November 9, 2020
नवगछिया के गौरीशंकर फर्नीचर शो रूम में धनतेरस पर बम्पर धमाका – ख़रीददारी पर मिल रहा सोना और चाँदी का सिक्का // GS NEWS
नवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babulनवगछिया का सुप्रसिद्ध गौरीशंकर फर्नीचर में धनतेरस 2020 पर बम्पर धमाका ऑफ़र दिया जा रहा हैं । धनतेरस 2020 के अवसर पर 10 हज़ार की ख़रीददारी 5 ग्राम एवं 20 हज़ार की ख़रीददारी पर 10 ग्राम का चांदी सिक्का उपहार में दिया जा रहा हैं । वहीं विशेष ऑफर में 1,50,000/ या उससे अधिक की ख़रीददारी पर एक सोने का सिक्का उपहार में दिया जा रहा हैं । बताते चलें कि गौरीशंकर फर्नीचर नवगछिया में लगातार 6 वर्षों से फर्नीचर एवं फर्निशिंग के सामानों के साथ सेवा में हैं जहां त्रिवेणी अलमीरा, वैशाली अलमीरा, गोदरेज , शीशम सागवान पलंग, डेसिंग टेबल , डायनिंग सेट , सोफा सेट, ऑफिस फर्नीचर सहित फर्नीचर एवं फर्निशिंग के समान काफ़ी सस्ते मूल्य पर उपलब्ध […]