Month: August 2022

सभी सुविधायों से लैस होगा भूमिहीन का काॅलोनी : डीएम ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर :-प्रखंड के जयपुर चुहर पूरब व सिहपुर पश्चिम पंचायत के बेघर व भूमिहीन आवास लाभूक को सभी सुविधायों से लैस कर नारायणपुर भगवान पेट्रोल पंप के दोनों पार पचास से अधिक घर बसाये गये है.गुरूवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन व नवगछिया एसडीओ यतेन्द्र कुमार पाल ने निरीक्षण के दौरान कहा. बीडीओ हरिमोहन कुमार व सीओ अजय सरकार को निर्देश दिया कि सभी को उज्जवला गैंस कनेक्शन, बिजली, सङक में फेभर व्लाॅक, पीएचईडी द्वारा नल जल से पानी उपलब्ध कराया जाएगा.प्रखंड में शेष बचे लगभग पचास लोगों को सितम्बर माह तक हर हालत पर  जमीन उपलब्ध कराकर बसाये. काॅलोनी के आगे बङा बोर्ड बना कर लिखे प्रधानमंत्री आवास योजना.बर्षो से बेघर सङक किनारे व सरकारी जमीन पर झुग्गी में […]

नवगछिया : एनसीसी कैडेटों ने की गौशाला तालाब की साफ सफाई ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – पुनीत सागर अभियान के तहत एनसीसी के 23 बिहार बटालियन भागलपुर के तत्वाधान में बाल भारती विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा गोपाल गौशाला के तालाब की साफ_सफाई की गयी. मौके पर बटालियन के कर्नल राजवीर सिंह के दिशा निर्देश पर बालभारती विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर विकास पांडेय, संध्या कुमारी और एनसीसी कैडेटों के द्वारा इस अभियान को संचालित किया गया. इस अभियान को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डीपी सिंह, विद्यालय के प्रेसिडेंट पवन सर्राफ एवं अजय रूंगटा ने सभी कैडेटों को प्रोत्साहित किया है और उक्त कार्य की सराहना की है. DESK 04