Month: August 2021

नवगछिया में दो सर , चार हाथ और तीन पैर वाले जुड़वा बच्चें नें लिया जन्म ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में उस समय कौतूहल मच गया जब पता चला कि प्रसव कक्ष में एक महिला नें एक अद्भुत बच्चे को जन्म दिया हैं । महिला का नाम सुभद्रा देवी पति मनोज यादव हैं जो नवगछिया के धोबिनिया का रहनें वाली हैं । महिला का मायका ख़रीक के लत्तीपुर हैं । मौके पर उपस्थित परिजनों ने बताया कि प्रसव पीड़ा होने के बाद सुभद्रा देवी को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक अदभुत संरचना वाले बच्चे नें जन्म लिया जिसके दो सर, चार हाथ और तीन पैर हैं । वहीं जुड़वा बच्चे की नानी विमला देवी ने बताया कि उनकी पुत्री सुभद्रा के चार बच्चे पहले से हैं जिनमें तीन लड़की वह एक लड़का है […]

रंगरा : पपीता और ओल की खेती के साथ सब्जी के किसान बहा रहे खून के आंसू। बाढ़ ने किसानों पर बरपाया कहर ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा प्रखंड में  इस बार आई भीषण बाढ़ ने एक तरफ जहाँ आम लोगों के जनजीवन को बेहाल करके रख दिया तो वहीं दूसरी तरफ बडे पैमाने पर पपीते एवं ओल की खेती करने वाले  क्षेत्र के किसानों का फसल नष्ट होने से इन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।अपने अरमानों की फसल नष्ट होने से बाढ़ ने किसानों को खून के आंसू रोने पर विवश कर दिया है। मक्के की पारंपरिक खेती छोड़ कर डुमरिया एवं रंगरा  के किसानों ने अपनी तकदीर सवांरने के लिए पपीता और ओल की खेती बृहत्  पैमाने पर की थी। परंतु किसानों के तकदीर पर बाढ़ की कयामत ने सब कुछ तबाह कर के रख दिया।  जबकि पूरा प्रखंड क्षेत्र जलमग्न हो जाने के […]

रंगरा : घर में गांजा पीने का विरोध किया तो मारपीट कर किया जख्मी ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

रंगरा चौक ओपी क्षेत्र के साहु टोला भवानीपुर में घर में गांजा पीने का विरोध किया तो मारपीट कर जख्मी कर दिया। घायल गोपालपुर थाना के अभिया बाजार निवासी रूपेश मंडल हैं। रूपये ससुराल साहु टोला भवानीपुर में घर बनाकर रह रहा हैं। बताया कि गांव के ही छोटू कुमार व राजू कुमार बच्चों के सामने गांजा पी रहा था। गांजा पीने का विरोध किया तो मारपीट करने लगा। वह इलाज के लिए अस्पताल जा रहा था कि मदन अहिल्या कॉलेज के पास बेहोश होकर गिर पड़ा। राहगीरों ने उसे उठाकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में रूपेश ने सारी बात बताई। DESK 04

रंगरा : पानी घटने के बाद भी कम नहीं हुई बाढ़ पीड़ितों की मुश्किले। अब मंडराने लगा मौसमी बीमारी का खतरा || GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

प्रखंड क्षेत्र में बीते एक पखवाड़े तक लगातार गंगा और कोसी के जलस्तर में वृद्धि होने से त्राहिमाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। पर पिछले चार-पांच दिनों से गंगा और कोसी के जलस्तर में लगातार गिरावट होने से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों ने राहत की सांस ली है। दूसरी तरफ इन इलाकों से अब गांव घरों से पानी निकल गया है, परंतु रंगरा पंचायत में पानी घटने के बावजूद भी जलजमाव बरकरार है। यहां पानी निकलने की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण पानी जमा हुआ है। लिहाजा इन पंचायतों में अभी भी लोगों की समस्याएं जस के तस बने हुए हैं। जलजमाव अधिक दिनों तक रहने के कारण कटरिया तीनटंगा पीडब्ल्यूडी सड़क मार्ग पर अवस्थित स्लुईस गेट […]

नारायणपुर : समाहित में कार्य करने पर प्रधानाचार्य सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर- प्रखंड के भवानीपुर निवासी प्रधानाचार्य कपिलदेव मंडल को बुधवार को समाजसेवी सुदामा साह के नेतृत्व में जदयू की टीम ने कोविड 19 एवं डायरिया से पीड़ित मुहल्ले में बुजुर्गो एवं युवाओ के बीच हमेशा समाजिक कार्य मे पहल कर योगदान के लिए तत्पर रहने पर उनके आवास पहुंच अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ से सम्मानित कर समाज को. नई दिशा के साथ गति देने का मार्गदर्शन देने की अपील की। जिससे हमारा समाज बेहतर बन सके.मौके पर अनिल पटेल, प्रो अशोक सिंह,अमिताभ शर्मा,रेणू देवी,मनीष शर्मा,मीना शर्मा,प्रो अभिषेक बच्चन कुमार सहित अन्य मौजूद थे। DESK 04

नवगछिया : उपमुख्यमंत्री द्वारा अवैध वसूली मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री जाँच का आदेश दें : अरुण यादव  ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

एनडीए नेताओं का भ्रष्टाचार से चोली दामन का रिश्ता है नवगछिया 24 अगस्त 2021युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि सत्ताधारी दल जदयू के विधायक गोपाल मंडल द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पर अवैध वसूली करने का गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जाँच की माँग की है। इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधायक के आरोपो को गंभीरता से लेते हुए अविलंब उच्चस्तरीय जाँच का आदेश देना चाहिए।और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से सार्वजनिक रूप से स्पष्टीकरण दिलवाना चाहिए। श्री यादव ने कहा कि सत्तापक्ष विधायक गोपाल मंडल के बयानों से पुष्टि होता है कि भागलपुर जिला सत्तापक्ष के मंत्री और शिर्ष नेताओं के लिए अवैध वसूली का अड्डा बन गया है।भाजपा – […]