Month: August 2022

पिछले 24 घंटे में गंगा नदी के जलस्तर में राघोपुर में 53 सेंटीमीटर की वृद्धि ||GS NEWS

गंगानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

पिछले चौबीस घंटे में गंगा नदी के जलस्तर में राघोपुर में 53 सेंटीमीटर की वृद्धि के साथ रविवार की सुबह 31.31 मीटर पर बह रही है. इस्माइलपुर -बिंद टोली के स्पर संख्या सात पर चौबीस घंटे में 52 सेंटीमीटर की वृद्धि के साथ 30.08 पर बह रही है. कोसी नदी में पिछले 24 घंटे मे 40 सेंटीमीटर की वृद्धि के साथ चोरहर में 29.65मीटर पर बह रही है. मदरौनी में 24 घंटे में 47 सेंटीमीटर की वृद्धि के साथ 29.21 मीटर पर कोसी नदी बह रही है. कार्यपालक अभियंता ई दिनेश कुमार ने बताया कि फिलहाल गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के आसार हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी तटबंध व स्पर सुरक्षित हैं और निगरानी […]

01 : केकरा कहै छै नेशनल आरु केकरा इंटरनेशनल…..सब क’ मही देलियै @ मस्तराम कश्यप

नवगछियाबिहारभागलपुरमस्तराम कश्यप की कलम सेBarun Kumar Babul0

ओना त यहीं रहना, जीना, मरना, सब यहीं, लेकिन कहां हम्में नय छियै. जेखनी नीतेश जी “गुज्जू – गुज्जू कोन कोना, चल जो गोपाल कोना’ खेलै रहे, हम्में वहीं रिहै. जेखनी शाहानवाज जी मंत्री बनी क उड़लै, आरू बेमंत्री बनी क धरती पर एलै, हम्में, हवाई अड्डा के छड़देबाली के पास खड़ा रिहै. एतने नय, गोपाल जी के साथ त हम्में हरदम रहै छियै. मोदी जी हमरो’ मित्र, हमरा सें रे – बे में बात करै छै. नेशनल की इंटरनेशनल, हर जगह, हर समय क मही क राखी देने छियै. आय सें दू साल पैहनेह कहीं देने रहिए, कोरोना खेपी लेलियौ त, समझी ले, यमराज हमरो कुछ नय बिगारे’ पारै. यहै कारण आबे’ हर जगह चरखी काटै छियै. नवगछिया सें […]

गोसाईगांव कृष्ण मंदिर पहुंचे बिहपुर विधायक ई० शैलेंद्र || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारBarun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड क्षेत्र के गोसाई गांव के विख्यात श्री कृष्ण मंदिर में जन्माष्ठमी महोत्सव पर श्री कृष्ण भगवान की प्रतिमा का दर्शन करने व मेला घूमने बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर पहुंचे । जहां उपस्थित ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया सर्वप्रथम वे मंदिर के गर्भ गृह पहुंचे जहां पूजा अर्चना के बाद मंदिर के पुजारी विपिन कुमार झा ने उनका तिलकोत्सव किया एवं उनके दीर्घायु जीवन की कामना की । वही विधायक के साथ भाजपा के कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे । उपस्थित ग्रामीणों ने भी विधायक एवं उनके समर्थकों का भव्य स्वागत किया । मौके पर गोसाई गांव पंचायत के पंचायत समिति मनोज झा, […]

यह कोई एंटीबायोटिक टेबलेट नहीं है, शादी का कार्ड है, भेज रहा हूं स्नेह निमंत्रण, प्रियवर ………☺️

उपलब्धिबिहारBarun Kumar Babul0

एक शख्स ने अपनी शादी को यादगार और खास बनाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया. उसने शादी के कार्ड के साथ गजब की क्रिएटिविटी की. सोशल मीडिया पर उसकी शादी का ये अनोखा कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसने भी इस कार्ड को देखा दंग रह गया. दरअसल, शख्स ने अपनी शादी का कार्ड ‘दवाई के पत्ते’ के रूप में बनवाया है. पहली नजर में हर किसी को यही लगता है कि यह शादी का कार्ड नहीं बल्कि किसी दवाई की स्ट्रिप है. लेकिन गौर से पढ़ने से पता चलता है कि यह शादी का कार्ड है. कार्ड में शख्स ने अपना और अपनी होने वाली पत्नी का नाम, शादी की तारीख, खाने के समय के साथ-साथ और […]

भवानीपुर पुलिस ने 237 लीटर विदेशी शराब बरामद किया ||GS NEWS

दीपावली 2021नारायणपुरबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर:-प्रखंड के नारायणपुर गंगा जहाज घाट पर लगभग दस बजे 237 लीटर विदेशी शराब भवानीपुर पुलिस के एसआई राहुल कुमार व एएसआई मुकेश कुमार सिंह ने गुप्त सूचना पर शनिवार को सुबह  शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि राजधानी शराब 750 एमएल का 275 बोतल व एट पीएम का 180 एमएल का 264 पाउच था. सूचना मिला कि गंगा किनारे बोरा में  छः भरा लावारिस पङा है. ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि सुबह खगङिया की ओर से आने वाला ट्रेन से किसी तस्कर का माल गिरा है.मौके पर भवानीपुर थाना एएसआई मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस जवान छापेमारी टीम में मौजूद थे.थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ  प्राथमिकी दर्ज किया गया है. DESK 04

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने की पीएचसी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया – भागलपुर के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार चौधरी ने नवगछिया पीएचसी द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की है. उन्होंने अपने समीक्षा कार्यक्रम में आयरन फ्लोरिक एसिड वितरण और टीकाकरण की विस्तारपूर्वक जानकारी ली. इस अवसर पर उन्होंने कर्मियों और चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. इस अवसर पर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी दास, प्रभारी स्वास्थ्य प्रबंधक सह बीसीएम सुमित कुमार चौधरी, भीसीसीएम संदीप कुमार, केयर इंडिया के सुपर्णा कुमारी मौजूद थे. DESK 04 B