लिये आवेदन दिया है. टुनटुन पोद्दार का आरोप है कि नवगछिया के हरियापट्टी स्थित दुकान एग्रीमेंट पर 10 साल के लिए दिया था. लेकिन तय सीमा समाप्त होने के बाद भी आरोपी दुकान खाली करने को राजी नहीं है. जब वे लोग दुकान खाली करने कहते हैं उनके साथ अभद्र व्यवहार, गाली गलौज, और धक्का मुक्की करके भाग दिया जाता है. टुनटुन का कहना है कि विपत्ति की स्थिति में दुकान भाड़े पर दिया था. वर्तमान में वे टुनटुन दिल्ली […]

नवगछिया: इंसाफ नहीं मिला तो करूंगा आत्महत्या GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया – रंगरा थाना अंतर्गत भवानीपुर निवासी टुनटुन पोद्दार  ने गांव के ही शंभु पोद्दार के विरूद्ध इकरनाम तोड़ने, विरोध करने पर जान मारने की धमकी देने और धक्का मुक्की करने का आरोप लगाते हुए नवगछिया थाने में प्राथमिकी के लिये आवेदन दिया है. टुनटुन पोद्दार का आरोप है कि नवगछिया के हरियापट्टी स्थित दुकान एग्रीमेंट पर 10 साल के लिए दिया था. लेकिन तय सीमा समाप्त होने के बाद भी आरोपी दुकान खाली करने को राजी नहीं है. जब वे लोग दुकान खाली करने कहते हैं उनके साथ अभद्र व्यवहार, गाली गलौज, और धक्का मुक्की करके भाग दिया जाता है. टुनटुन का कहना है कि विपत्ति की स्थिति में दुकान भाड़े पर दिया था. वर्तमान में वे टुनटुन दिल्ली […]

गोपालपुर: अभिया गाँव का शिल्पी-राहुल मर्डर ,हत्या के बाद आत्महत्या ग्रामीणों को नहीं पच रही है कहानी GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गाँव में प्रेम प्रसंग में हत्या के बाद आत्महत्या की बात ग्रामीणों को नहीं पच रही है.बताते चलें कि तीन -चार दिन पूर्व अभिया गाँव में बीएसफी जवान की पत्नी शिल्पी व उसके पडोसी बिहार पुलिस के सिपाही प्रमोद मंडल के पुत्र राहुल का शव शिल्पी के शौचालय में बंद पाया गया था.इस मामले की गंभीरता को देखते हुए नवगछिया एसपी स्वपना जी मेश्राम स्वयं घटना स्थल पर पहुँची और मामले की जाँच की तथा घटना की वैज्ञानिक जाँच हेतु भागलपुर से एसएफएल की टीम को जाँच करने का निर्देश दिया तथा दोनों के शवों का पोस्टमार्टम अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया की बजाय जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में करवाया.हालाँकि अभी तक दोनों शवों का पोस्टमार्टम […]

खरीक: गांधी विचार विभागाध्यक्ष ने चिकित्सकों के बीच पीपी कीट और पल्स ऑक्सीमीटर का किया वितरण GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

खरीक : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के गांधी विचार विभाग विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार ने गुरुवार को गांधी स्मृति दर्शन दिल्ली और लूपिन फाउंडेशन राजस्थान के सौजन्य से कोरोना काल में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरीक के चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच पीपी किट,पल्स ऑक्सीमीटर,फेस मास्क,गूगल फेस शिल्ड,एन 95 मास्क और सामान्य सूती कपड़ों के बने मास्क का वितरण किया गया. इस अवसर पर आयोजित वितरण समारोह को संबोधित करते हुए तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर की गांधी विचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर डॉक्टर विजय कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण से चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को बचाने की दिशा में वितरण गांधी विचार विभाग का यह एक शुरुआती कदम है. नवगछिया अनुमंडल के सभी […]

नवगछिया: जगतपुर के सांसद आदर्श ग्राम में चयन पर लोगो में खुशी, बांटी मिठाई GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया : सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत जगतपुर पंचायत के चयन होने पर ग्रमीणों ने खुशी व्यक्त किया. इस दौरान पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि समाजसेवी प्रदीप यादव ने लोंगो के बीच मिठाई का वितरण किया. ग्रमीणों ने कहा वर्षों से हमलोगों का पंचायत विकास की मुख्यधारा से उपेक्षित रहा है. सांसद आदर्श ग्राम के तहत पंचायत के चयन होने से गांव के चहुमुखी विकास होने की उम्मीद जगी है. मौके पर ओम प्रकाश, सुरेश यादव, मुनेश्वर भगत, सीताराम यादव, विजय यादव, रितेश कुमार, प्रमोद यादव,ब्रजबिहारी यादव, संजय यादव, गौतम यादव, प्रकाश यादव, मुरारी राय, अवधेश यादव, बौकू यादव, कैलाश मंडल, शंकर यादव, सहित पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, पंच सहित पंचायत के सभी युवक मौजूद थे. Barun Kumar Babul

नारायणपुर: वर्चुअल रैली मैं लोगों से जुड़ने की अपील GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर -जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के मुख्यमंत्री 7 सितंबर को वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे सोमवार को दिन के 11:30 पर jdulive.com के साथ-साथ मुख्यमंत्री की यह वर्चुअल रैली पार्टी और उनके फेसबुक एवं ट्विटर अकाउंट पर प्रसारित होगी मुख्यमंत्री लोगों के साथ निश्चय संवाद कार्यक्रम करेंगे रैली को सफल बनाने के लिए युवा जदयू के प्रदेश महासचिव सोनू कुमार शर्मा ने बुधवार को जनसंपर्क अभियान के तहत आशा टोल पहाड़पुर रायपुर कुशहा पैकात बिरबास कई पंचायत एवं गांव के लोगों के साथ बैठक की तथा वर्चुअल रैली में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. Barun Kumar Babul