Month: August 2022

नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी आईएएस यतेंद्र पाल को दी गयी विदाई ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

सादे समारोह में लोगों ने दी भावपूर्ण विदाई नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में एक सादे समारोह में नवगछिया के निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल को भावपूर्ण विदाई दी गयी. समारोह में एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि श्री पाल के साथ काम करने का उनका अनुभव काफी यादगार रहा. उनके नेतृत्व में कई अतिक्रमण को नियमतः सफलतापूर्वक हटाया गया तो दूसरी तरफ भूमिहीनों को जमीन देने के मामले में भी इन्हें याद किया जाएगा. एसडीपीओ ने कहा कि इनके साथ काम करने का अनुभव काफी यादगार रहा. मौके पर अनुमंडल कार्यालय के प्रधान लिपिक विधानचंद्र झा ने भी श्री पाल के कार्य की सराहना की. अपने विदाई समारोह में श्री पाल ने कहा कि नवगछिया में काम करने का अनुभव […]

भादी मावस के शुभ अवसर पर नवगछिया में मनाया गया दादी उत्सव ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया भादी मावस के शुभ अवसर पर नवगछिया के मारवाड़ी विवाह भवन में दादी मंडली द्वारा दादी का भव्य उत्सव मनाया गया सजाया गया दादी का भव्य दरबार एवं मंगल पाठ सैकड़ों मारवाड़ी महिलाओं द्वारा किया गया लाया थारी चुनरी मैया करो स्वीकार, कितना प्यारा लागे सिंगार तेरी नजर ले लूं उतार आदि भजनों से मैया को खुब रिझाया गया इस कार्यक्रम मैं दादी मंडली कि रिंपा केडिया, श्वेता बुभना, चित्रा ड़िवरेवाल, मीरा चिरानिया, मोना हिसारिया, बबीता केडिया, नीलम केडिया, सरिता यादुका, सुनीता यादुका, सीमा चिरानिया, सीमा चौधरी, पूजा चौधरी, निशा चौधरी, पूजा रुंगटा, कंचन भुडोलिया, ज्योति केजरीवाल, रशमी सरार्फ, रानी सरार्फ, सोनी चिरानिया, रीता गाड़ोदिया आदि थी DESK 04

बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित नारायण यादव का नवगछिया के राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में गर्मजोशी से किया गया स्वागत ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

शुद्ध पेयजल आपूर्ति करें अन्यथा विभाग के अधिकारियों पर होगी सख्त कानूनी कार्रवाई – लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित नारायण यादव भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर,नवगछिया में बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित नारायण यादव के कटिहार यात्रा के दौरान नवगछिया के मकन्दपुर स्थिति राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय आनंद निलय भवन पहुंचे। जहां महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं राजद नेता ने अंगवस्त्र से माननीय मंत्री का स्वागत किया। जिसमें महागठबंधन के सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं ने मन्त्री को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। समस्याओं के सवाल पर लोकस्वास्थ्य अभियंत्रण अभियंता को उन्होंने चेतावनी दे डाली की नवगछिया अंतर्गत आने वाले सभी जगहों पर शुद्ध पेयजलापूर्ति यथाशीघ्र करें अन्यथा विभाग के अधिकारियों पर सख्त […]

बिहार झारखंड की ओर से 10वी ईएनटी लाइव सर्जिकल वर्कशॉप का हुआ आयोजन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

आयोजन के सचिव डॉ एच आई फारूक ने वर्कशॉप से होने बाले फायदे पर डाला प्रकाश,वहीं डॉ सतीश ने अग्रिम उपकरणों का उपयोग करने का दिया प्रशिक्षण भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर के चंपानगर स्थित एडवांस ईएनटी हॉस्पिटल में एओआई बिहार झारखंड की ओर से यह दसवाँ ईएनटी लाइव सर्जिकल वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जहाँ राज्य के अलग अलग हिस्से से ईएनटी डॉक्टर्स एवं प्रशिक्षु डॉक्टर्स ने वर्कशॉप में भाग लिया। साथ ही दुनियाभर से डॉक्टर ऑनलाइन माध्यम से भी लाइव सर्जरी में जुड़े। दो दिनों तक चलने वाले इस वर्कशॉप में भारत के जाने माने ईएनटी सर्जन डॉ सतीश जैन ने प्रशिक्षु डॉक्टर्स को सफल सर्जरी का प्रशिक्षण दिया। साथ ही डॉ सतीश ने अग्रिम उपकरणों का उपयोग कर सर्जरी […]

उत्पाद कोर्ट- 2 ने आज दो आरोपियों को सुनाई 10 साल की सजा, साथ ही दिया दो लाख रुपये का आर्थिक दंड ,मामला नवगछिया का ||GS NEWS

नवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, आज उत्पाद कोर्ट- 2 में शराब तस्करी मामले में दो आरोपियों को सजा सुनाई गई, बताते चलें कि यह घटना नौगचिया मे घटित18 अगस्त 2021 की है। पदाधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में जीरोमाइल नौगछिया से महदतपुर खरीद की ओर बहुत बड़ी खेप अवैध शराब लेकर गुजर रही है, पुलिस अपनी चुस्ती फुर्ती दिखाते हुए ट्रक को पकड़ा जिसमें करीव 4339 लीटर शराब बरामद किया गया। बताते चलें कि दोनों आरोपियों में अश्वनी कुमार पांडे और पिंटू मंडल है जिसे 10 वर्ष की सजा और दो लाख रुपये आर्थिक दंड दिया गया है अगर आर्थिक दंड नहीं दिया जाता है तो 6 महीने की अतिरिक्त सजा बढ़ाई जाएगी। यह जानकारी उत्पाद कोर्ट-2 […]

तिलकामांझी के सुर्खिर्कल झोपड़पट्टी में आग लगने से कई लोग हुए बेघर, पीड़ित परिवार को सहायता पहुंचाने पहुंचे युवा समाजसेवी विजय यादव ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर के बड़ी खंजरपुर,सुर्खिकल झोपड़पट्टी में शुक्रवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आपकी लपट इतनी तेज थी कि झोपड़पट्टी के लगभग 5 घरों को अपनी चपेट में ले लिया और घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग एकत्र हो गए और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था। घटना में पांच घर पूरी तरह जल गए हैं जिस कारण सभी परिवार बेघर हो गए हैं। पीड़ित परिवार ने बताया कि घर में रखा खाद्यान्न, बिस्तर, कपड़े, बर्तन एवं नगद रुपए थे, आग इतनी तेज थी कि समहलने का मौका नहीं मिला और सब कुछ जल कर राख हो गया। […]

भागलपुर में स्मार्ट सिटी के तहत 3 विद्यालयों का हुआ है चयन ,आज जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

शिक्षा में गुणवत्ता के साथ-साथ खेलकूद संगीत नृत्य एवं इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी काम करने का दिया निर्देश भागलपुर /निभाष मोदी भागलपुर, भागलपुर में स्मार्ट सिटी के तहत तीनविद्यालयों का चयन हुआ है जिसमें जिला स्कूल, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय एवं पदस्थापित जिला स्कूल है । वही आज जिलाधिकारी सभी विद्यालयों में निरीक्षण करने एवं कई बिंदुओं पर वार्ता करने पहुंचे। जिलाधिकारी ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत चयनित विद्यालयों में रंग रोगन के अलावे कई इंफ्रास्ट्रक्चर का कार्य किया जा रहा है, लगभग कार्य पूर्ण हो चुके हैं जो भी कार्य बचे हुए हैं वह बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता के साथ-साथ खेलकूद संगीत नृत्य में भी बच्चे […]

इनकम टैक्स की रेड चौथे दिन भी वृहद पैमाने पर ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर/निभाष मोदी सीए रवि जलान और राजेश वर्मा को आमने सामने बैठा कर आयकर विभाग के अधिकारी कर रहे हैं पूछताछ, कई गुत्थी सुलझने के है आसार भागलपुर गुंडा बैंक को लेकर चल रही इनकम टैक्स की रेड चौथे दिन भी वृहद पैमाने पर जारी है। सीए रवि जलान को इनकम टैक्स की टीम ने उनके घर से पूछताछ के लिए पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के घर पर लाया है। जहां आमने-सामने कर दोनों से पूछताछ की जा रही है। कई कागजातों के बारे में भी सीए से पूछताछ की जा रही है। जबकि कल ही रवि जलान के घर पर चल रही इनकम टैक्स की रेड समाप्त हुई है, और वहां से 24 लाख रुपए और राजेश वर्मा […]

निवर्तमान उप मेयर राजेश वर्मा के घर इनकम टैक्स की रेड चौथे दिन भी जारी ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर/निभाष मोदी शहर में जितने भी जगह इनकम टैक्स की रेड पड़ी, उस सभी जगहों पर राजेश वर्मा से जुड़े कागजात हुए हैं बरामद भागलपुर गुंडा बैंक को लेकर चौथे दिन भी पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के आवास पर इनकम टैक्स की रेड जारी है। इनकम टैक्स के द्वारा शहर में अब तक की सबसे लंबे समय तक की जाने वाली कार्रवाई अभी भी जारी है। वही रेड के दौरान रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सूत्रों के अनुसार आज हवाला से जुड़े मामले भी सामने आए हैं। जिसको लेकर भी इनकम टैक्स की टीम छानबीन कर रही है। वही शहर में जितने भी जगहों पर इनकम टैक्स की रेड हुई है वहां से पूर्व डिप्टी मेयर से जुड़े […]

2024 का लोकसभा और 2025 का विधानसभा भारी बहुमत से जीतेगी भारतीय जनता पार्टी ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर/ निभाष मोदी जैसे ही बिहार में लालू की सत्ता आती है बिहार में खौफ का राज हो जाता है वहीं कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है- पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद भागलपुर,भारत सरकार के पूर्व कानून मंत्री सह पटना के सांसद व वरिष्ठ बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद तीन दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने जहां नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। वही उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य बिल्कुल स्पष्ट है 2024 का लोकसभा और 2025 का विधानसभा भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी जीतेगी वही नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग नीतीश कुमार के रवैया से अब थक चुके हैं और साथ ही उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी की अगुवाई में काफी कार्य […]