Month: November 2022

घात-प्रतिघात में पुन:तिनटंगा करारी में दहशत,डरे सहमे लोग || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – लंबे समय बाद पुन:तिनटंगा करारी गांव में घात-प्रतिघात होने की संभावना से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया है .लोग डरे व सहमे हैं .कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है .लंबे अर्से बाद पिता की हत्या का बदला लेने की नियत से सरेशाम गोलियों की तडतडाहट से तिनटंगा करारी के ग्रामीण अनहोनी की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. ग्रामीणों की जीविका का मुख्य साधन सुदूर दियारा में खेती व पशुपालन है.बडी संख्या में किसान दियारा में बासा बना कर रहते हैं.दियारा में जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली कहावत सर्वविदित है.ऐसे में दियारा में रहने वाले लोग अवैध हथियार आत्मरक्षार्थ रखने को मजबूर होते हैं.हालांकि समय समय पर पुलिस द्वारा अपराधियों की धर पकड हेतु अभियान चलाया जाता […]

Noimg

गोलीबारी में घायल रामजतन यादव के फर्द बयान सोनू यादव सहित चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

गोपालपुर – थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गांव में मंगलवार की शाम को गोलीबारी में घायल रामजतन यादव के फर्द बयान पर गोपालपुर थाना में तिनटंगा करारी गांव के सोनू यादव पिता स्व गोदे यादव,मनोज यादव पिता स्व बुद्धि यादव,प्रवीण यादव पिता स्व भुवनेश्वर यादव व मुकेश यादव पिता श्री यादव के खिलाफ जान मारने की नियत से गोली मारने का मामला दर्ज किया है.अपने फर्द बयान में गंभीर रूप से घायल रामजतन यादव ने बताया है कि मैंने अपने ग्रामीण कमलेश्वरी मंडल की जमीन खरीदा है.उक्त जमीन की रजिस्ट्री कराने हेतु मैं ग्रामीण अमीन सुरेश यादव के घर गया था.लौटने के दौरान मैं मंटू यादव के दरवाजे पर बैठा.जहां अखिलेश यादव से बातचीत कर रहा था. इसी बीच सोनू […]

Noimg

ओवरऑल खरीक, रंगरा और बिहपुर थाना रहे अव्वल || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के न्यू पुलिस लाइन में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. बैठक के बाद पत्रकारों से बात चीत के क्रम में नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि पिछला माह त्योहारों का माह था और सभी पुलिस पदाधिकारियों ने अच्छा काम किया. जिसका परिणाम सामने आया है कि सभी जगहों पर त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. एसपी ने कहा कि पिछले माह में किये गए थानावार ओवरऑल समीक्षा में खरीक थाना पहले स्थान पर, दूसरे स्थान पर रंगरा ओपी थाना और तीसरे स्थान पर बिहपुर थाना रहा. एसपी ने कहा कि तीनों थानों के थानाध्यक्षों क्रमशः पंकज कुमार, माहताब खान और रामकुमार को प्रोत्साहन पत्र […]

गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर पिस्तौल तान कर भाग निकला सोनू || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – गोपालपुर के तीनटेंगा करारी में मंगलवार को देर शाम रामजतन यादव पर हुए जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी सोनू यादव ने बुधवार को पोखरिया गांव में पुलिस पर कंट्री मेड पिस्तौल तान दिया और फायरिंग करते हुए वहां से भाग गया. जानकारी मिली है कि बुधवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर गोपालपुर पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार करने के लिये छापेमारी की थी. पोखरिया गांव के एक घर में सोनू छिपा हुआ था. लेकिन जब पुलिस ने घर की घेराबंदी कर ली तो घरवालों ने पुलिस को रोक दिया. पुलिस द्वारा सख्ती किये जाने पर सोनू यादव घर से निकला और पुलिस कर्मियों पर कंट्री मेड पिस्टल तान दिया और एक महिला की सहायता से […]

Noimg

बाल भारती में मनाया गया स्काउट एवं गाईड का स्थापना दिवस || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – बालभारती पोस्ट ऑफिस रोड नवगछिया में स्काउट एवं गाईड का स्थापना दिवस बड़े हीं उल्लास के साथ छात्र-छात्राओं द्वारा मनाया गया. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य मुरारी लाल पंसारी, शिक्षक शिवशंकर झा, रवि चौधरी, राहुल कुमार, स्काउट गाइड शिक्षका प्रज्ञा गुप्ता तथा विद्यालय के स्काउट एवं गाइड के बच्चे उपस्थित थे. इधर बाल भारती विद्यालय गौशाला रोड में स्काउट गाइड फाउंडेशन डे सेलिब्रेशन केक काट कर मनाया गया. इस अवसर पर स्काउट गाइडों को बैच का भी वितरण किया गया. और खेल शिक्षक विकास कुमार पांडेय द्वारा स्काउट गाइड की स्थापना और उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया गया. DESK 04

विधिक सेवा दिवस पर अनुमंडल कारा में आयोजित किया गया विधिक जागरूकता शिविर || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर तथा अनुमंडल विधिक सेवा समिति नवगछिया के तत्वाधान में “हक हमारा भी तो है एट द रेट 75 अभियान के तहत अनुमंडल कारा नवगछिया में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. उक्त शिविर में बंदियों को उनके अधिकारों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई. उक्त कार्यक्रम में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी विधिक सेवा समिति के सचिव रवि रंजन, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी तुषार सिंह, पैनल अधिवक्ता वंदना कुमारी, नंदलाल यादव, रजनीश कुमार सिंह द्वारा बंदियों को विस्तार पूर्वक उनके अधिकारों के बारे में बताया गया. इस अवसर पर […]

Noimg

नहीं रहे वरिष्ठ अधिवक्ता लालमोहन मंडल, अधिवक्ताओं ने शोक में नहीं किया कार्य, शोक सभा का किया गया आयोजन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया प्रतिनिधि – नवगछिया बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता अपर लोक अभियोजक सधुवा चापर निवासी लालमोहन मंडल का निधन हो गया है. उनके निधन की खबर फैलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी. श्री मंडल 50 वर्षों तक अधिवक्ता के रूप में अपनी सेवा समाज को दी और वे 31 वर्षों से लगातार नवगछिया व्यवहार न्यायालय में अपर लोक अभियोजक पद पर कार्यरत थे. श्री मंडल का पार्थिव शरीर बार एसोसिएशन भवन परिसर में लाया गया, जहां उन्हें बड़ी संख्या में लोगों और अधिवक्ताओं ने श्रद्धांजलि दी. इसके बाद अधिवक्ता संघ भवन में शोक सभा का आयोजन किया गया और अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी. संघ के महासचिव सुरेंद्र नारायण […]

Noimg

प्रमंडलीय आयुक्त ने इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय साहू परबत्ता का किया औचक निरीक्षण, मिली भारी अनियमितता || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त दयानिधि पांडे ने बुधवार को नवगछिया प्रखंड के इंटर स्तरीय साहू उच्च विद्यालय व माध्यमिक विद्यालय साहू परबत्ता का निरीक्षण क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक भागलपुर प्रमंडल भागलपुर के सत्येंद्र झा और जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार के साथ किया। निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में भारी अनियमितताएं पाई गई। वही कार्यालय से मिले निरीक्षण पत्र में शिक्षिका संगीता कुमारी, श्वेता, सावित्री कुमारी, विभा कुमारी तीनो अनुपस्थित पाई गई। जबकि नामांकित छात्रों की संख्या और उपस्थिति पंजी में दर्ज छात्रों की उपस्थिति बिल्कुल कम दर्ज पाई गई। वही एक चापाकल चालू और प्योरिफाई पानी की सुविधा थी। जबकि 6 में 2 खराब पड़े शौचालय को चालू करने का प्राचार्य को निर्देशित किया गया। वही विद्यालय में रोकड़ […]

Noimg

बीच सड़क पर एक महिला को अपराधियों ने गोली से किया छलनी || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी बरसों से जमीनी विवाद को लेकर चल रहा था रंजीत भागलपुर,हबीबपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में रानी देवी नामक महिला की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका बाजार से जब घर लौट रही थी। इसी क्रम में घात लगाए अपराधियों ने महिला के सिर में गोली मार दी। वही गोली लगने के बाद परिजन घायल अवस्था में उठाकर महिला को सदर अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र का कहना है कि गांव के ही उचित यादव से उसके चाचा के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और इसी को लेकर उसकी मां की आज उचित यादव के साला और उचित यादव के द्वारा गोली मारकर […]

Noimg

निगरानी टीम ने शेखपुरा से बरबीघा से विशेष सर्वेक्षण अधिकारी व अमीन और पूर्णिया से एएसआई को रंगे हाथों किया गिरफ्तार || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, शेखपुरा के बरबीघा स्थित तेयूश पंचायत के विशेष सर्वेक्षण कानूनगो संजीत कुमार और विशेष सर्वेक्षण अमीन छोटे लाल सोनी को एक डॉक्टर से जमीन का सर्वे करने को लेकर 70 हजार रुपए की मांग की थी। जिसकी शिकायत डॉक्टर के द्वारा निगरानी विभाग को की गई। जिसकी जांच करने के बाद निगरानी की टीम ने दोनों कर्मियों को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। वही पूर्णिया जिला के मुफस्सिल थाना के एएसआई लालजी राम को केश कमजोर करने के एवज में 10 हजार घूस मांगना परिवादी से महंगा पड़ा। यहां भी परिवादी ने निगरानी को शिकायत की जिसकी जांच के बाद एएसआई को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया गया। वही घूस लेने के मामले में […]