Month: August 2022

भागलपुर के पूर्व उपमेयर सह लोजपा के जिलाध्यक्ष , कई होटल व्यवसायियों एवं समाजसेवियों के घर पर Income tax , ED की रेड ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

चिराग पासवान के चहेते नेता राजेश वर्मा के घर पहुंची छापेमारी टीम भागलपुर : देश में कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है ,उसी बाबत आज बिहार के भागलपुर में भी कई व्यवसायियों एवं सामाजिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के घर छापेमारी चल रही है ,बताते चलें कि भागलपुर बिहार के कई जिलों में सुबह से ही कई व्यवसायियों एवं समाजसेवियों के घर अधिकारियों का जमावड़ा देखा जा रहा है, इसी दरमियान शहर के पूर्व डिप्टी मेयर सह लोजपा नेता राजेश वर्मा , नाथनगर के विजय यादव, सुल्तानगंज के दो व्यवसाई और भागलपुर के एक होटल व्यवसाई के घर पर लगातार इनकम टैक्स की टीम छापेमारी कर रही है । इन लोगों के आवास के सहित कई प्रतिष्ठानों पर भी […]

भागलपुर के निवर्तमान उपमेयर सह लोजपा के जिलाध्यक्ष , कई होटल व्यवसायियों एवं समाजसेवियों के घर पड़े रेड ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

चिराग पासवान के चहेते नेता राजेश वर्मा के घर पहुंची छापेमारी टीम भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर,आज देश में कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है ,उसी बाबत आज बिहार के भागलपुर में भी कई व्यवसायियों एवं सामाजिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के घर छापेमारी चल रही है ,बताते चलें कि भागलपुर बिहार के कई जिलों में सुबह से ही कई व्यवसायियों एवं समाजसेवियों के घर अधिकारियों का जमावड़ा देखा जा रहा है, इसी दरमियान शहर के पूर्व डिप्टी मेयर सह लोजपा नेता राजेश वर्मा , नाथनगर के विजय यादव, सुल्तानगंज के दो व्यवसाई और भागलपुर के एक होटल व्यवसाई के घर पर लगातार इनकम टैक्स की टीम छापेमारी कर रही है । इन लोगों के आवास के सहित कई प्रतिष्ठानों पर […]

राष्ट्र सेवा दल और वैकल्पिक मोर्चा और एआईडीएसओ के सदस्यों ने स्टेशन चौक पर किया प्रतिवाद प्रदर्शन ,बिलकिस मामले में दोषियों की रिहाई का किया विरोध ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर निभाष मोदी भागलपुर, अंबेडकर गोलंबर स्टेशन चौक पर राष्ट्र सेवा दल वैकल्पिक मोर्चा और एआईडीएसओ ने संयुक्त रूप से बिलकिस बानो मामले में प्रतिवाद सभा का आयोजन किया इसमें दोषियों की रिहाई का विरोध किया गया। सेवा दल के प्रांतीय अध्यक्ष उदय ने कहा कि मुंबई कोर्ट ने 11 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और 15 वर्षों के बाद ही उनकी रिहाई कर देने से गुजरात सरकार पर बवाल उठते हैं, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात में रेप व हत्या जैसे संगीन आरोपों में रिहाई के खिलाफ प्रावधान है। इस दौरान अनुल होदा, संजय कुमार, प्रवीण कुशवाहा, मनोज कुमार, जयनारायण, विनय भारती, दुर्गा राज ,चंदा ,सुनील मंडल, कोमल, गौतम मल्लाह, मंजर आलम ,ललन, […]

आरपीएफ नवगछिया में लगातार 5 साल तक अपनी बेदाग सेवा देने वाले तुलसीपुर निवासी कुमार गौरव का निधन , इलाके में शोक || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

आरपीएफ नवगछिया में लगातार पांच साल तक अपनी बेदाग सेवा देने वाले तुलसीपुर निवासी कुमार गौरव (40) लगभग एक साल तक जीवन और मौत से जूझने के बाद 23अगस्त मंगलवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे इस जंग को हार गए। वे अपने पीछे दो बेटी नन्ही परी (11), सोनपरी (7) और ढाई साल का एक पुत्र शौर्य को पत्नी प्रियंका कुमारी के भरोसे छोड़ दिल्ली एम्स में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। कुमार गौरव के निधन की खबर पूरे नवगछिया अनुमंडल में काफी तेजी से फैल गई। जिसे सुनते सभी स्तब्ध रह गए। आरपीएफ नवगछिया इंस्पेक्टर मृणाल कुमार एवं सभी आरपीएफ कर्मियों के साथ साथ नवगछिया स्टेशन कर्मियों और नगर के सभी प्रमुख लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।परिजनों […]

भारी बारिस के कारण सड़क पर चलना हुआ मुश्किल ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर :-प्रखंड के निर्मल पथ पर मंगलवार के दोपहर भारी बारिस के कारण नगरपारा गाँव,टीचर ट्रेनिंग काँलेज व नवोदय विधालय जाने वाले रास्ते में आने जाने वाले लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा.टीचर ट्रेनिंग काँलेज के सामने दुकानदार रूपेश कुमार झा ने बताया कि शिव मंदिर नगरपारा के  पास से. मिट्टी ढुलाई का काम चल रहा है ट्रैक्टर को लेकर आने जाने के क्रम में मिट्टी गिरने से बारिस देने के बाद बाइक सवार लोग गिर कर जख्मी हो रहे है.इधर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि उस रूठ में अवैध रूप से चल रहे ट्रैक्टर चालक के बारे में जानकारी मिला है पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. DESK 04

नल जल का पानी नहीं मिलने से लोगों में आक्रोश ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर :-प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के वार्ड नम्बर चार में करीब तीन सौ परिवार को नल जल योजना का पानी नहीं मिलने से लोगों के बीच आक्रोश बना हुआ है.ग्रामीण गब्बर कुमार,रंजीत यादव,संतोष कुमार,राजू यादव ,मनीष कुमार,सन्नी कुमार व सौरभ कुमार ने बताया कि  एक साल पहले पानी नहीं देने के बाद भी ठेकेदार के द्वारा आधार कार्ड ले लिया और कहा कि दस दिन में पानी मिल जायेगा लेकिन साल बीत जाने के बाद भी अभी तक पानी नहीं मिलने से ग्रामीण में आक्रोश का माहौल बना हुआ है.इधर जेई मंटू कुमार ने बताया पानी जल्द से जल्द चालू कर दिया जायेगा. DESK 04

कपड़ा लेकर दुकानदार को दिया ₹64300 का फर्जी चेक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के मस्जिद टोला निवासी कपड़ा दुकानदार विश्वनाथ यदुका से ₹64300 रूपये के कपड़े की खरीददारी कर ग्राहक द्वारा नकली चेक दे कर ठगी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत विश्वनाथ यदुका ने नवगछिया थाने में लिखित आवेदन देकर मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें कटिहार के डूमर निवासी प्रमोद कुमार साह को नामजद किया गया है. दुकानदार ने कहा कि 21 अगस्त को उक्त ग्राहक उसके दुकान पर आया था. जब दिया गया चेक क्लीयर नहीं हुआ तो वे मामले की शिकायत ले कर थाने पहुंचे. नवगछिया पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है. DESK 04