August 24, 2022
राष्ट्र सेवा दल और वैकल्पिक मोर्चा और एआईडीएसओ के सदस्यों ने स्टेशन चौक पर किया प्रतिवाद प्रदर्शन ,बिलकिस मामले में दोषियों की रिहाई का किया विरोध ||GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर निभाष मोदी भागलपुर, अंबेडकर गोलंबर स्टेशन चौक पर राष्ट्र सेवा दल वैकल्पिक मोर्चा और एआईडीएसओ ने संयुक्त रूप से बिलकिस बानो मामले में प्रतिवाद सभा का आयोजन किया इसमें दोषियों की रिहाई का विरोध किया गया। सेवा दल के प्रांतीय अध्यक्ष उदय ने कहा कि मुंबई कोर्ट ने 11 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और 15 वर्षों के बाद ही उनकी रिहाई कर देने से गुजरात सरकार पर बवाल उठते हैं, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात में रेप व हत्या जैसे संगीन आरोपों में रिहाई के खिलाफ प्रावधान है। इस दौरान अनुल होदा, संजय कुमार, प्रवीण कुशवाहा, मनोज कुमार, जयनारायण, विनय भारती, दुर्गा राज ,चंदा ,सुनील मंडल, कोमल, गौतम मल्लाह, मंजर आलम ,ललन, […]