Month: November 2022

अर्जुन कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में प्रायोगिक परीक्षा शुरू || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – फार्मेसी काउंसिल ऑफ़ इंडिया भारत सरकार से मान्यता प्राप्त एवं स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार से संबद्ध अर्जुन कॉलेज ऑफ फार्मेसी, नवगछिया में 2020-22 सत्र के डिप्लोमा इन फार्मेसी के छात्र- छात्राओं के लिए प्रायोगिक एवं मौखिक परीक्षा हेतु तिथि जारी कर दिया गया है. डिप्लोमा इन फार्मेसी परीक्षा समिति, स्वास्थ्य विभाग के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर संजय कुमार ने अर्जुन कॉलेज ऑफ फार्मेसी, नवगछिया के प्राचार्य के नाम से निर्गत पत्र में विषयवार बाह्य परीक्षक का विवरण परीक्षा तिथि के साथ वर्णित है. यह प्रायोगिक परीक्षा बिहार के राजकीय फार्मेसी कॉलेज के वरीय प्राध्यापक अभिषेक कुमार ओझा, अभिषेक प्रमोद गुप्ता, निहारिका रागिनी, चंदन कुमार, कुमार अजय के द्वारा 15 नवंबर से 20 नवंबर तक महाविद्यालय के प्रांगण में संपन्न […]

Noimg

बाल श्रमिक आयोग अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु का हुआ जोरदार स्वागत || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – पुलिस जिला नवगछिया में राष्ट्रीय जनता दल की बैठक का आयोजन आनंद निलय भवन हॉल मकंदपुर में किया गया जिसकी अध्यक्षता अलख निरंजन पासवान ने किया तथा संचालन अशोक यादव एवं विश्वास झा ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में शैलेश यादव उपस्थित थे. बैठक में बाल श्रमिक आयोग बिहार के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु को सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा माला बुके चादर पुस्तक एवं कलम देकर सम्मानित किया गया. साथ ही साथ इस मनोनयन पर माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव एवं मुख्यमंत्री माननीय श्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया इस अवसर पर संबोधित करते हुए बाल श्रमिक आयोग अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चे से प्रतिष्ठान दुकान […]

सात लाख के स्मैक के साथ नवगछिया के चार युवक को पुलिस नें दबोचा || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

शराबबंदी के बाद नवगछिया में स्मैक का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। बाजार के मक्खातकिया, राजेन्द्र कॉलोनी, मील टोला में यह कारोबार बड़े पैमाने पर किया जा रहा हैं। शराबबंदी के बाद छोटे-छोटे बच्चे स्मैक के आदि हो गए है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संतोष धर्म कांटा के पास से रंगरा ओपी के दारोगा राजेश रंजन ने अपनी टीम के साथ बुधवार को नाटकीय ढंग से स्मैक के चार कारोबारी को लगभग सात लाख के स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारियों में ढोढिया दादपुर का मनीष पासवान जो जी वर्तमान में राजेंद्र कॉलोनी में रहता है। दूसरा मक्खातकिया का प्रमोद कुमार, तीसरा राजेंद्र कॉलोनी का मोनू उर्फ राजन, चौथा संतोष कुमार है, मिली […]

Noimg

नवगछिया के महदतपुर मध्य विद्यालय में हुआ भोजन विषाक्त, सैकड़ों बच्चे हुए बीमार, अनुमंडलीय अस्पताल में मची अफरा-तफरी

नवगछियाबिहारभागलपुरसमस्याBarun Kumar Babul0

छिपकली को देख प्रधानाचार्य बोले – है बैगन की डंडी रणवीर कश्यप, नवगछिया नवगछिया के मध्य विद्यालय महद्दतपुर उत्तरी में 200 सौ से अधिक बच्चे मिड डे मिल का खाना खाने से बीमार हो गए। आनन -फानन में उन्हें अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती करवाया गया। बताया जाता है कि मिड डे मील खाने के बाद 200 सौ से अधिक बच्चे हुए बीमार। जिसके बाद इलाके मेंअफरा-तफरी मच गया। मिड डे मील का खाना खाने के बाद बच्चे हुए बीमार जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार को स्कूल में मिड डे मील खाने में तालिका के अनुसार चावल, दाल और सब्जी बच्चों को खिलाया गया। बच्चे स्कूल में छुट्टी होने के बाद 4 बजे कोचिंग गए थे वहीं एक […]

Noimg

निगरानी टीम ने पूर्णिया बनमनखी अंचल के सर्वेक्षण पदाधिकारी को एक लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी लगातार पूर्णिया में सबसे ज्यादा घूस लेते अधिकारी पकड़े जा रहे हैं भागलपुर,बिहार में लगातार घूस लेने वाले अधिकारियों पर निगरानी की टीम लगातार दबिश दे रही है। वही पूर्णिया में सबसे ज्यादा घूस लेते अधिकारी पकड़े जा रहे हैं। निगरानी की टीम ने पूर्णिया के बनमनखी अंचल के धराहरा विशेष सर्वेक्षण कानूनगो सौरभ कुमार को प्रतिवादी अशोक कुमार भगत से एक लाख पचास हजार रुपया जमीन के कागजातों को ठीक करने के लिए घुस के एवज में मांगा गया था। जिसकी शिकायत निगरानी से परिवादी ने की थी। जिस पर निगरानी की टीम ने घूस लेते हुए सौरव कुमार को गिरफ्तार किया। वही उन्हें आज निगरानी की टीम ने निगरानी कोर्ट में पेश किया। जहां से […]

Noimg

भागलपुर पुलिस कैदियों को ले जाने में बरत रही लापरवाही, कभी भी हो सकते हैं कैदी फरार || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, कोर्ट में कई बार कैदियों के फरार होने की घटना सामने आ चुकी है फिर भी पुलिस प्रशासन इस पर सख्ती नहीं बरत रहे आज बिना पुलिस के ही कैदियों को कोर्ट परिसर से बाहर आकर अपने गाड़ियों में बैठते हुए देखा गया , गौरतलब हो कि भागलपुर में कोर्ट में पेशी के दौरान कई कैदी पिछले एक साल में फरार हो चुके हैं। लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है।आज उत्पाद विभाग की लापरवाही कोर्ट में शराबियों की पेशी के दौरान देखने को मिली। जब हाथ में हथकड़ी लगाए कई कैदी बिना सिपाही के ही इधर से उधर घूमते नजर आए। वही जब रिपोर्टर को सिपाहियों ने […]

Noimg

दियारा इलाके में चली ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां ,चाचा और भतीजे को उतारा मौत के घाट || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर ,गोलियों की तडतडाहट से फिर गुंजा पीरपैती का दियारा क्षेत्र,परिवारिक कलह और पुरानी रंजिश को लेकर अपराधियो ने चाचा और भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी पीरपैती थाना क्षेत्र के परशुरामपुर पंचायत के गांव जब्दी बासा केरहने वाले तेज नारायण सिंह के 35 वर्षीय बेटे निशांत सिंह उर्फ मोनू सिंह और गुड्डू सिंह के 20 वर्षीय बेटे अल्टेकर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई ,घटना की जानकारी मुखिया पवन यादव ने पीरपैंती थाना को दिया, घटना की सूचना मिलते ही कहलगांव एसडीपीओ शिवानंद सिंह, पीरपैती थाना प्रभारी राजकुमार प्रसाद ,बाखरपुर थाना प्रभारी गौरव कुमार, ईसीपुर थाना प्रभारी सहित पांच थानों की टीम मौके पर पहुंची। देखते ही देखते इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया, पुलिस […]

Noimg

पिता के आंखों के सामने उसके बेटे को दो युवक ने गला घोट कर मार डाला || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, पिता के आंखों के सामने उसके बेटे को दो युवक ने गला घोट कर मार डाला पहले एक अपराधी ने बच्चे पर केहुनि से जोरदार प्रहार किया फिर दूसरे ने बच्चे के कपड़े को जोर से पकड़ कर ऊपर उठाया जिससे बच्चे का गला दब गया वही बच्चे ने जोरदार आवाज लगाई और वह शांत हो गया तभी दोनों युवक को लगा शायद बच्चा मर गया है फिर पहले युवक ने अपने हाथों से उसका गला घोट दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई ,यह पूरी घटना मृतक बच्चे के पिता के आंखों के सामने हो रहा था पिता बच्चे को बचाने की कोशिश कर रहे थे, बचाने की कोशिश करने के दरमियान दोनों युवक ने उसे […]

Noimg

कुलपति अपने ही वेतन के लिए ढूंढ रहे अपने वेतन चार्ट वाली फाइल || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी विश्वविद्यालय के कुलपति के वेतन फाइल हुए गायब, कहां- जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलेगी तब तक नहीं लूंगा अपना तनख्वाह भागलपुर,किसी विश्वविद्यालय के सर्वोसर्वा कुलपति होते हैं और उनके विश्वविद्यालय से कुलपति के ही वेतन का फाइल गायब हो गया है ,अब नाराज कुलपति अपने वेतन लेने से भी इनकार करते दिख रहे हैं, उनका साफ तौर पर कहना है कि जब तक दोषी को पकड़ा नहीं जाएगा तब तक मैं अपना वेतन नहीं लूंगा ,ताजा मामला तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का है, आए दिन विश्वविद्यालय किसी न किसी मुद्दों को लेकर चर्चा में रहती है ,कई महीनों से इस विश्वविद्यालय को स्थाई कुलपति नहीं थे और अब मिले हैं तो उनके वेतन के फाइल चार्ट […]

Noimg

अज्ञात अपराधियों ने तेज धार हथियार से कर दी एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या उसके बाद मारी कई गोलियां || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर शव को कब्जे में लेकर घटना कि छानबीन में जुटी भागलपुर ,बाथ थाना क्षेत्र के आभा रतनपुर के गहरा पुल के समिप अज्ञात अपराधियों द्वारा धारदार हथियार से एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी है| वही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है, मृतक की पहचान आभा रतनपुर गाँव के मनोज दास का 28 वर्षीय पुत्र करण कुमार के रूप में हुई है, इस घटना से पुरे ईलाके में सनसनी फैल गई हैं| घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है, घटना कि जानकारी पुलिस को देने पर घटना स्थल पर पुलिस पहुचकर घटना कि छानबीन में जुट गई है वही पुलिस ने सब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए […]