November 9, 2022
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ब्रजलेश्वरधाम में किया महादेव को जलार्पण || GS NEWS
नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04बिहपुर – गंगा व कोसी के बीच प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर महादेव को जलार्पण को श्रद्धालु की भीड़ उमड़ी.श्रद्धालु बोचाही गंगा घाट, रामनगर सोनवर्षा एवं नन्हकार गंगा से स्नान कर महादेव, मां पार्वती, मां काली, बाबा बजरंगी, बाबा विश्वकर्मा, ठाकुर जी एवं नंदी महराज को जल अर्पित किया. लोगों ने भगवान कार्तिकेय को गुड़ एवं मूड़ी से बनी लाय चढ़ाया.वही रामजानकी ठाकुर बाडी के महंत राजेंद्र दास जी महराज ने बताया की कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर दान पुण्य करने का बताया गया.पूर्णिमा पर मंदिर परिसर में मेला सा नजारा दिख रहा था.पुजा अर्चना के बाद भक्तों ने कुछ खरीददारी भी किया. DESK 04