September 4, 2020
नारायणपुर: बाईक व कार की टक्कर में बाईक सवार गंभीर, रेफर GS NEWS
गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babulनारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एन एच 31भगवान पेट्रोल पंप के पास कार और बाईक के आमने सामने टक्कर में खगड़ियॉ जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर निवासी बाईक चालक मो. इबरार असरफ गंभीर रूप से जख्मी हो गया जबकि बाईक क्षतिग्रस्त हो गया.प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव की सुचना पर भवानीपुर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए टक्कर मारनेवाला कार संख्या बीआर 1एस 8416 के कार चालक कार लेकर भाग रहा था जिसे नारायणपुर चौक पर पकड़ा गया कार में सवार एक व्यक्ति के साथ कार को थाना परिसर लाया.प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव ने जख्मी इबरार को आनन फानन में प्राथमिक उपचार के लिए मधुरापुर बाजार के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया. चिकित्सक ने गंभीर स्थिति […]