September 3, 2020
नारायणपुर: डीलर का मनमानी, प्रति यूनिट बीस रुपये ज्यादा लेता है GS NEWS
गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babulनारायणपुर – आए दिन नारायणपुर प्रखंड में डीलरों की मनमानी चरम पर है.इसी मनमानी का एक मामला नगरपारा दक्षिण से प्रकाश में आया है.प्रखंड के नगरपारा दक्षिण का पीडीएस बिक्रेता डीलर शिवनंदन सिंह, नंदन सिंह, पैक्स अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह के विरुद्ध बुधवार को नारायणपुर बीडीओ को आवेदन दिया है.जिसमें आरोप है कि दलित और महादलित उपभोक्ताओं से प्रति यूनिट बीस रुपये ज्यादा राशि ले रहा है साथ ही प्रति यूनिट में एककिलो वजन कम देता है.इस बारे में उपभोक्ताओं ने सामुहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंपा है. जिसमें संजू देवी, विमला देवी, मंगली देवी, कुसुम पासवान, नीलू देवी, सुमित कुमार, राजकुमार पासवान, रमण पासवान, शंकर पासवान, नगीना पासवान, कैलाश पासवान, अरुण पासवान, जवाहर पासवान, बबलू पासवान, अशोक पासवान, शंकर पासवान, […]