Month: August 2022

बिहपुर सीएचसी में जच्चा -बच्चा के शव को रख परिजनों ने जमकर काटा बवाल ,अस्तपाल में भी किया तोड़फोड़ ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 040

सीएचसी दो घंटे तक बना रहा रणक्षेत्र  गार्ड को पीटा  बिहपुर थानाध्यक्ष व आरओ ने परिजनों को समझाबुझाकर किया शांत  बिहपुर-  सोमवार को बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा वार्ड नंबर एक निवासी चितरंजन पोद्दार की 32 वर्षीय पत्नी शकुंतला देवी और नवजात बच्ची का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर में रखकर परिजनों ने जमकर बवाल काटा।करीब दो घंटे तक अस्तपाल परिसर रणक्षेत्र में बन गया था।करीब चार दर्जन ग्रामीण जच्चा -बच्चा के शव को लेकर अस्पताल पहुंचे और हंगामा व तोड़फोड़ शुरू कर दिया.परिजनों  ने अस्तपाल के गार्ड मंटू चौधरी को पीट दिया।अस्पताल के डॉक्टर,नर्स व कर्मचारी इधर -उधर भाग कर अपनी जान बचाई.उपद्रवियों ने कोरोना जांच काउंटर ,कुर्सी ,बोर्ड ,पर्दा व प्रसव कक्ष को नुकसान पहुंचाया.मृतक महिला के परिजनों […]

उच्च माध्यमिक विद्यालय गौरीपुर- लत्तीपुर में राष्ट्रीय खेल दिवस का किया गया आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – सोमवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय गौरीपुर- लत्तीपुर में राष्ट्रीय खेल  दिवस समारोह 2022 का आयोजन किया गया. जिसमें वर्ग नवम एवं दशम के छात्र – छात्राओं ने खेलों के विभिन्न स्वरूपों में उत्साहित होकर भाग लिया. कबड्डी में वर्ग दशम के छात्रों ने जीत दर्ज की तथा स्पून एंड मार्बल प्रतियोगिता में वर्ग नवम की निशा कुमारी तथा रस्सी कूद में वर्ग दशम की संतोषी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सभी विजेताओं और उप विजेताओं के बीच मेडल का वितरण किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री राजेश कुमार खेल शिक्षक जयंत राज नीरज कुमार एवं सभी शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे.इस आयोजन से बच्चों में बहुत ही उत्साह का माहौल था. DESK […]

डीआईजी ने किया रंगरा और परवत्ता थाना का निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

अपराधियों के विरूद्ध शतत कार्रवाई करे पुलिस नवगछिया – भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी विवेकानंद ने रंगरा और परवत्ता थाना का निरीक्षण किया है. निरीक्षण के बाद डीआईजी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पिछले दिनों से रंगरा में अपराध काफी बढ़ा हुआ था. जिसको लेकर उन्होंने थाने की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि यहां की पुलिस ने अच्छा काम भी किया है. बरामदगी भी की गयी है. अपराधियों के विरूद्ध शतत कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया है. डीआईजी ने कहा कि शराबबंदी को लेकर विभिन्न चौकीदारों को सख्त निर्देश दिया गया है कि शराब खरीक बिक्री से संबंधित जो भी सूचना हो उससे थाने को तुरंत अवगत कराएं. उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने […]

अज्ञात ट्रक के चपेट में आने से झंडापुर के युवक की मौत, एक घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया आने के क्रम में बगड़ी गांव के पास एनएच 31 पर हुआ हादसा नवगछिया प्रतिनिधि – राष्ट्रीय राजमार्ग पर खरीक थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर एक ट्रक के चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी है जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. मृतक नारायणपुर के बीरबन्ना निवासी प्रकाश यादव का पुत्र राजेश कुमार है. जबकि घायल गांव का ही छोटू कुमार है. घटना स्थल पर ही राजेश की मृत्यु हो जाने की बात कही जा रही है. जबकि घायल को पुलिस ने इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा दिया. जानकारी मिली है . कि राजेश कुमार अपने दोस्त छोटू […]

तेजस्वी से मिल कर कटाव पीड़ित का समस्या का समाधान अविलंब किया जाएगा – बुलो ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा प्रखंड के तीनटंगा दक्षिणी पंचायत जानी दास टोला वार्ड 9 , 10 ,11 ,जहाँ लगभग दो सौ घर गंगा कटाव के कारण पानी में समा गए आज भी कटाव जारी है कटाव के डर के मारे ग्रामीण घर खाली कर रहे हैं इसे देखने राजद युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल एवं विभागीय पदाधिकारियों के साथ जाकर कटाव क्षेत्र का दौरा कर निरीक्षण किया जहां कटाव पीड़ित की समस्याओं को सुना एवं समाधान करने की बात कही चीफ इंजीनियर और कार्यपालक अभियंता को. स्थाई निदान हेतु निर्देश दिए पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय श्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री माननीय श्री तेजस्वी यादव से मिलकर बात […]

सातवीं बार बने  निर्विरोध प्रखंड अध्यक्ष बने सिकंदर दास ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया :  ज़िला राष्ट्रीय जनता दल  नवगछिया के  रंगरा प्रखंड अध्यक्ष पद की  चुनावी प्रक्रिया हेतु सहोड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि तथा राष्ट्रीय जनता दल के नेता अशोक कुमार के आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भागलपुर लोकसभा के पूर्व सांसद एवं युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद नेता व पूर्व प्रत्याशी शैलेश कुमार जिला पर्यवेक्षक डॉ चक्रपाणि हिमांशु सहायक पर्यवेक्षिका श्रीमती पूनम झा की मौजूदगी में श्री सिकंदर दास को राष्ट्रीय जनता दल रंगरा प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष के रूप में सातवीं बार निर्विरोध निर्वाचित हुए. साथ ही प्रखंड प्रधान महासचिव के रूप में विकास कुमार […]

अमानवीय – अनुमंडल अस्पताल में पेड़ के नीचे हुआ महिला का प्रसव ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नर्स ने कर दिया था चलता नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में चिकित्सक व कर्मी की लापरवाही से प्रसव पीड़ित महिला ने अस्पताल परिसर में पेड़ के नीचे नवजात शिशु को जन्म दिया.  महादलित महिला नवगछिया के बुधो रविदास की पत्नी लक्ष्मी देवी थी. इस संबंध में पीड़ित महिला के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि लक्ष्मी देवी को प्रसव पीड़ा दिन के 10 बजे आरंभ हुआ. उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती करवाया. मौके पर मौजूद महिला चिकित्सक ने प्रसव पीड़ित महिला को देखा कर दिन के साढे तीन बजे प्रसव पीड़ित महिला को अस्पताल से यह कहकर भेज दिया कि अभी प्रसव नहीं होगा. महिला प्रसव कक्ष से बाहर निकलकर जैसे ही अस्पताल परिसर […]

स्पर संख्या एक व दो बीच तटबंध पर रिसाव शुरू ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

पहुंचे मुख्य अभियंता नवगछिया – इस्माइलपुर से बिंदटोली तटबंध के स्पर संख्या एक व दो बीच तटबंध पर रिसाव शुरू हो जाने की सूचना है.  सूचना पर स्थानीय लोग एवं अंचलाधिकारी तटबंध पर पहुंचकर इसकी सूचना जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को दिया गया. विभाग बालू भरी बोरियां डालकर रिसाव को बंद कराया गया. मौके पर पहुंचे कटिहार के मुख्य अभियंता अनिल कुमार व अधीक्षण अभियंता शशिकांत सिन्हा ने भी रिसाव को देखकर तत्काल वहां पर निगरानी करने एवं बोरी पॉलिथीन आदि की व्यवस्था कर रोकने का हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया. अभियंता ने इस्माइलपुर -बिंद टोली तटबंध का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा तटबंध पर दबाव है तटबंध पर निगरानी के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग के […]