Month: August 2022

नीतीश कुमार से राजनीतिक रिश्ते सदा के लिये समाप्त :रविशंकर प्रसाद ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर :- पूर्व केन्द्रीय मंत्री पटना साहिब के भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने रविवार की शाम को नवगछिया में प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि भाजपा अब कभी नीतीश कुमार से राजनीतिक रिश्ता नहीं बनायेगी. उन्होंने नवगछिया, बांका व भागलपुर के तीन दिनों के प्रवास कार्यक्रम की समाप्ति के बाद बताया कि भाजपा ने नीतीश कुमार को राजद के जंगलराज से मुक्ति दिलाने हेतु सीएम बनाया. परन्तु नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान कर भ्रष्टाचार के चार्जशीटेड व जमानत पर चल रहे राजद के साथ मिल कर बिहार में पुन: सीएम पद पर कब्जा जमाया. उन्होंने कहा कि बिहार के भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिख रहा है. लोकसभा चुनाव में बिहार में भाजपा 35 लोकसभा सीटें पर जीत कर नरेन्द्र […]

जड़ी बूटी खाने से एक व्यक्ति की हालत गंभीर, रेफर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – जड़ी बूटी खाने से गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुंगठिया बाजार निवासी संजय यादव की हालत गंभीर हो गयी है. संजय को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया है. संजय के परिजनों ने बताया कि संजय की भैंस को पिछले दिनों एक कुत्ते ने काट लिया था. जिससे भैंस की हालत खराब हो गयी और भैंस को संजय ने बेच दी. लेकिन कुत्ता काटने के कई दिनों के बाद तक संजय और उसके परिवार वालों ने उसी भैंस के दूध का सेवन किया था. संजय के मन मे शक हुआ कि दूध खाने की वजह से कहीं वे लोग भी बीमार न हो जाएं. […]

राजेश वर्मा ने अपनी सफाई में कहा हम लोगों का व्यापार दूध की तरह साफ है राजनीतिक सरगर्मी में हमलोगों को सिर्फ मोहरा बनाया गया ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर के पूर्व उपमहापौर राजेश वर्मा के घर 4 दिन व चार रात चली छापेमारी खत्म होने के बाद आज राजेश वर्मा ने प्रेसवार्ता कर अपना पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि परेशानी छानबीन से नहीं है घर अस्त व्यस्त किया गया। हम लोगों की ओर से सहयोग किया गया। हमारे यहाँ जो भी चीजें है दूध की तरह साफ है। गुंडा बैंक से मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गई। विभाग पहुँची न केवल हमसे बल्कि हमसे मिलने वाले सभी रिश्तेदार व लोगों के घर छापेमारी की गई। जो भी कागजात मिले है उनका जवाब मेरे पास है। किसी की इसमें साजिश है तो उन्हें दिल से धन्यवाद है। हम किसी पर आरोप नही लगा रहे हैं। […]