Month: September 2020

नारायणपुर: वर्चुअल बैठक में शिक्षकों ने लिया हिस्सा GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – बिहार पंचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ की जिलास्तरीय वर्चुअल बैठक मंगलवार को सम्पन्न हुई, जिलास्तरीय बैठक में राज्यव्यापी आंदोलन को सफल बनाने के लिए तैयार की गई त्रिस्तरीय रणनीति का निंदा प्रस्ताव पारित कर बैठक में सरकार के द्वारा चाइनीज सेवाशर्त लागू किए जाने के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. संघ के जिला सलाहकार प्रशांत कुमार अपने वक्तव्य में खुल कर कहा कि सरकार के विरोध में आगामी चुनाव में जातिगत भावनाओं से उपर उठ कर आंतरिक भावनाओं को बदलना होगा. और सरकार के खिलाफ अपने मत का प्रयोग सपरिवार करें.चार चरण चार,पॉच, बारह,उन्नीस सितंबर को  आहूत राज्यव्यापी आन्दोलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. Barun Kumar Babul

नारायणपुर: प्रखंड में शिक्षक नियोजन की औपबंधिक मेधा सूची प्रकाशित GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को शिक्षक नियोजन वर्ष 2019 -20 कक्षा एक से पॉच तक की औपबंधिक मेघा सूची का प्रकाशन प्रखंड कार्यालय नारायणपुर एवं एनआईसी की वेबसाइट पर कर दिया गया है.आश्य् की जानकारी देते हुए बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि सामान्य विषय में 61 पद के लिए 5,312 आवेदन प्राप्त हुआ था जबकि उर्दू में 10 पद के लिए 145 आवेदन प्राप्त हुआ था प्राप्त आवेदन के आधार पर औपबंधिक मेधा सूची प्रकाशित कर दिया गया है.मेधा सूची प्रकाशित होने के बाद 2 सितंबर से 8 सितंबर तक अभ्यर्थी आपत्ति का आवेदन प्रखंड कार्यालय में जमा कर सकते हैं इसके बाद इसका निराकरण किया जाएगा. Barun Kumar Babul

नारायणपुर: जदयू के वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – युवा जदयू के प्रदेश महासचिव सोनू कुमार शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दिनांक 7 सितंबर 2020 को पूर्वाहन 11:30 पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे उक्त रैली का प्रसारण पार्टी के डिजिटल पोर्टल  jdulive.com से होगा साथ ही फेसबुक टि्वटर यूट्यूब टीवी न्यूज़ चैनल समेत अन्य चैनल जिसे आप सीधा सकेंगे साथी उन्होंने कहा  की नवगछिया जिला में बीस हजार लोगों के जुड़ने का लक्ष्य है सभी  जिला के पदाधिकारी एवं  प्रखंड के पदाधिकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस वर्चुअल रैली में जोड़ने में मदद करें पुर्व में तिथि छ: को समय निर्धारित किया गया था पुर्व राष्ट्रपति के निधन के पश्चात […]

नारायणपुर में मृतक गोलू कै स्वजनोको ढांढस बंधाने पहुंची कुमकुम GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर : प्रखंड के मधुरापुर निवासी अनिल पोद्दार के पुत्र गोलू कुमार का शव मंगलवार की सुबह नवटोलिया सीढ़ी घाट के समीप सें बरामद हों गया।शव मिलने के बाद मृतक गोलू कै घर कोहराम मच गया. मंगलवार को नवगछिया पुलिस जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष कुमकुम देवी मृतक कै स्वजनों सें मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. इस मौके पर भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य गगन चौधरी भी मौजूद थी. बता दें कि गोलू सोमवार को गंगा में स्नान के दौरान डूब गया था. सोमवार को भी मृतक गोलू पानी में डूबने की जानकारी मिलने पर भाजपा महिला जिलाध्यक्ष कुमकुम समेत पुलिस जिला भाजपा कै कई पदाधिकारी मृतक के स्वजनॉ सें मिलकर दुख जताया. Barun Kumar Babul

खरीक: तुलसीपुर ठाकुरबारी से शीशम की सिल्ली चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर स्थित श्री श्री 108 राधा कृष्ण ठाकुरबारी से बीते 17 अगस्त को दिन के उजाले में गांजा तस्कर अजय कुमार झा अपने अपराधिक गुर्गों और अज्ञात पुलिसकर्मियों के साथ दो चार चक्का वाहन लेकर ठाकुरबारी परिसर में प्रवेश किया और जबरिया ठाकुर बारी मंदिर मरम्मती के लिए रखे शीशम के 17 सिल्लियों की चोरी करने के मामले में खरीक थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने मंगलवार को सिल्ली चोरी करने के जुर्म में आरोपी तुलसीपुर निवासी गाजा तस्कर अजय झा के विरुद्ध चोरी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.दर्ज प्राथमिकी में तुलसीपुर राधा कृष्ण ठाकुरबारी मंदिर के ट्रस्टी तुलसीपुर निवासी विजय कुमार झा ने बताया है कि मंदिर परिसर से सिल्ली चोरी […]

गोपालपुर: मानव तस्करी में पूर्व में भी रिंकू देवी खा चुकी है जेल की हवा GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

गोपालपुर – घनश्याम मंडल की हत्या के मामले में अभिया गाँव की रिंकू देवी मानव तस्करी के मामले में पूर्व में भी जेल की हवा खा चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार रिंकू देवी गाँव की भोली -भाली लडकियों को सब्जबाग दिखाकर बेचने का धंधा किया करती है. अभिया की कई लडकियों व बहुओं को उसने बहला -फुसला कर बेच दिया है. दो -तीन वर्ष अपनी छोटी गोतनी को बहला -फुसला कर बाहर बेच दिया था. परन्तु मामला पुलिस में आने पर अपनी गोतनी को वापस मँगाया था. इसी मामले में वह जेल गई थी. घनश्याम मंडल की पत्नी जो कि रिंकू देवी की ननद लगती है को उसने पाँच वर्ष पूर्व बेच दिया है. अपनी पत्नी को वापस मँगाने […]

गोपालपुर: कांग्रेस नेताओं ने चलाया सदस्यता अभियान GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

गोपालपुर – कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र में जगह -जगह शिविर लगा कर सदस्यता अभियान चलाया. भागलपुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद के नेतृत्त्व में गंगा के कटाव से विस्थापित बिंद टोली गाँव स्थित स्पर संख्या नौ पर सदस्यता अभियान में बडी संख्या में लोगों को कांग्रेस का सदस्य बनाया. मौके पर राघव कुमार, सुनील चौधरी ,मुनिलाल सिंह ,सग्गो सिंह सहित बडी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी देखी गई.इस मौके पर विस्थापित परिवारों ने पुर्नवास करवाने की माँग कांग्रेस नेताओं से किया. Barun Kumar Babul

गोपालपुर: पूर्व राष्ट्रपति स्व प्रणव मुखर्जी की मृत्यु पर शोक सभा आयोजित GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

गोपालपुर – पूर्व राष्ट्रपति स्व प्रणव मुखर्जी की मृत्यु पर गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में शोक सभा आयोजित कर भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.गौशाला रोड नवगछिया स्थित कैंप कार्यालय में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद के नेतृत्त्व में शोक सभा आयोजित किया गया.इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि स्व मुखर्जी के निधन से अपूर्णीय क्षति हुई है. मौके पर जितेन्द्र प्रसाद सिंह ,राजीव चौधरी ,सुनील चौधरी सहित बडी संख्या में कांग्रेसजनों की मौजूदगी देखी गई.लत्तीपाकर धरहरा स्थित गोपालपुर प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में अजय कुमार सिंह के नेतृत्त्व में शोक सभा आयोजित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया गया .मौके वकील शर्मी,विभीषण मंडल,विनोद मंडल ,राणा कुमार आदि की मौजूदगी देखी गई. Barun Kumar Babul

गोपालपुर: रंगरा में कार्यरत मनरेगा कर्मी की संदेहास्पद स्थिति में मौत GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

  गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गोढियारी निवासी जनार्दन सिंह के पुत्र ज्योति कुमार जो रंगरा प्रखंड में मनरेगा में बीएफटी के पद पर कार्यरत था की मौत सोमवार की रात को अपने आवास पर संदेहास्पद स्थिति में हो गई. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को ज्योति अपने ऑफिस में हुए पार्टी से भोजन वगैरह कर अपने घर आ कर सो गया. सुबह जब वह अपने नियत समय पर नहीं उठा तो उसकी माँ जब उसके कमरे में जगाने पहुँची तो ज्योति के मुँह से झाक व नाक से खून बहते देखा. परिजनों द्वारा ततकाल इसकी सूचना गोपालपुर पुलिस को दी गई. गोपालपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा. मृतक […]