Month: September 2020

नारायणपुर: नगरपारा में आवारा कुत्ते ने बीस बकरियों को मार डाला GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा दक्षिण पंचायत के कर्पूरी तटबंध पर आवारा कुत्तों के झुंड ने  नगरपारा के बकरी पालकों के बीस बकरियों को घेर कर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है.बकरी पालक बुधो पासवान, अरुण पासवान, बाबूलाल पासवान, महेंसर पासवान, चौकीदार जर्मनी  ने बताया कि अचानक 10 से 15 की संख्या में कुत्तों का झुंड बकरियों के बीच आ पहुंचा और कुत्तों ने घेरकर 20 बकरियों को मार डाला.जब तक में लोग वहां पहुंचते बकरियां तड़प कर मर चुकी थी  ग्रामीणों ने घेरकर एक कुत्ते को मार डाला जबकि सभी कुत्ता वहां से भागने में सफल रहा.बकरी पालकों ने बताया कि अचानक कुत्तों के हमले से बकरियां मरने से करीब पचास हजार  की आर्थिक क्षति हुई है. […]

नारायणपुर:  डीलर का मनमानी, प्रति यूनिट बीस रुपये ज्यादा लेता है GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – आए दिन नारायणपुर प्रखंड में डीलरों की मनमानी चरम पर है.इसी मनमानी का एक मामला नगरपारा दक्षिण से प्रकाश में आया है.प्रखंड के नगरपारा दक्षिण का पीडीएस बिक्रेता डीलर शिवनंदन सिंह, नंदन सिंह, पैक्स अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह के विरुद्ध बुधवार को नारायणपुर बीडीओ को आवेदन दिया है.जिसमें आरोप है कि दलित और महादलित उपभोक्ताओं से प्रति यूनिट बीस रुपये ज्यादा राशि ले रहा है साथ ही प्रति यूनिट में एककिलो वजन कम देता है.इस बारे में उपभोक्ताओं ने सामुहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंपा है. जिसमें संजू देवी, विमला देवी, मंगली देवी, कुसुम पासवान, नीलू देवी, सुमित कुमार, राजकुमार पासवान, रमण पासवान, शंकर पासवान, नगीना पासवान, कैलाश पासवान, अरुण पासवान, जवाहर पासवान, बबलू पासवान, अशोक पासवान, शंकर पासवान, […]

नारायणपुर: नवोदय विद्यालय में हिंदी पखवाड़ा  प्रतियोगिता का आरंभ GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगड़पारा में  बुधवार को देवेंद्र सिंह के निर्देशन में ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसमें जूनियर स्तर पर 160 बच्चों ने तथा सीनियर स्तर पर 170 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रतियोगिता का मूल्यांकन जूनियर स्तर पर संजीव कुमार झा एवं सीनियर स्तर पर  देवेंद्र सिंह करेंगे आज की प्रतियोगिता की तरह ही प्रत्येक दिन विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और इन सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम की घोषणा 14 सितंबर को हिंदी दिवस के दिन किया जाएगा. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मीयों का सहयोग रहा. Barun Kumar Babul

नवगछिया: भवनपुरा में कोसी कटाव जारी, पुल पहुच पथ कटाव का खतरा GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

– जिप सदस्य सह भाजपा नेत्री ने कटाव का किया निरीक्षण नवगछिया : खरीक प्रखंड के कोसी नदी के उस पार भवनपुरा के पास कोसी नदी का भीषण कटाव जारी है. नदी के कटाव से होने से कोसी नदी पर बने पुल के पहुच पथ पर कटाव का खतरा मंडराने लगा है. कटाव की सूचना मिलने पर खरीक दक्षिणी के जिलापरिषद सदस्य सह भाजाप महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुमकुम देवी ने कटाव स्थल पर जाकर कोसी नदी के हो रहे कटाव का निरीक्षण किया. कटाव का निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि नदी कटाव कर धीरे धीरे गांव की ओर बढ़ रही है. भवनपुरा गांव को जोड़ने वाली करोड़ो की लागत से बने पुल के पहुच पाथ पर कटाव का संकट […]

ढोलबज्जा: दस लीटर देसी शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बगड़ी टोला कदवा में, बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे एक बिना नंबर प्लेट की टीभीएस विक्टर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को कदवा पुलिस ने दस लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि- दोनों युवक मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौआलगान मुसहरी गांव निवासी खंतर ऋषिदेव के पुत्र फलो ऋषिदेव व रामदेव ऋषिदेव के पुत्र विदेशी ऋषिदेव हैं. दोनों गिरफ्तार युवक को गुरुवार के दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा. Barun Kumar Babul

सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित हुआ नवगछिया का जगतपुर पंचायत GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

ऋषव मिश्रा “कृष्णा”, नवगछिया – सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत नवगछिया प्रखंड के जगतपुर गांव का चयन वित्तीय वर्ष 2021 – 22 के लिए किया गया है. आदर्श ग्राम पंचायत जगतपुर के लिए चार्ज पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी के रूप में वरीय समाहर्ता मृत्युंजय कुमार को प्रभार दिया गया है. साथ ही इसके लिए नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार को भी विशेष दायित्व दिया गया. जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने एक आदेश जारी करते हुए उपरोक्त दोनों पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के मार्गदर्शिका के अनुरूप पंचायत के सभी प्रकार के कार्य के निपटान करना सुनिश्चित करेंगे. पंचायती राज पदाधिकारी ने इस आदेश को नवगछिया और भागलपुर जिला सहित वरीय पदाधिकारियों को […]

Noimg

नवगछिया: कहानी सरफिरे आशिक की – पति से बात करने पर राहुल ने कर दी शिल्पी की हत्या GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया – गोपालपुर के अभिया गांव में बीएमपी जवान की पत्नी शिल्पी कुमारी की हत्या और सरफिरे आशिक राहुल की आत्महत्या मामले में पूरी कहानी साफ हो जाने के बाद राहुल का सुसाइड नोट की हू ब हू कापी सामने आयी है. सुसाइड नोट को पढ़ने पर पता चलता है कि शिल्पी कुमारी के प्रेम में राहुल पागलपन ही हद तक पहुंच गया था. उसने आत्महत्या के कारणों का जिक्र करते हुए कहा है कि वह भाभी से बहुत प्यार करता था और वह भी उससे प्यार करती थी. भाभी किसी से बात भी कर ले तो उसे गुस्सा आ जाता था. पिछले दिनों वह भैया से बात करती थी और उसका फोन नहीं उठती थी. इसी कारण से उसने […]

गोपालपुर: रंगरा ब्लॉक के मनरेगा कर्मी की मौत के मामले में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गोढियारी निवासी रंगरा ब्लॉक के मनरेगा कर्मी ज्योति कुमार की मौत के मामले में उसके छोटे भाई विशु कुमार के आवेदन पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को मनरेगा कार्यालय में कार्य की व्यस्तता के कारण लेट तक काम करने के कारण रंगरा ब्लॉक के नवनिर्मित भवन में स्थित पीआरएस के आवास पर भोजन की व्यवस्था की गई थी. भोजन के बाद सभी कर्मी अपने -अपने घर चले गये. रंगरा मनरेगा कार्यालय नें मात्र एक कर्मी मौजूद थे. जिसने बताया कि हमलोग भोजन के बाद अपने -अपने घर चले गये. गोपालपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर […]