November 5, 2020
153 गोपालपुर विधानसभा : कोई नहीं है टक्कर में, मत पड़ो गुणा भाग के चक्कर में // GS NEWS
गोपालपुरबिहार विधानसभा चुनाव 2020Barun Kumar Babulचिंता मत कर, हम्में जीती गेलियै जो चाहता है जीत का गणितीय सूत्र वह कार्यकर्ता प्रत्याशी का है चहेता ऋषव मिश्रा “कृष्णा”, नवगछिया कौन जीतेगा ? जीत का सेहरा किसके सिर सजेगा ? किसे जनता ने अकूत ताकत देकर 5 वर्षों के लिए राजा बना दिया है ? इन सभी सवालों का जवाब भविष्य के गर्भ में है जिसके लिए लोगों को 10 नवंबर का इंतजार करना होगा लेकिन बिहपुर और गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न प्रत्याशियों के बैठकों में या फिर चाय पान की दुकानों और चौपालों पर वोट का गुणा भाग जारी है. इस गुणा भाग की खासियत यह है कि यह हर हालत प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित बताता है. बुधवार को एक प्रत्याशी के बैठक का […]