Month: August 2022

स्कूल की जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर की गयी बैठक ||GS NEWS

गणतंत्र दिवसनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, इस्माईलपुर में विद्यालय से संबंधित अनेक समस्याओं पर ग्रामीण अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों की आवश्यक बैठक मुखिया प्रतिनिधि की अध्यक्षता में हुई. जिसमें विद्यालय की अतिक्रमित भूमि को बाढ़ पीड़ितों से मुक्त कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. अतिक्रमणकारियों ने भी दीपावली के बाद भूमि को खाली करने का लिखित निर्णय दिया गया. जिस पर बैठक में सभी ग्रामीण अभिभावकों द्वारा अंतिम निर्णय लिया गया. बैठक में मुखिया प्रतिनिधि अनिल पोद्दार, सरपंच प्रतिनिधि महादेव मंडल, अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज कुमार साह, विश्वनाथ मंडल, सुबोध प्रसाद यादव, उमाकांत यादव, मधुसूदन मंडल, वरीय अभिभावक शेषनाथ यादव, अशोक मलिक  आदि भी मौजूद थे. बैठक समाप्ति उपरांत ग्रामीण अभिभावकों का एक प्रतिनिधि मंडल अंचलाधिकारी इस्माइलपुर से मिल कर ग्रामीणों […]

चेतावनी स्तर से 45 सेंटीमीटर ऊपर इस्माइलपुर -बिंद टोली में बह रही हैं गंगा  ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडगोपालपुरनवगछियाबाढ़बिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी सोमवार को चेतावनी स्तर 30.60 मीटर से 45 सेंटीमीटर ऊपर अर्थात 31.05 सेंटीमीटर पर बह रही है. जल संसाधन मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 45 सेंटीमीटर की वृद्धि इस्मालपुर -बिंद टोली में हुई है. राघोपुर में पिछले 24 घंटे में 77 सेंटीमीटर की वृद्धि के साथ 32.61 मीटर पर बह रही है. कोसी नदी में चोरहर में पिछले 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर की वृद्धि के साथ 30.25 मीटर पर बह रही है. मदरौनी में पिछले 24 घंटे में 48 सेंटीमीटर की वृद्धि के साथ 30.16 मीटर पर बह रही है. DESK 04

रागिनी देवी बनी जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – जनता दल यूनाइटेड बिहार के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास ने प्रदेश कमेटी की सूची जारी कर दी है. पार्टी के मुख्य जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने बताया कि संगठन के प्रति समर्पण को देखते हुए रागनी देवी को महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके पूर्व रागनी देवी प्रखंड अध्यक्ष और जिला महासचिव की जिम्मेदारी निभा चुकी है. रागिनी देवी ने शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है. मौके पर जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल,जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कुशवाहा,बिहपुर विधानसभा के राज्य परिषद सदस्य बुलंजी चौधरी, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष पायल कुमारी, जिला उपाध्यक्ष सुबोध साह व जितेंद्र साहू, जिला महासचिव भवेश यादव, शिवशंकर चौधरी, पुष्पक सिंह व […]

एशिया कप की कंमेंट्री के लिए दुबई जाने से पहले अभिषेक शानू का स्वागत ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

भ्रमरपुर के लाल अभिषेक मिश्र शानू का स्वागत दुबई जाने से पहले नवगछिया स्टेशन पे बड़े गर्मजोशी के साथ हुआ, आपको बता दें अभिषेक का चयन एशिया कप के लिए हुआ है, जो दुबई स्टेडियम के कंमेंट्री करते नज़र आयेंगे| अभिषेक ने बताया उसके लिए यह सबसे बड़ा लम्हा होगा एवम् सभी लोगों को शुक्रिया कहा , इस मौके पर दर्जनों लोगों ने फूल माला पहनाकर दिल्ली के. लिए प्रस्थान कराया जहाँ से वे दुबई को फ़्लाइट पकरेंगे, इस स्वागत कार्यक्रम की अगुवाई अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर ने की, इस मौके पर समाजसेवी गौतम यादव, प्रोफेसर विभांशु मंडल, कवि पिंटू यादव , सुजीत यादव, वरुण चौधरी, डॉक्टर अनंत विक्रम, डॉ राजू डॉक्टर देव, कपिल देव सिंह क्रिकेटर अनुराग कश्यप, […]

सुलतानगंज रेफरल अस्पताल मे कायाकल्प की चार सदस्यीय टीम पहुँची जांच करने ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रेफरल अस्पताल कि बेहतर व्यवस्थाःडॉ.निलु भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर सुलतानगंज के रेफरल अस्पताल मे सोमवार को कायाकल्प के चार सदस्यीय टीम पहुचे।इस दौरान कायाकल्प के चार सदस्यीय टीम मे डॉ.निलु कुमारी डीआरयू,डीटीओ, डॉ.सामन मनिष देव डीसीकियुए मुंगेर,डॉ.मनिष कुमार सदर हॉस्पिटल मैनेजर मुंगेर,डॉ.विकास कुमार,जिला योजना संयोजक मुंगेर, एंव भागलपुर के डीसीयूए के डॉ.प्रशांत कुमार ने रेफरल अस्पताल सुलतानगंज का औचक निरक्षण करते हुये सभी विभाग के ओटीपी एंव साफ सफाई को देखते हुये कायाकल्प के टीम मे डॉ.निलु कुमारी ने मिडिया को बताया कि कायाकल्प के चार सदस्यीय टीम पहुंची हैं। यह रिपोर्ट एक जिला से दुसरे जिला भेजना होता है।उसी को लेकर रेफरल अस्पताल सुलतानगंज का जांच प्रताल किये गये। ।जो सबसे बेहतर व्यवस्था देखे गई।एम्बुलेंस कि व्यवस्था के सवाल […]

पंचायत समिति सदस्य ने सीओ पर लगाया गंभीर आरोप ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर जिला अंतर्गत सुल्तानगंज प्रखंड के मस्दि पंचायत के पंचायत समिति सदस्य राजेश बींद ने अंचलाधिकारी शंभू शरण राय पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दो साल पूर्व ही मनरेगा के तहत कार्य के लिए नापी हो गई है लेकिन अभी तक अतिक्रमण अभी तक नहीं हटाया गया है जिससे पंचायत वासीयों को काफी कठीनाई होती है। हर साल मस्दि पंचायत बाढ़ ग्रसीत होता है लेकिन अंचलाधिकारी अनदेखा कर जाते हैं, वहीं मस्दि पंचायत में एक टुएल है लेकिन वह भी बीस साल से खराब पड़ा हुआ है।इसको लेकर पंचायत समिति सदस्य राजेश बींद के द्वारा अनिश्चित कालीन मानव पूजा पर बैठे हुए हैं।उनका कहना है कि जबतक रावरी देवी, मुकेश सहनी, पप्पू यादव, बराक ओबामा नहीं आएंगे तब […]

प्रेम प्रसंग मे युवक ,युवती घर से फरार ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

फेसबुक के सोशल मिडिया पर जानमाल कि सुरक्षा का लगाया गुहार भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के नशोपुर गंगापुर गांव मे एक युवक ,एक युवती का प्रेम प्रसंग का विडियों फेसबुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही।जिसमें एक युवती ने अपने प्रेम प्रसंग का इजहार करते हुए।अपनी जान बचाने कि गुहार लगाई जा रहीं हैं।वहीं युवक एंव युवती के परिजनों द्वारा पुलिस कि तालमेल से दोनों पक्षों के द्वारा थाने मे मामला दर्ज करा गया।लेकिन पुलिस अबतक न ही युवक ,न ही युवती कि तलाश कि जा रही हैं। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि 15 अगस्त को झंडातोलन के दिन नशोपुर गांव के युवक डबलु कुमार पिता स्व .भोवेन्द्र राय के और नबालिक युवती राधा कुमारी पिता सुनिल राय दोनों गांव […]

Sundram Chess Contest के पाँचवें दिन 8 प्रतिभागी की SEMI FINAL राउंड में इंट्री

खेल कूदखेल खिलाड़ीनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में टेस्ट को बेस्ट बनाने वाले सुंदरम में Sundram Chess Contest का भव्य शुभारंभ हुआ बीते बुधवार को हुआ । सुंदरम के सेलिब्रेशन हॉल में 17 से 23 अगस्त तक लगातार 7 दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता के पांचवें दिन सोमवार को कुल 16 मैच आयोजित हुआ । 16 मैच से कुल 8 प्रतिभागी छठे राउंड के लिए चयनित हुए हैं । मौके पर सुंदरम के संचालक श्रीजीत सुंदरम ने बताया कि यह यह प्रतियोगिता 7 दिनों तक लगातार चलेगा जिसके लिए मोबाइल नंबर 7482 848848 जारी किया गया है . 7482 848848 नंबर पर संपर्क कर आप अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं . इसके बाद प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं . यह प्रतियोगिता पूरी […]