Month: August 2021

रंगरा : बच्चों के विवाद को लेकर मारपीट कर दिया घायल ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

बच्चों के विवाद को लेकर दो भाइयों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना रंगरा चौक ओपी क्षेत्र के भीमदास टोला की हैं। गांव के वशिष्ट चौधरी, गौरव चौधरी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल वशिष्ट चौधरी ने पुलिस को बताया कि हनुमान मंदिर के पास बैठा हुआ था। भोला चौधरी के पुत्र छोटू वहां पर ईट फेक रहा था। उसको ईट फेकने से मना करने की बात को लेकर भोला चौधरी, छोटू कुमार, भोला चौधरी के पत्नी रीना देवी व अन्य ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। परिजनों ने दोनो घायलों का इलाज रंगरा पीएचसी में करवाया। DESK 04

रंगरा : पानी घटने के साथ हीं दिखने लगी सड़कों की तबाही, आवागमन के लिए कटी सड़कों में डाला गया ईट और मिट्टी ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

डुमरिया से तिनटंगा दियारा जाने वाली सड़कों पर नहीं चल पा रही है अब भी चार पहिया वाहन। रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ का पानी सड़कों से उतरने के साथ ही सड़कों की तबाही दिखने लगी है। सड़कों की तबाही का यह मंजर लोगों के आवागमन पर पानी फेर रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं डुमरिया तीनटंगा दियारा सड़क मार्ग की। जो इस बार आई भीषण बाढ़ में पूरी तरह दर्जनों जगहों पर कटकर बर्बाद हो गई है। महज 5 किलोमीटर लंबी सड़क पर तीनटंगा दियारा के 4 पंचायतों की 30 हजार की आबादी आवागमन के लिए निर्भर करती है। यह सड़क क्षतिग्रस्त हो जाने से इतनी बड़ी आबादी को आवागमन के लिए बड़ी परेशानियों का सामना […]

डिप्टी CM को घूसखोर बताने वाले JDU विधायक गोपाल मंडल पर 5 मंत्रियों ने की कार्रवाई की मांग ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद को घूसखोर कहने वाले गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल पर कार्रवाई होगी। यह भरोसा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने मंडल पर कार्रवाई की मांग कर रहे 5 मंत्रियों को दिया है। गोपाल मंडल ने अपने हालिया बयान में भाजपा से आने वाले डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद को खुलेआम घूसखोर कहा है। उनके बयान पर भाजपा कोटे के 5 मंत्रियों और आधा दर्जन नेताओं ने जदयू से कार्रवाई की मांग कर दी है। गोपाल मंडल के निशाने पर भाजपा से आनेवाले पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी भी है। चौधरी को उन्होंने औकात में रहने की सलाह दी थी। यही नहीं सम्राट चौधरी पर निशाने साधते हुए उन्होंने कहा था- ‘वैसे नेता मुझे सलाह ना […]

नारायणपुर : तीन साल पहले लापता घोड़ी को पुलिस ने किया बरामद ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी मदन यादव की तीन वर्ष पुर्व चोरी हुई घोड़ी को बुधवार को पुलिस ने बरामद किया है।मालूम हो की तीन वर्ष पूर्व गंगा दियारा से बासा पर से किसान मदन यादव की घोड़ी चोरी हुई थी जिसको लेकर पीड़ीत किसान ने भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की थी। बीते छः माह पुर्व किसान ने शादी समारोह के दौरान भागलपुर के खंजरपुर में घोड़ी की पहचान की थी आपस मे दोनो ने घोड़ी का दावा किया जिसको लेकर विवाद बढ गया और मामला बरारी थाना पहुंचा था।दोनो पक्ष के दावा के बाद बरारी पुलिस के पास विचाराधीन पड़ा था उसके बाद ग्रामीण सुमित यादव,अजय रविदास,पंकज कुमार यादव,मुकेश यादव ने घोड़ी को ढुंढने को […]

बिहपुर : बेटियों में जब बढेगा आत्मविश्वाश तभी देश का विकास – राजकुमार सिंह ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

बिहपुर :- बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह एक ओर जहाँ अपराधियों के लिए काल बने हुए हैं वहीं दूसरी ओर पुलिस के प्रति जनता नें विॆश्वाश बढे इसके लिये नित नए साकात्मक पहल किये जा रहे । थानाध्यक्ष भौतिकि विज्ञान के एक अच्छे हैं एवं खेल खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिये लगातार युवाओं के साथ मित्रवत संबंध बना रहे हैं । इसी क्रम में थाना प्रभारी गौरीपुर लत्तिपुर उच्चविद्यालय में पहूँचे और लड़कियो को संबोधित किया । उन्होने कहा की बेटियों में जब आत्मविश्वाश का प्रसार होगा आत्मनिर्भरता बढेगी तभी देश का विकास होगा । अपना मोबाईल नं बच्चों को सार्वजनिक किया और कहा किसी भी प्रकार के परेशानी होती है बेहिचक कॉल कर कर सकती हैं अविलंब मदद की जाएगी […]

नवगछिया के नगरह निवासी शिक्षाविद रामगोविंद सिंह का निधन ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के नगरह निवासी समाजसेवी सह शिक्षाविद राम गोविन्द सिंह का बुधवार को निधन हो गया। राम गोविन्द सिंह 87 वर्ष के थे, उन्हें नवगछिया अनुमंडल सम्मान के साथ भागलपुर जिले कें कई समाजिक संगठनों से सम्मान प्राप्त हुआ । नवगछिया इलाके के लोग उन्हें विनोवा जी के नाम से संबोधित करते है, उन्होंने अपने पैतृक गांव नगरह में नंद कुमार इंटर स्तरीय हाईस्कूल की स्थापना की थी । शौक्षणिक, धार्मिक कार्य में रूचि के साथ ही उन्होंने पिछड़ों दलितों के. साथ न्याय और मदद कार्य में हिस्सा लेते रहे और लोगों तक मदद पहुंचाते थें । शिक्षाविद अपने पीछे दो पुत्र सत्यानंद सिंह, सहजानंद को छोड़ गये है, उनके निधन पर सेवानिवृत्त रवीन्द्र झा सहित दर्जनों समाजसेवी […]

नवगछिया : मारपीट कर छिनतई करने के मामले में जीआरपी थाना में पुत्र ने पिता सहित अन्य चार पर मामला दर्ज कराया ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया के जीआरपी थाना में बुधवार को जीआरपी थाना क्षेत्र के नवगछिया बाजार रोड पर दुकान संचालक राजेश कुमार गुप्ता ने अपने पिता नंदकिशोर साह रिश्तेदार मिथुन महुआ विजय आनंद विनोद गुप्ता एवं देवानद पर मारपीट करने के साथ-साथ गलले में रखा 73000 रुपैया लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। जीआरपी थानाअधक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह ने बताया कि राजेश कुमार गुप्ता के द्वारा आवेदन दिया था कि उनके परिजन के अन्य रिश्तेदारों ने मिलकर मारपीट कर लूटपाट किया है जिसको लेकर के मामला दर्ज किया गया है ऐसे राजेश के ऊपर भी नवगछिया नगर थाना में मामला दर्ज दूसरें तरफ के लोगों द्वारा कराया गया है । DESK 04

नवगछिया : गंगा अभी भी इस्माइलपुर में खतरे के निशान से ऊपर
बाढ़ प्रभावित लोगों का ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया में बाढ की स्थिति धीरे धीरे कम होते जा रहा है फिर भी इस्माइलपुर से बिन टोली में गंगा नदी से खतरे के निशान से 69 सेंटीमीटर ऊपर है। गंगा के जलस्तर में कमी आने के बाद बाढ़ की स्थिति में थोड़ी राहत मिली है लेकिन अभी भी कई गांव और रास्ता डूबा हुआ है । रंगरा सुकटिया बाजार सड़क पर बने सलुइस गेट को तोड़कर पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है । बाढ़ की स्थिति कई निचले इलाकों में पानी आ जाने से नए इलाकों में भयावह हो गया है जानवर से लेकर के आदमी तक को भोजन के लिए काफ़ी परेशान रहना पड़ता है सभी खेतों में पानी आ जाने से घास पात भी पशुओं […]

नवगछिया में आरडीडी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कई विद्यालय का किया औचक निरीक्षण ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर नवगछिया अनुमंडल के कई प्रखंडों में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण बुधवार को किया । जानकारी के अनुसार बुधवार को शिक्षा विभाग के द्वारा सभी प्रखंड एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से लेकर आरडीडी तक को विद्यालय का औचक निरीक्षण करने का. निर्देश दिया गया था जिसके बाद भागलपुर के आरडीडी सत्येंद्र कुमार झा के द्वारा नवगछिया एवं गोपालपुर प्रखंड के कई विद्यालयों का जांच किया जिसमें कई तरह की कमियों मिली है । मौके पर अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट के बाद कारवाई किया जाएगा । मालूम हो कि RDD सत्येंद्र कुमार झा ने रामधारी उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय का जांच किया गया इसके उपरांत इन्होंने […]