Month: August 2022

राजद नेताओं पर सीबीआई की कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण डॉक्टर नितेश ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया –  युवा राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व एमएलसी प्रत्याशी डॉक्टर नितेश यादव ने कहा कि केंद्र द्वारा प्रायोजित सीबीआई की कार्यवाही अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. बिहार की जनता सब देख रही है. किस प्रकार भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग दूसरे को प्रताड़ित करने का काम कर रही है यह दबाव की राजनीति है. जब भी भाजपा सत्ता से बाहर रहती है. तब तब सीबीआई और ईडी का उपयोग नेताओं को डराने और सत्ता से बेदखल करने के लिए इसका उपयोग करती है. लेकिन इस कार्य में भाजपा को कभी भी सफलता नहीं मिलेगी यह बिहार की धरती है. चाणक्य की धरती है. यहां पर बीजेपी के दाल गलने वाली नहीं है. यह सरकार मजबूती से अपना […]

नवगछिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के वाहन पर युवक ने ईंट से किया हमला ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बाल बाल बचे पदाधिकारी, सीसीटीभी फुटेज वायरल नवगछिया नगर परिषद कार्यालय के पास नगर के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन के वाहन पर एक अज्ञात युवक द्वारा ईंट से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना में हमला करने वाले शख्स ने कई बार पदाधिकारी के वाहन पर ईंट से हमला किया. लेकिन चालक और नगर परिषद कार्यालय के गार्ड की सूझ बूझ से कार्यपालक पदाधिकारी बाल बाल बच गए. वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं. घटना का सीसीटीभी फुटेज सोसल मीडिया में वायरल है जबकि ईंट से हमला करने वाले की पहचान वार्ड नंबर 19 का निवासी रमेश कुमार साह के रूप में की गयी है. घटना के बाद गुस्साए लोगों द्वारा रमेश कुमार साह की पिटाई कर […]

बभनगामा से शातिर चोर चढ़ा पुलिस हत्थे ,चोरी का मोबाइल व अन्य समान बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर पुलिस ने प्रखंड के बभनगामा में छापेमारी कर एक शातिर चोर को धर दबोचा.चोर पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था.बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया गिरफ्तार चोर मोहम्मद इन्तेकाम है.जिसके पास से दो चोरी का रेडमी व वीवो का मोबाइल ,एक चाकू ,चार लाइटर ,चार सिम कार्ड ,एक स्क्रूड्राइवर ,20मिमी लोहे का रड ,शटर तोड़ने वाला रड और बंधन बैंक का एटीएम बरामद हुआ है. गिरफ्तार चोर बभनगामा में पहले भी चोरी की घटना में शामिल रहा है.इस चोरी के बाबत बभनगामा के ही ज़ुल्फ़कार  उर्फ छोटू ने केस दर्ज कराया है. DESK 04

अंतरजिला कायाकल्प की टीम ने बिहपुर सीएचसी का लिया जायजा ,दिये निर्देश ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बुधवार को अंतरजिला कायाकल्प की टीम बिहपुर सीएचसी पहुंचे और अस्पताल का जायजा लिया.इन चार सदस्यीय टीम में एचएम  सदर अस्तपाल खगड़िया शशिकांत कुमार ,डीपीसी हेमलता जोशी ,केयर इंडिया के  कन्हैया और भागलपुर जिले से डॉक्टर प्रशांत शामिल थे. सबसे पहले अस्पताल पहुंचने पर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मुरारी पोद्दार ,बीसीएम शमशाद आलम एवं एचएम मनीष भट्ट ने बुके देकर सम्मानित किया. उसके बाद टीम ने अस्पताल सभी वार्डों का बारीकी जांच पड़ताल किया और व्यवस्था पर संतोष जताया.हांलाकि स्वच्छता, कचरा प्रबंधन,पानी और कुछ अन्य बिंदुओं पर चिकित्सा प्रभारी को निर्देश दिये।टीम करीब दो घंटे तक अस्पताल में रही. इस दौरान हर्बल गार्डन की अच्छी व्यवस्था पर तारीफ भी किया.वहीं अस्पताल से जुड़ी अन्य समस्याओं के […]

गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय पर बाढ का खतरा बढा ||GS NEWS
 

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – गंगा नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि के साथ प्रखंड मुख्यालय गोपालपुर में बाढ का खतरा मंडराने लगा है. ब्रह्मोत्तर धार में गंगा व कोसी नदी का पानी भारी मात्रा में आने के कारण पुलिया से पानी सैदपुर महंथ बाबा स्थान के निकट जल संसाधन विभाग द्वारा लगाये गये बालू भरी बोरियों को पार कर तेजी से प्रखंड मुख्यालय की ओर बाढ का पानी फैल रहा है. जबकि डीएम ने ग्रामीण कार्य विभाग नवगछिया को उक्त पुलिया के मुँह को बंद करने का निर्देश दिया था. जिससे कि प्रखंड मुख्यालय सहित पूरे प्रखंड को बाढ से बचाया जा सके. DESK 04

इस्माइलपुर के विभिन्न पंचायतों में अध्यक्ष का किया गया चयन ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडगोपालपुरनवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020भागलपुरDESK 040

नवगछिया – राजद के सांगठनिक चुनाव के मद्देनजर इस्माइलपुर के विभिन्न पंचायतों में पंचायत अध्यक्ष का चयन किया गया है. इस क्रम में परवत्ता से गुलाब सिंह, लक्ष्मीपुर से सदानंद दास, पूर्वी भिट्ठा से हरिकिशोर मंडल, पश्चिम भिट्ठा से सुधीर यादव, कंलकुण्ड से चंद्रशेखर यादव का चयन किया गया. इस अवसर पर राजद के जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, पर्यवेक्षक नंदू यादव, अरुण राही, सुनील मंडल, संजय मंडल, मनोज कुमार उर्फ महेश फौजी समेत अन्य भी मौजूद थे. DESK 04