Month: November 2020

नवगछिया : कार्यकारिणी गठन एवं शपथग्रहण समारोह का आयोजन // GS NEWS

नवगछियाBarun Kumar Babul0

मारवाड़ी युवा मंच ,नवगछिया शाखा की नई कार्यकारिणी सत्र 2020 -21 का गठन एवं शपथग्रहण समारोह मारवाड़ी विवाह भवन के प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष निखिल चिरानिया के द्वारा एवं मंच संचालन पूर्व प्रांतीय पदाधिकारी एवं भूतपूर्व अध्यक्ष युवा रवि प्रकाश सराफ के द्वारा किया गया. मौकें पर पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष युवा सुभाष चंद्र वर्मा ने पूर्व में शाखा द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की यादों को ताजा करते हुए, एक बार फिर से पोलियो कैलिपर कैंप लगाने का सुझाव दिया एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष- युवा विकास चिरानिया ,सचिव -युवा चेतन मुनका, कोषाध्यक्ष -युवा विक्रम सर्राफ को मंच के संविधान की शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष युवा विकास चिरानिया ने युवा साथियों से अपील की कि वह अपने बहुमूल्य समय […]

नवगछिया के गौरीशंकर फर्नीचर शो रूम में धनतेरस पर बम्पर धमाका – ख़रीददारी पर मिल रहा सोना और चाँदी का सिक्का // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया का सुप्रसिद्ध गौरीशंकर फर्नीचर में धनतेरस 2020 पर बम्पर धमाका ऑफ़र दिया जा रहा हैं । धनतेरस 2020 के अवसर पर 10 हज़ार की ख़रीददारी 5 ग्राम एवं 20 हज़ार की ख़रीददारी पर 10 ग्राम का चांदी सिक्का उपहार में दिया जा रहा हैं । वहीं विशेष ऑफर में 1,50,000/ या उससे अधिक की ख़रीददारी पर एक सोने का सिक्का उपहार में दिया जा रहा हैं । बताते चलें कि गौरीशंकर फर्नीचर नवगछिया में लगातार 6 वर्षों से फर्नीचर एवं फर्निशिंग के सामानों के साथ सेवा में हैं जहां त्रिवेणी अलमीरा, वैशाली अलमीरा, गोदरेज , शीशम सागवान पलंग, डेसिंग टेबल , डायनिंग सेट , सोफा सेट, ऑफिस फर्नीचर सहित फर्नीचर एवं फर्निशिंग के समान काफ़ी सस्ते मूल्य पर उपलब्ध […]

गोपालपुर नौका हादसा: पत्नी गीता का फोटो लेकर लालू मंडल घाट पर पत्नी के शव को खोजने में भटकता रहा, देर शाम मायूस हो कर लौटा घर // GS NEWS

गंगागोपालपुरनवगछियाB BABUL0

तिनटंगा करारी के दर्शनिया घाट पर गुरुवार को हुए नाव हादसे में लापता गीता देवी के पति लालू मंडल अपनी पत्नी का फोटो साथ में लेकर अपनी पत्नी को जिंदा व मुर्दा पता करने में गुरुवार की सुबह से ही परेशान है. लालू मंडल अपने बडे भाई -भतीजे व साला के साथ घाट पर किनारे बैठ कर कभी पत्नी के फोटो को निहारता तो कभी गंगा की शांत लहरों को निहारता व अपनी किस्मत को कोसता. बताते चलें कि छह महीने पहले ही लालू की शादी गीता देवी के साथ हुई थी. हालाँकि घटनास्थल पर गोपालपुर थानाध्यक्ष कुणाल आनंद चक्रवत्ती व एसडीआरएफ के कमांडेट राजेश कुमार मीणा घाट पर सुबह से ही कैंप कर रहे थे. कमांडेट राजेश कुमार मीणा […]

नवगछिया: गंगा नदी से 10 वर्षीय बालक का शव बरामद, शिनाख्त में जुटी रंगरा पुलिस // GS NEWS

गंगागोपालपुरनवगछियाB BABUL0

डूबने से बालक की मौत हो जाने की बात आ रही है सामने रंगरा थाना क्षेत्र के कासरी घाट के पास गंगा नदी से एक 10 वर्षीय अज्ञात बालक का शव बरामद किया गया है. रंगरा पुलिस को आशंका है कि उक्त बालक की मौत डूबने से हो गयी होगी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में करवा कर रंगरा थाने में सुरक्षित रख लिया है. पुलिस बालक के शव का शिनाख्त करने के प्रयास में हैं. पुलिस ने बालक के शव की तस्वीर को सोसल मीडिया पर वायरल किया है और आसपास के थानों में वायरलेस भी किया है. बालक के शरीर पर काले रंग की धारी वाला सफेद शर्ट और ब्लू कलर का पैंट है. जानकारी […]

नवगछिया: छोटे बच्चों के लिए गर्म कपड़े, बिस्कुट एवं टोपी का वितरण किया

गोपालपुरनवगछियाB BABUL0

रविवार को मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया शाखा ने अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय कार्यक्रम जनसेवा के अंतर्गत दीपावली को देखते हुए कार्यक्रम “आनंद सब के लिए” के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंदों के बीच छोटे बच्चों के लिए गर्म कपड़े, बिस्कुट एवं टोपी का वितरण किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम संयोजक दीपक मावण्डिया, नवनिर्वाचित अध्यक्ष विकास चिरानिया, उपाध्यक्ष बालकृष्ण पंसारी, प्रीतम चिरानिया, सचिव चेतन मुनका, सदस्य पंकज सर्राफ एवं सुमित चिरानिया ने अहम भूमिका अदा की. अध्यक्ष विकास चिरानिया ने बताया की शाखा आने वाले दिनों में भी ठंड को देखते हुए इस तरह के कार्यक्रम को करती रहेगी. B BABUL

गोपालपुर: एसडीआरएफ का रेसक्यू बोट गंगा नदी में फंसा // GS NEWS

गंगागोपालपुरनवगछियाB BABUL0

तिनटंगा करारी के दर्शनिया गंगा घाट पर गुरुवार को नाव के डूबने से बाद रेसक्यू के लिए पहुँची एनडीआरएफ की इंडिया रेड टीम का रेसक्यू मोटर वोट झारखंड के साहिहगंज के आसपास गंगा नदी में फंस जाने के कारण रेसक्यू में बाधा उत्पन्न हो गई. इस बारे में टीम के असिस्टेंट कमांडर राजेश कुमार मीणा ने बताया कि रविवार को टीम के सदस्य गंगा नदी में 40 किलोमीटर के दायरे में रेसक्यू अभियान चलाया जा रहा था. परन्तु किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिलने पर वापस लौटने के दौरान वोट फंस गया. अतएव सडक मार्ग से जाकर रेसक्यू टीम के सदस्यों को वापस लाया जा रहा है. बताते चलें कि नौका दुर्घटना में अब तक लालू मंडल की पत्नी गीता […]

नवगछिया : शांतिपूर्ण माहौल में मनाए काली पूजा व दीपावली // GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरB BABUL0

काली पूजा एवं छठ पर्व को लेकर रविवार को नवगछिया टाउन थाना में शांतिसमिति की बैठक थानाध्यक्ष अमर विश्वास की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दीपावली, काली पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इस पर चर्चा की गई. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने बताया कि नवगछिया में छह स्थानों पर माँ काली की पूजा होती है। शहर के सत्संग भवन रोड वार्ड 17, पुरानी एनएसी रोड नोनीयापट्टी बम काली मंदिर, आनंद विवाह भवन के पीछे बूढ़ी काली मंदिर, स्टेशन रोड आरपीएफ थाना के बगल स्थित काली मंदिर, एनएच 31 पकरा मोड़ काली मंदिर एवं तेतरी खादी भंडार परिसर काली मंदिर में प्रतिमा स्थापित होती है. पूजा समिति के सदस्यों ने पूजा के दौरान पूजा स्थल पुलिस की व्यवस्था किए जाने […]

नवगछिया: मजदूरों के मेठ को एक मजदूर ने ही चाकू मारकर किया घायल // GS NEWS

नवगछियाB BABUL0

नवगछिया थाने में कराया गया अनिल यादव का इलाज नवगछिया थाने में दर्ज की गई प्राथमिकी आरोपी मजदूर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शुरू की छापेमारी नवगछिया बाजार समिति के गोदाम में मजदूरों के मेठ धोबिनियां निवासी अनिल यादव को एक मजदूर नहीं सीने में चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घायल अवस्था को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज किया है. चिकित्सकों ने अनिल यादव को खतरे से बाहर बताया है. घटना की बाबत अनिल यादव ने नवगछिया थाने में एक लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें गवाह स्वरूप करीब 20 मजदूरों ने हस्ताक्षर भी किया है तो दूसरी तरफ आरोपी धोबिनियां निवासी आमोद यादव वारदात […]

नवगछिया में मार्शल आर्ट ताइक्वांडो बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन // GS NEWS

खेल कूदनवगछियाबिहारBarun Kumar Babul0

भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में मार्शल आर्ट ताइक्वांडो बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन हाई स्कूल नवगछिया मे आज आयोजित की गई। इस टेस्ट के मुख्य निर्णायक घनश्याम प्रसाद ( राष्ट्रीय रेफरी सह जिला महासचिव ) थे। जिला मीडिया प्रभारी जेम्स फाइटर ने बताया कि टेस्ट मे उतीर्ण खिलाड़ियों को बिहार ताइक्वांडो संघ के द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस अवसर पर ताइक्वांडो कोच जेम्स फाइटर (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ), मो नाजिम ,मोनी कुमारी खेल संघ के अखिलेश पाण्डेय, एन सी सी के अखिलेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। उतीर्ण खिलाड़ी की सुची इस प्रकार है – रेड बेल्ट :- जिनी ख़ातून। ब्लू वन बेल्ट :- बिट्टु कुमार । ग्रीन वन बेल्ट :- अरमान खान। ग्रीन बेल्ट :- कलश, अवंतिका, […]