Month: November 2020

नवगछिया : शराब के नशे में हंगामा कर रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरB BABUL0

नवगछिया थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय पोखरिया के पास से बुधवार को पुलिस ने नशे की हालत में हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर नयाटोला निवासी दिवाकर कुमार है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने जब युवक को गिरफ्तार किया था वहइतना नशे में धुत था कि वह अपना नाम पता भी पुलिस को नहीं बता पा रहा था. नशे की हालत में युवक को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे जांच के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया. जहां विधिवत एल्कोहल जांच के बाद चिकित्सक द्वारा उसका इलाज किया गया. नवगछिया थानाध्यक्ष अमर विश्वास ने बताया कि युवक सड़क पर नशे की हालत में हंगामा कर रहा था राहगीरों […]

डिजिटल मीडिया पर लगाम: ऑन लाइन न्यूज पोर्टल पर रहेगी सूचना प्रसारण मंत्रालय की पैनी नजर // GS NEWS

बिहारभागलपुरभारतसमस्यासरकारी योजनाBarun Kumar Babul0

नई दिल्ली, एएनआइ। देश में चलने वाले ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल और ऑनलाइन कंटेंट प्रोग्राम अब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत आएंगे। इसकी अधिसूचना केंद्र सरकार की ओर से आज जारी की गई है। केंद्र सरकार ने बुधवार को ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलों, ऑनलाइन कंटेंट प्रोवाइडरों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत लाने से जुड़ा आदेश जारी किया। इसके तहत, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत ऑनलाइन फिल्मों के साथ ऑडियो-विज़ुअल कार्यक्रम, ऑनलाइन समाचार और करंट अफेयर्स के कंटेंट आएंगे। बता दें कि केंद्र सरकार ने इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में एक मामले में वकालत की थी कि ऑनलाइन माध्यमों का नियमन टीवी से ज्यादा जरूरी है। अब सरकार ने ऑनलाइन माध्यमों से न्यूड़ या कंटेट देने वाले माध्यमों को […]

नवगछिया: कहने लगे हैं जदयू और भाजपा के कार्यकर्ता गोपालपुर है तो गोपाल ही रहेंगे || GS NEWS

गोपालपुरगोपालपुर विधानसभा चुनाव 2020नवगछियाबिहारराजनीतिB BABUL0

अपने 30 वर्ष लंबे राजनीतिक जीवन में विधायक जब भी मंच पर गए तो भाषण शुरू करने से पहले लोगों को क्रांतिकारी सलाम किया और भाषण को क्रांतिकारी सलाम से ही समाप्त ही किया. वे अपने भाषणों में एक क्रांतिकारी सलाम करने का आशय भी समझाते हैं. सन 1980 के अंतिम वर्षों में ही गोपाल मंडल इलाकाई राजनीति में सक्रिय हो गए थे. उस समय की लड़ाई दूसरी थी, अपराध चरम पर था. अपने लोगों के हक हकूक और जानमाल की सुरक्षा के लिये गोपाल सामने आए और देखते ही देखते वह जनता की आवाज बन गए. गोपाल मंडल ने 1990 का चुनाव बतौर निर्दल प्रत्याशी लड़े और 17 हजार मत लाया. सन 1995 के चुनाव में वे एक बार […]

देश में नरेंद्र और बिहपुर में शैलेन्द्र के सूत्र वाक्य के साथ मैदान में उतरी थी,शैलेन्द्र ने बिहपुर विधानसभा में पहली बार भाजपा को लगाया था जीत का चस्का // GS NEWS

बिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

ऋषव मिश्रा “कृष्णा” मुख्य संपादक नवगछिया – विगत दिनों सोशल मीडिया पर भाजपा कार्यकर्ताओं का फेसबुक व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल था, जिसमें इंजीनियर शैलेंद्र की तस्वीर के साथ लिखा था शैलेन्द्र है तो मुमकिन है. एक और पोस्ट वायरल था जिसमें एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर थी तो दूसरी तरफ इंजीनियर कुमार शैलेन्द्र की तस्वीर थी और तस्वीर पर लिखा था, देश में नरेंद्र और बिहपुर में शैलेन्द्र. वास्तव में, बिहपुर विधानसभा और भाजपा की राजनीति पर बात करें तो इंजीनियर शैलेंद्र का जिक्र सबसे पहले करना होगा. इंजीनियर शैलेंद्र ने पहली बार बिहपुर विधानसभा में भाजपा को जीत का चस्का लगाया. वर्ष 1990 से पहले बिहपुर विधानसभा की सीट कम्युनिस्ट पार्टी और […]

नवगछिया: नारायणपुर सीओ का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, निजी चालक की मौत, एक घायल || GS NEWS

नवगछियाB BABUL0

नवगछिया थाना क्षेत्र के मदहदपुर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर नारायणपुर सीओ का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से निजी चालक बिहपुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर निवासी सुनील शर्मा का पुत्र मनोज कुमार शर्मा (25) की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि वाहन पर बैठे चालक का भाई गुड्डू कुमार गंभीर रूप से घायल है. उसे इलाज के लिये मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर सीओ का चालक वाहन लेकर नवगछिया जा रहा था. वह नवगछिया में नारायणपुर सीओ को वाहन में बैठा कर भगालपुर के पोलटेक्निक कॉलेज में हो रहे विधानसभा चुनाव के मतगणना में लेकर जाने वाला था. लेकिन नवगछिया पहुंचने से पहले ही वाहन हादसे का शिकार हो […]

नवगछिया: गोपालपुर और बिहपुर विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी की जीत पर नवगछिया में आतिशबाजी || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

– गोपालपुर और बिहपुर विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी की जीत पर नवगछिया में कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और मिठाइयों का भी वितरण किया. इस अवसर पर जदयू के मुन्ना भगत, शिव कुमार पंसारी, भाजपा के मुकेश राणा, अजय कुशवाहा, कौशल जयसवाल, कुणाल गुप्ता, गौरव झा, सलिल कसेरा, अंकुश केडिया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें. कार्यकर्ताओं ने कहा कि या जीत किसी कार्यकर्ता की नहीं बल्कि जनता की जीत है और इस जीत के लिए दोनों विधानसभाओं की जनता धन्यवाद के पात्र हैं. खुशी का इजहार करने व बधाई देने का सिलसिला जोरों पर एनडीए की जीत के बाद एनडीए कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामना देने और चुनावी का सिलसिला देर रात तक जारी […]

सिल्क सिटी: भागलपुर में भाजपा के रोहित पांडे को कांग्रेस के अजित शर्मा ने किया परास्त || GS NEWS

बिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020भागलपुरराजनीतिB BABUL0

सिल्क सिटी भागलपुर में भाजपा के रोहित पांडे को कांग्रेस के अजित शर्मा ने परास्त कर दिया. अजित शर्मा 1113 वोटों से जीत गये हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की भागलपुर विधानसभा सीट 156 जो वर्ष 2010 के चुनाव तक भाजपा के कब्जे में थी, अब दो बार से कांग्रेस के कब्जे में चली गयी है. यहां अजित शर्मा ने कांटे के मुकाबले में भाजपा के रोहित पांडे को हराकर लगातार दूसरी बार यहां जीत दर्ज की है. उन्हें 65502 वोट मिले हैं, जबकि रोहित पांडे 64389 वोट हासिल करके दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने कहा कि वह चुनाव हारे हैं. फिर पूरे दम-खम के साथ जनता के बीच लौटेंगे. उनकी सेवा करते रहेंगे. उनके बीच काम करते रहेंगे. B […]

चुनाव परिणाम: भागलपुर से कांग्रेस, नाथनगर से राजद व गोपालपुर से जदयू की जीत, कहलगांव, पीरपैंती व बिहपुर में खिला कमल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020भागलपुरराजनीतिB BABUL0

भागलपुर जिले की सात सीटों पर एनडीए और महागठबंधन में सीधी टक्कर हुई। भागलपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्‍याशी अजीत शर्मा ने भाजपा प्रत्‍याशी रोहित पांडेय को मामूली वोटरों के अंतर से हरा दिया। गोपालपुर विधानसभा से जदयू प्रत्‍याशी नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल चुनाव जीत गए हैं। जिले की सात सीटों की गिनती जब शुरु हुई तो महागठबंधन के उम्मीदवार आगे चल रहे थे। लेकिन समय के साथ सीन बदलता रहा। दस बजते ही सभी सीटों पर एनडीए ने बढ़त बना ली है। हालांकि जिले की चार सीटों पर लोजपा ने भी अपने उम्मीदवार को उतारा है लेकिन किसी प्रत्याशी को मतदाताओं को स्वीकार नहीं किया। हर सीट पर महागठबंधन और एनडीए की सीधी टक्कर बनी हुई है। […]

ढोलबज्जा: बाइक और कार के बीच टक्कर, एक घायल || GS NEWS

नवगछियासड़क दुर्घटनाB BABUL0

बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ गोला टोला समीप, सोमवार के दिन करीब 11:00 बजे एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल मारुती कार से टकरा गई. कार गोला टोला कदवा निवासी डॉ राकेश कुमार सिंह का था. वह भागलपुर से अपने घर आ रहे थे. जैसे हीं गांव के पास पहुंच राकेश सिंह मारुती घर जाने वाली लिंक सड़क की ओर मुड़ा की मोटरसाइकिल कार में टकरा कर गिर गई. गिरते हीं चालक के माथे पर चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते हीं कदवा ओपी थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलो़ कै इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि- घायल बाइक सवार रूपौली प्रखंड के डोभा […]