August 26, 2021
नवगछिया के नगरह निवासी शिक्षाविद रामगोविंद सिंह का निधन ||GS NEWS
नवगछियाभागलपुरDESK 04नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के नगरह निवासी समाजसेवी सह शिक्षाविद राम गोविन्द सिंह का बुधवार को निधन हो गया। राम गोविन्द सिंह 87 वर्ष के थे, उन्हें नवगछिया अनुमंडल सम्मान के साथ भागलपुर जिले कें कई समाजिक संगठनों से सम्मान प्राप्त हुआ । नवगछिया इलाके के लोग उन्हें विनोवा जी के नाम से संबोधित करते है, उन्होंने अपने पैतृक गांव नगरह में नंद कुमार इंटर स्तरीय हाईस्कूल की स्थापना की थी । शौक्षणिक, धार्मिक कार्य में रूचि के साथ ही उन्होंने पिछड़ों दलितों के. साथ न्याय और मदद कार्य में हिस्सा लेते रहे और लोगों तक मदद पहुंचाते थें । शिक्षाविद अपने पीछे दो पुत्र सत्यानंद सिंह, सहजानंद को छोड़ गये है, उनके निधन पर सेवानिवृत्त रवीन्द्र झा सहित दर्जनों समाजसेवी […]