Month: August 2022

नवगछिया स्टेशन पर संदिग्ध अवस्था मे घूम रहे एक युवक के विरूद्ध की गयी कार्रवाई ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया जीआरपी थाना पुलिस द्वारा नवगछिया स्टेशन पर अवैध रूप से घुम रहे व्यक्ति पर 109 की कारवाई करते हुए नवगछिछया अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत किया। थाना अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह ने बताया कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के कालूचक कालदी नगर के देवेन्द्र कुमार को बिना यात्रा टिकट बिना प्लेटफॉर्म टिकट का स्टेशन में संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए हिरासत में लिया जिसे पूछताछ किया तो  सही जवाब नहीं दिया जिसके कारण उन्हें तत्काल नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया. DESK 04

राहगीरों की शिकायत पर परवत्ता पुलिस ने चंदा वसूली गैंग को लिया हिरासत में ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

एक दर्जन से अधिक महिलाओं और लड़कियों को पुलिस ने पीआर बांड पर छोड़ा नवगछिया – स्थानीय लोगों की सूचना पर परवत्ता पुलिस ने महिलाओं और लड़कियों के एक गिरोह के करीबन 12 सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. हालांकि सबों को पीआर बांड पर रिहा कर दिया है. लेकिन सबों को इस इलाके में जबरन चंदा उगाही न करने की हिदायत दी है. जिसके बाद सभी महिलाएं और लड़कियां भागलपुर के लिये रवाना हो गयी. जानकारी मिली है कि सभी लड़कियां राजस्थान की हैं. जानकारी मिली है कि ये लड़कियां सड़क पर और गांव घर मे घूम – घूम कर लोगों से मदद के नाम पर पैसे की उगाही करती थी. जिसकी शिकायत कुछ स्थानीय लोगों द्वारा […]

बिहपुर में खेलदिवस पर अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभारतDESK 040

मेजर ध्यानचंद के खेल कौशल के साथ राष्ट्रीयता के बोध को जीवन में उतारें बिहपुर:सोमवार को खेलदिवस के मौके पर नवगछिया बाल बैडमिंटन के जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार सांयोजन में बिहपुर प्रखंड के रेलवे मैदान पर हरसाल की तरह बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों ने हाकी के जादूगर के नाम से विख्यात मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजली दिया।साथ ही इस मौके पर मुख्य अतिथि जिप सदस्य मोईन राईन,थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह,पुअनि आशुतोष कुमार,प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार लाल,अधिवक्ता राधाकृष्ण सिंह,हवलदार मनोज कुमार,द कंप्रेहेसिंव क्लासेस के शिक्षक पंकज कुमार, भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी व बिनोद भगत आदि द्वारा एक अंतराष्ट्रीय अंकित कुमार शर्मा व 15 राष्ट्रीय खिलाड़ियों को अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया गया।वहीं मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष राजकुमार […]

तीज एंव चरचंडा को लेकर हजारों महिलाओं ने किया गंगा स्नान ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर, तीज एंव चरचंडा पर्व को लेकर सुबह से ही गंगा मे स्नान करने के लिये बिहार झारखंड सहित अन्य जिलों. के महिलाओं कि भीड उमड पडी हैं।वहीं महिलाओं ने बताया कि तीज एंव चरचंडा को लेकर गंगा स्नान करने के लिये पहुचे हैं।जो गंगा जल लेकर कल तीज एंव चरचंडा का पुजा करेगें।जिससे हमारे पति कि.दीर्घायु कि कामनाएं के लिये यह पर्व करते हैं।ऐसी प्रमपरा कालिन युग से चल रही हैं।वहीं पंडित ने बताया कि सुबह से ही बिहार एंव झारखंड के महिलाएं गंगा स्नान करने पहुची हैं।यह पर्व करने से महिलाओं के पति एंव बाल बच्चों कि लंम्बी आयु होती हैं।इस लिये खासकर महिलाएं तीज एंव चरचंडा पर्व करती हैं। DESK 04

पोक्सो कोर्ट ने नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी को सुनाई 20 साल की कठोर सजा ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

मामला ईसीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र का है भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर पोक्सो कोर्ट एडीजे 7 लवकुश कुमार की कोर्ट ने नाबालिग बच्ची से रेप मामले में आरोपी विकास कुमार को 20 साल की सजा सहित, पीड़िता को 3 लाख रुपया मुआवजा सरकार को देने का आदेश दिया है। मामला 25 जून 2020 का है, जब इशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र की एक नाबालिग बच्ची शौच के लिए गई हुई थी, इसी क्रम में आरोपी विकास कुमार के द्वारा बच्ची के साथ रेप किया गया था और उसे बेरहमी से घायल कर दिया था। वहीं आरोपी बच्ची को मृत समझकर वहां से फरार हो गया था। वही परिजन देर रात तक बच्ची को खोजते रहे लेकिन वह नहीं मिली। सुबह घायल अवस्था में […]

सुलतानगंज स्टेशन मे घर से फरार हुये नबालिक युवती को आरपीएफ ने किया बरामद ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर सुलतानगंज रेलवे स्टेशन मे घर से भागी एक नबालिक युवती को आरपीएफ व जीआरपीएफ ने किया बरामद चाइल्ड लाइन को सौपा।वहीं इस मामले मे चाइल्ड लाइन के पदाधिकारी रेणु गुप्ता ने बताया कि तारपुर के गनैली गांव के रहनेवाली नबालिक युवती भावना कुमारी घर से प्रताडित होने पर घर से फरार हो गये ।जो आरपीएफ द्वारा नबालिक युवती को बरामद करने पर सुचना मिलते ही मालदा इंटरसिटी से लेकर चाइल्ड लाइन में सौपा जाएगा।इसकी खबर परिजनों को देने पर मामले कि छानबीन कि जाएगी।इस दौरान चाइल्ड लाइन के पदाधिकारी. एंव कर्मचारी सहित आरपीएफ एंव जीआरपीएफ के कई पुलिस कर्मी मौजुद थे। DESK 04

भागलपुर पहुँची अनुपम के नेतृत्व में चल रही “हल्ला बोल यात्रा”बिहार होगा एक बड़े युवा आंदोलन का केंद्र: अनुपम ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

देश भर में गूंजेगा ‘आत्महत्या नहीं आंदोलन होगा’ का नारा: प्रशांत कमल भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर,देश में भीषण बेरोज़गारी और बढ़ती आत्महत्या के खिलाफ युवा नेता अनुपम के नेतृत्व में चम्पारण से शुरू हुई ‘हल्लाबोल यात्रा’ आज भागलपुर पहुंच गयी।हल्ला बोल यात्रा’ की शुरुआत 16 अगस्त को भितिहरवा स्थित गाँधी आश्रम से हुई थी। देश में बेरोज़गारी को राष्ट्रीय बहस का मुद्दा बनाने में ‘युवा हल्ला बोल’ संस्थापक और अध्यक्ष अनुपम की अहम भूमिका रही है। यात्रा के दौरान अनुपम सिर्फ समस्या को चिन्हित नहीं कर रहे, बल्कि समाधान भी बता रहे हैं। उन्होंने बेरोज़गारी संकट के समाधान के तौर पर ‘भारत रोज़गार संहिता’ का प्रस्ताव दिया है। ‘भारत रोज़गार संहिता’ को संक्षिप्त में भ-रो-सा कहा जा रहा है। अपनी यात्रा […]