Month: August 2022

गंगा ने धारण कर ली रौद्र रूप, तिनटंगा दियारा में भीषण कटाव, आसपास के कई गांव में अफरा तफरी का माहौल ||GS NEWS

गंगागोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

लोग खुले आशियाने में रहने को विवश, प्रशासन का रवैया काफी उदासीन भागलपुर/निभाष मोदी भागलपूर जिला में गंगा का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है जिसके चलते कई गांव में अफरा तफरी का माहौल मचा हुआ है , भागलपुर नवगछिया अंतर्गत रगरा प्रखंड के तीनटंगा दियारा के ज्ञानी दास टोला में गंगा मैया रौद्र रूप धारण कर ली है। पिछले कई दिनों से गंगा में कई घर समाहित हो गई है। कटाव स्थल पर गंगा मैया अपना कहर बरपा रही है और घर गंगा में विलीन हो गए हैं। जो पक्का मकान बचा है, उसे भी ग्रामीण तोड़कर ईट निकाल रहे हैं।वहीं ग्रामीण जोगिंदर ठाकुर, राजेश कुमार ,सुदामा मंडल, बौधी दास, नरेश मंडल अन्य कई ने बताया कि […]

इस्माईलपुर के लक्ष्मीपुर मुश्लिम टोला कब्रिस्तान के पास कचरा निस्तारण केंद्र बनने को लेकर ग्रामीण विरोध || GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाBarun Kumar Babul0

इस्माइलपुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर मुश्लिम टोला के कब्रिस्तान के पास कचरा निस्तारण केंद्र बनने का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। इसको लेकर ग्रामीणों ने एक बैठक लक्ष्मीपुर में बुलाई। जिसमें प्रखंड प्रमुख व पंचायत के मुखिया, पूर्व मुखिया सुजीत कुमार व गांव के ग्रामीण मौजूद थे। ग्रामीणों ने बताया गया कि जहां पर कचरा निस्तारण केंद्र बनाया जा रहा हैं। वहां पर कब्रिस्तान हैं। कचरा निस्तारण केंद्र में पूरे गांव का कचरा जमा होगा। उक्त स्थल पर गंदगी व बदबू भी होगा। इससे जनाजे की नमाज कब्रिस्तान में पढ़ते समय लोगों को परेशानी होगी। बहुत से लोग अपने मरहूम के लिए कब्रिस्तार पहुंच कर दुआ भी करते हैं। निस्तारण केंद्र ग्रामीणों ने दूसरे जगह बनाने की मांग किय हैं। ग्रामीणों […]

मिर्जाफरी के बुनकरों की समस्याओं से रूबरू हुए डीएम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

खरीक प्रतिनिधि भागलपुर जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन गुरुवार को खरीक प्रखंड के मिर्जाफरी के बुनकरों की समस्या से रूबरू हुए.डीएम ने महिलाओं द्वारा रेशम के धागे की कताई का बारिकी से अवलोकन किया. इस अवसर पर डीएम ने सिल्क धागा सूत कताई प्रशिक्षण केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया. जिला पदाधिकारी ने खुद सिल्क धागा कताई कर प्रशिक्षण ले रहे महिलाओं का उत्साहवर्धन किया.मिर्जाफरी के बुनकरों की ओर से कस्तूरबा विकास ट्रस्ट के सचिव रंजीत कुमार ने इस संदर्भ में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मिर्जाफरी के बुनकरों को प्रशिक्षण,उत्पादित खादी और सिल्क कपड़ों का. विपणन,आधुनिक चरखा और हैंडलूम मशीन उपलब्ध कराने की मांग की है. डीएम ने मिर्जाफरी में अवस्थित विभिन्न ने वस्त्र उत्पादक फैक्ट्रियों को नजदीक […]

किसान का 75 घौंद केला चोरो ने काटा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

खरीक प्रतिनिधि खरीक थाना क्षेत्र के तेलघी के पछियारी बहियार‌ में उसी गांव के किसान शैलेश पुरारी के खेतो मे लगे 75 केले का‌ घौंद(खानी ) चोरो ने काट लिया.चोर सभी घौंद लेकर चलते बने. फसल चोरी की घटना से किसान काफी चिंतित‌ और मायूश है.मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी है‌.पीड़ित किसान ने बताया कि चोरो का इस दौरान टीसर्ट और अन्य कपड़ा हरबरी मे भागने के दौरान खेत में छुट गया है. जिस कपड़े से ग्रामीणो‌ ने चोरो की भी पहचान कर ली है. किसान ने देर रात प्रथामिकी दर्ज करने के लिए खरीक थाना में आवेदन दिया है. किसान शम्भू झा, प्रवीण कुमार, पिंटू राय,घनश्याम मंडल, पवन मंडल, रुदल मंडलआदि ने बताया कि चोरो द्वारा करीब […]

बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों का  नीलामी आज  ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – 8 से 11 सितंबर तक नवगछिया व भागलपुर के विभिन्न मैदानों पर बिहार राज्य बाल संघ के निर्देशानुसार एवं नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के द्वारा प्रथम बिहार राज्य बाल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का आयोजन होगा.बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरीशंकर व राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने गुरूवार को बताया कि पहली बार आयोजित हो रहे इस बाल बैडमिंटन प्रीमियर लीग में सिर्फ चार टीमों को खेलने की अनुमति दी जाएगी.इस प्रीमियर लीग के लिए बीते सप्ताह बिहपुर के रेलवे मैदान पर संभावित खिलाड़ियों का चयन किया गया.इन खिलाड़ियों की नीलामी 26 अगस्त को बिहपुर के डाकबंगला परिसर में शाम पांच बजे से होगी. DESK 04

बदमाशों की टोह में पुलिस नें छानी  दियारे की खाक ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर –  गुरुवार को बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के अगुवाई में सोनवर्षा कारगिल गंगा दियारे में बदमाशों की तलाश में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. पुलिस की इस कार्रवाई में भवानीपुर ओपी प्रभारी रमेश कुमार साह , पीएसआई आशुतोष कुमार, राहुल कुमार व पुलिस के सशस्त्र बल शामिल थे।पुलिस को सूचना मिली थी शातिर बदमाश  फरारी कन्हैया कुंवर, अंकित कुमार और गुलशन अपराध की योजना बना रहे है। इस सूचना पर दोनों थाना बिहपुर और भवानीपुर पुलिस ने कारगिल दियारे  में  सघन सर्च ऑपरेशन चलाया.हांलाकि बदमाश भागने में सफल रहा.पुलिस ने बदमाशों के छुपने के हर संभव ठिकाने पर छापेमारी किया।दियारे में किसानों से जानकारी लिया.पुलिस की इस कार्रवाई से किसानों के चेहरे खिल उठे. पुलिस ने किसानों को बदमाशों […]

मवि अमरपुर में शाम ढलते ही लगता है नशेड़ियों का जमावड़ा ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – विद्यालय वो शिक्षा का मंदिर है।जहां छात्र शिक्षा ग्रहण को जुटते है.लेकिन सामाजिक तत्व विद्यालय को अपना निशाना बनाने से नही चूक रहे है.मध्य विद्यालय अमरपुर में शाम ढलते ही नशेड़ी  जुट जाते है और नशा का सेवन करते है.नशेड़ियों के करतूत से अजीज होकर विद्यालय की प्रधानाध्यापक भवानी कुमारी व प्राथमिक विद्यालय महादलित टोला अमरपुर की  प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमारी बिंदु ने बिहपुर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कार्रवाई का मांग किया है. आवेदन में बताया गया की मवि अमरपुर व प्राथमिक विद्यालय महादलित टोला अमरपुर में शाम सात बजे के बाद असामाजिक युवक जुट जाते है और नशा का सेवन करते है.आये दिन मेन गेट का ताला तोड़ दिया जाता है ,चाहरदीवारी को नुकसान करते है ,किवाड़ तोड़ […]