November 11, 2020
नवगछिया: गोपालपुर और बिहपुर विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी की जीत पर नवगछिया में आतिशबाजी || GS NEWS
गोपालपुरनवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL– गोपालपुर और बिहपुर विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी की जीत पर नवगछिया में कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और मिठाइयों का भी वितरण किया. इस अवसर पर जदयू के मुन्ना भगत, शिव कुमार पंसारी, भाजपा के मुकेश राणा, अजय कुशवाहा, कौशल जयसवाल, कुणाल गुप्ता, गौरव झा, सलिल कसेरा, अंकुश केडिया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें. कार्यकर्ताओं ने कहा कि या जीत किसी कार्यकर्ता की नहीं बल्कि जनता की जीत है और इस जीत के लिए दोनों विधानसभाओं की जनता धन्यवाद के पात्र हैं. खुशी का इजहार करने व बधाई देने का सिलसिला जोरों पर एनडीए की जीत के बाद एनडीए कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामना देने और चुनावी का सिलसिला देर रात तक जारी […]