Month: November 2022

Noimg

अपराधियों का बढ़ा मनोबल, हत्या व लूटपाट जैसी घटनाओं को दे रहे अंजाम || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया में फिर बढ़ा अपराध का ग्राफ लगातार हो रही लूट और हत्याओं से लोगों में भय। नवगछिया पुलिस जिला में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद हो गए है। यहां हत्या व लूट जैसी वारदात को अंजाम देने के बाद भी पुलिस से बेखौफ होकर घूम रहे अपराधियों का मनोबल धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। इन अपराधियों के सामने पुलिस फेल होती नजर आ रही है। कार्रवाई के नाम पर पुलिस सिर्फ पंचनामा और मामला दर्ज करने तक ही रह गई है। नवगछिया में अपराधियों ने पिछले सिर्फ अक्तूबर माह में कई हत्या की वारदात को अंजाम अंजाम दिया है, पुलिस जहां कार्रवाई के नाम पर एफआईआर दर्ज कर जांच करने की बात कहती है, तो वहीं अपराधी […]

Noimg

अनुमंडल अस्पताल में मच्छर से परेशान मरीज के परिजन अस्पताल परिसर में टेंपू में मच्छरदानी लगा कर सोने को विवश || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | पुलिस जिला नवगछिया का अनुमंडल अस्पताल आये दिन सुर्खियों में बना रहता है। लाखों लोगों की आस इसी एक अस्पताल पर निर्भर है। लेकिन अपने अलग अलग कामों की वजह से हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है। ताजा मामला मंगलवार का है। कदवा के अमोद कुमार अपनी पत्नी प्रेमलता देवी का ऑपरेशन करवाने अनुमंडल अस्पताल आए थे, जिनका ऑपरेशन अनुमंडल अस्पताल में किया गया लेकिन वो अनुमंडल अस्पताल के ओपीडी में मौजूद मच्छर से इतने परेशान हुए की, उन्हे अपने बच्चे को अस्पताल परिसर में टेंपू में मच्छरदानी लगा कर सुलाना पड़ा। हद तो तब हो गया जब उसी समय अनुमंडल अस्पताल अपना इलाज करवाने एसडीओ उत्तम कुमार पहुंच गए , उसी बीच उन्होंने अनुमंडल अस्पताल का […]

गौरीपुर में तीन दिवसीय कार्तिक मेला देखने उमड़ी लोगों की भीड़ ,नाटक का भी होगा मंचन || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के गौरीपुर में मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भगवान कुमार कार्तिकेय की पूजा व तीन दिवसीय मेला शुरू हो गया है। अल सुबह से ही श्रद्धालू भक्तों द्वारा भगवान कार्तिकेय को मूढ़ी व गूढ़ से लाई चढ़ाया गया. वहीं मेला कमिटी के अध्यक्ष सुबेस प्रसाद राय व सचिव प्रो वरुण कुमार राय ने बताया की भगवान कार्तिकेय के प्रतिमा का विसर्जन 11 नवंबर को स्थानीय कलबलिया गंगा धार में किया जाएगा. मेले परिसर में मिठाई ,खिलौनों ,लकड़ी ,झूला आदि दुकानें सज गई है.मेला देखने लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ रही है।मेले के शांतिपूर्ण संचालन में स्थानीय ग्रामीण युवक व बिहपुर पुलिस के सक्रिय भागेदारी रहती है.मेला देखने क्षेत्र के […]

Noimg

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ब्रजलेश्वरधाम में किया महादेव को जलार्पण || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – गंगा व कोसी के बीच प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर महादेव को जलार्पण को श्रद्धालु की भीड़ उमड़ी.श्रद्धालु बोचाही गंगा घाट, रामनगर सोनवर्षा एवं नन्हकार गंगा से स्नान कर महादेव, मां पार्वती, मां काली, बाबा बजरंगी, बाबा विश्वकर्मा, ठाकुर जी एवं नंदी महराज को जल अर्पित किया. लोगों ने भगवान कार्तिकेय को गुड़ एवं मूड़ी से बनी लाय चढ़ाया.वही रामजानकी ठाकुर बाडी के महंत राजेंद्र दास जी महराज ने बताया की कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर दान पुण्य करने का बताया गया.पूर्णिमा पर मंदिर परिसर में मेला सा नजारा दिख रहा था.पुजा अर्चना के बाद भक्तों ने कुछ खरीददारी भी किया. DESK 04