Month: August 2022

अतिरिक्त यक्ष्मा केंद्र नवगछिया में केएचपीटी के सहयोग से केयर एंड सपोर्ट ग्रुप की बैठक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – अतिरिक्त यक्ष्मा केंद्र नवगछिया में केएचपीटी के सहयोग से केयर एंड सपोर्ट ग्रुप की बैठक  आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भारती सिन्हा के द्वारा किया गया. इस बैठक में विभिन्न तबकों की भागीदारी सुनिश्चित की गयी. बैठक में 19 ईलाज रत मरीज ,  2 टीबी से ठीक हो चुके मरीज, 13 उनकी देखभाल करने वाले और  सामुदायिक संरचना के 3 प्रतिनिधि उपस्थित हुए थे. टीबी के वर्तमान मरीज को इलाज के दौरान होने वाली परेशानियों का समाधान डॉक्टर भारती सिन्हा के द्वारा किया गया और दवा वितरण भी किया गया. इस अवसर पर वरीय यक्ष्मा  पर्यवेक्षक  मनीष माधव, सीसी संदीप कुमार समेत अन्य भी उपस्थित थे. DESK 04

साईंनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया:- गुरूवार को श्रद्धालुओं ने नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत साईंनगर सहौरा में स्थित साईंनाथ मंदिर में दर्शन पुजन कार्य कर देश प्रदेश में अमन चैन खुशहाली की मंगलमय कामना की है. इस बाबात श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने बताया कि कि अनुमंडल का पहला शिरडी साईंनाथ मंदिर का निर्माण  गौरवपूर्ण है. साईं बाबा की महिमा अनंत सवत्र है उनका अटल संदेह सबका मालिक एक है. मौकै पर श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार, उपाध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव, अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, धर्मेंद्र यादव , महासचिव विश्वास झा,  अलखनिरंजन पासवान, गौरव कुमार,  हिमांशु शेखर झा, सुमित कुमार, सहित अन्य मौजूद थे. DESK 04

शहजादपुर पंचायत के पच्चीस घर में घुसा गंगा का पानी  ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर :_ प्रखंड के शहजादपुर पंचायत में गंगा के बढ़ोतरी के कारण रंजीत, मंडल कारे , महेन्द्र मंडल ,सुनील मंडल ,निर्मला देवी सहित कुल पच्चीस घर में गंगा का पानी घर में घुसा. मुखिया कैलाश कुमार भारती ने बताया कि लगातार पानी के बढ़ोतरी के कारण गंगा का पानी बुधवार के रात्रि लोगों के घर में घुसा.उधर दुधैला पंचायत दुधैला 1 में भी करीब पचास घर गंगा का पानी प्रवेश कर गया है.ग्रामीण संजय भारती ने बताया कि अब प्रशासन के तरफ से मदद नहीं मिलेगा तो आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.उधर मुखिया कैलाश कुमार मंडल ने बताया कि शुक्रवार को अंचलाअधिकारी से मिलकर सरकारी प्रावधान के तहत मदद का माँग करूंगा. DESK 04

इस्माइलपुर -बिंद टोली में खतरे के निशान को पार कर गयी गंगा, तटवर्ती इलाकों पर मंडराने लगा बाढ़ का खतरा ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर बिंदटोली में गंगा नदी खतरे के निशान से नौ सेंटीमीटर उपर प्रवाहित हो रही है. गुरुवार को लिए गए वाटर लेबल रडिंग में गंगा नदी 31.69 मीटर पर प्रवाहित हो रही है. दूसरी तरफ राघोपुर में गंगा नदी चेतावनी स्तर को पार करते हुए 32.87 मीटर पर प्रवाहित हो रही है. जल स्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी से तटवर्ती इलाकों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ई दिनेश कुमार ने बताया कि विभिन्न बांधों की निगरानी की जा रही है. स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है. DESK 04

परबत्ता पुलिस ने गुप्त सूचना पर दो देशी कट्टा के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया : नवगछिया के परबत्ता पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर दो देशी कट्टा और एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि परबत्ता थाना के एस आई मुकुंद मुरारी को गुप्त सूचना मिली थी कि यामाहा मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों नवगछिया जीरोमाइल होकर बोड़वा गांव की ओर जा रहे हैं. जिसके बाद मुकुंद ने सअनि हेमंत कुमार के साथ परबत्ता थाना क्षेत्र के बोड़वा गांव में ब्राह्म बाबा स्थान समीप, ग्रामीण सड़क पर मोटरसाइकिल सवार को रोका.जहां अपराधियों खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलवाड़ा निवासी शंकर दास के बेटा अभिषेक कुमार व दयानंद के बेटा सुमन कुमार को रोक लिया. दोनों की तलाशी के दौरान अभिषेक के पास एक […]

बाबा बिशु राउत सेतु पथ पर मोटरसाइकिल से गिरकर युवक घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

नवगछिया – बाबा बिशु राउत सेतु पथ पर एक मोटरसाइकिल सवार असंतुलित हो कर गिर गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. कदवा पुलिस ने गश्ती वाहन से घायल युवक को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया. युवक की पहचान मधेपुरा जिले के चौसा फुलकिया टोला निवासी अनिल यादव के पुत्र मंटी कुमार के रूप में की गयी है. जानकारी मिली है कि युवक अपने ससुराल नवगछिया भवानीपुर से अपने घर जा रहा था. DESK 04

जेल भेजा गया रमेश, तो दूसरी तरफ घटना के विरोध में सफाई कर्मियों ने किया हड़ताल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन के वाहन पर हुए जमलेवा हमला करने के मामले में आरोपी रमेश साह को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. दूसरी तरफ घटना के विरोध में सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं. सफाई कर्मियों का कहना है कि रमेश के समर्थन में कई लोगों द्वारा धमकी दी गयी है, जिससे आशंका है कि रमेश के समर्थन में उतरे असामाजिक तत्व किसी भी तरह की घटना को अंजाम दे सकते हैं, ऐसी स्थिति में प्रशासन को सुरक्षा व्यवास्था करना चाहिए. सफाई कर्मियों ने कहा है कि सुरक्षा व्यवास्था होने तक वे लोग हड़ताल पर रहेंगे. नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि महाविद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवास्था की […]