Month: August 2022

बिहार कांग्रेस कमिटी के पूर्व उपाध्यक्ष प्रवीण के जन्मदिन पर किया पौधारोपण ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शुक्रवार को  प्रखंड के स्वराज आश्रम में प्रखंड अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला और यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद सबरार आलम की अगुवाई में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं बिहार कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष  प्रवीण सिंह कुशवाहा  के जन्मदिन के मौके पर उनके जीवन की लंबी आयु के लिए कामना करते हुए  वृक्षारोपण किया गया lकांग्रेसियों ने  महादलित बस्ती में जाकर बच्चों के बीच मिठाई बाटी। कार्यक्रम में जिला अल्पसंख्यक के संयोजक मोहम्मद अरशद अली,मोहम्मद जावेद, मोहम्मद फिरोज आलम, मृत्युंजय मिश्रा, मोहम्मद जैद, भिखारी मंडल, इत्यादि युवा साथी उपस्थित हुए.  DESK 04

बिहपुूर में  राज्य बाल बैडमिंटन प्रीमियर लीग के लिए चार फेंचाईजी टीमों के लिए खिलाड़ियों की हुई नीलामी ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – 8 से 11 सितंबर तक :प्रथम बिहार राज्य बाल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का आयोजननवगछिया व भागलपुर के विभिन्न मैदानों पर बिहार राज्य बाल संघ के निर्देशानुसार एवं नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के द्वारा आयोजित होगा.इसके लिए चार फ्रेंचाईजी टीम के लिए खिलाड़ियों की नीलामी बिहपुर के डाकबंगला परिसर में हुई.जिसमें बिहार वारियर्स टीम को बिहपुर के पंसस अमनआनंद ने,बिहपुर दबंग टीम को बिहपुर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार लाल,राईजिंग बिहार को बिहपुर प्रखंड भाजयुमो अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी एवं रायल चैंलेंजर बिहार टीम को मां बिन्ध्वासिनी मेडिकल हाल/बिहपुर के गौतम उर्फ बालाजी ने खरीदा. सभी टीमों के टीम फ्रेंचाईजी टीमों के मालिकाें को जिप सदस्य मोईन राईन,ईरफान आलम समेत नवगछिया संघ के जिला उपाध्यक्ष शमीम […]

हाईस्कूल रात्रि प्रहरी संघ ने बैठक कर कमिटी का किया गठन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : हाईस्कूल रात्रि प्रहरी संघ की एक बैठक शुक्रवार को भागलपुर के बरारी स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित की गई. जहां रात्रि प्रहरी उत्थान को लेकर संघ ने विस्तार से चर्चा करते हुए एक कमिटी बनाई है. जिसमें सर्वसम्मति से नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष कुंदन यादव, कहलगांव प्रखंड सचिव मृत्युंजय कुमार, कहलगांव कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल, शाहकुंड प्रवक्ता अमरजीत कुमार, पिरपैंती उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार व कहलगांव मीडिया प्रभारी नीरज कुमार को बनाया है. अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि- हमलोगों को विद्यालय के विकास कोष व छात्र कोष से प्रधानाध्यापक के द्वारा न्यूनतम वेतन दिया जाता है. हम लोगों को उपयोगिता के आधार पर सीधे खाते में पैसा दिया जाय. इसकी मांग हमारी संघ के द्वारा सरकार से की जायेगी. […]

एमएलए प्रत्याशी रह चुके संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो को जान का खतरा ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस की सूझबूझ से बची गई जान हत्या के फिराक में रेकी कर रहे अपराधी को पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार ढोलबज्जा : गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के एमएलए प्रत्याशी रह चुके संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो का दो दिन पहले अपराधियों द्वारा हत्या कर दी जाती. जहां नवगछिया पुलिस को इसकी जानकारी मिलते हीं उनके सूझ-बूझ से बचा लिया गया. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले संजीव सिंह की हत्या की फिराक में अपराधियों नवगछिया कोर्ट के आसपास रेकी कर रहे थे. जिसकी गुप्त सूचना मिलते हीं पुलिस ने पहले संजीव सिंह को बिना बताए उसकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए थाना बुला लिया और उसको वहां चार घंटे बैठा कर रखा. वहीं त्वरित कार्रवाई करते […]

इस्माइलपुर -बिंद टोली में खतरे के निशान से 24 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है गंगा नदी ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडगंगागोपालपुरनवगछियाबाढ़बिहारभागलपुरDESK 040

प्रतिनिधि गोपालपुर – इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी खतरे के निशान 31.60 मीटर से 24 सेंटीमीटर ऊपर 31.84 मीटर पर बह रही है. हालाँकि फिलहाल सभी स्पर व तटबंध के सुरक्षित होने की जानकारी जल संसाधन विभाग द्वारा दी गई है. परन्तु पानी का दवाब स्पर संख्या पाँच से लेकर सात तक काफी बढ गया है. कुछ जगहों पर तटबंध पर रिसाव का भी खतरा उत्पन्न हो गया है. कार्यपालक अभियंता ई दिनेश कुमार ने इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच विभिन्न स्परों का निरीक्षण किया.  रंगरा चौक प्रखंड के ञानी दास टोला में गंगा नदी का कटाव लगातार जारी रहने से ग्रामीणों के समक्ष गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है. DESK 04

राजद ने नगर परिषद में किया संगठनात्मक चुनाव ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया –  राष्ट्रीय जनता दल के संगठनात्मक चुनाव के लिए शुक्रवार को युवा राजद के पूर्व  जिलाध्यक्ष एंव रंगरा के निर्वाचन पदाधिकारी के कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव के आवास पर बैठक सम्पन्न किया गया. जिसमें नगर परिषद नवगछिया के वार्ड संख्या 25 में वार्ड अध्यक्ष के रुप में शिव शंकर ऋषि देव, प्रधान महासचिव चरणजीत कुमार चर्मकार, वार्ड संख्या 26 में वार्ड अध्यक्ष सुरज कुमार, प्रधान महासचिव दिलीप कुमार को जिम्मेदारी सौपी गई. मौके पर रंगरा निर्वाचन पदाधिकारी कान्तेश कुमार ने कहा कि राजद चुनाव प्रक्रिया चुने गये डेलीगेट्स  के द्वारा राजद पहले कि अपेक्षा और मजबूत होगी. इस अवसर पर युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव ,नगर अध्यक्ष तनवीर अहमद, सौगंध साह  मोहन कुमार […]

जालसाजी कर पासबुक से रकम निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ ने दी जानकारी नवगछिया – गोपालपुर पुलिस ने आईटी एक्ट और रंगदारी मांगने के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि तीन मामलों में पुलिस ने गोपालपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी कृपाल मंडल उर्फ कन्हैया और सौर बाजार थाना सहरसा के जितेंद्र शाह को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ ने बताया कि 17/ 12 / 2021 को आईटी एक्ट के वादी महावीर मंडल के खाते से अलग-अलग तिथि में कुल ₹81541 और 2/5 /2022 में आईटी एक्ट के ही मामले को लेकर रुकमणी देवी के खाते से ₹20000 धोखाधड़ी कर निकाल लिया गया था. वही गोपालपुर के डुमरिया निवासी श्यामानंद मंडल को […]

बिहार पुलिस की मद्य निषेद इकाई ने बरामद किया 80 लाख रुपये का गांजा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

बरामद किया गया 350 केजी गांजा नवगछिया प्रतिनिधि – रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के पास एनएच 31 पर बिहार सरकार के मद्य निषेद इकाई द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से 350 केजी गांजा बरामद किया गया है. जबकि पुलिस ने चालक पटना जिले के फतुहा के मौजीपुर निवासी सतीश कुमार, वैशाली जिला के गंगा ब्रीज थाना तेरसिया निवासी सहचालक मंतोष कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी मिली है कि ट्रक नंबर बीआर 25 जीए 2165 प्लाई लोड था और यह ट्रक गुवाहाटी से पटना जा रही थी. गुप्त सूचना पर पुलिस पहले से ही जाल बिछा कर तैयार थी. लेकिन जब ट्रक को पुलिस ने रोका तो पुलिस की टीम ने […]