Month: November 2022

13 नवंबर तक चलेगा डेटा संग्रह कार्य || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के गावों में अंगिका भाषा से संबंधित डेटा संग्रह किया गया. विदित हो भारतीय भाषा संस्थान, मैसूर की तरफ से भागलपुर एवं आसपास के जिलों में अंगिका के डेटा संग्रहण का कार्य 05 नवंबर से किया जा रहा है जो 13 नवंबर तक किया जाएगा. भारतीय भाषा संस्थान का उद्देश्य भारत की सभी मातृभाषाओं के विकास के लिए उचित कदम उठाना है. इसी दिशा में कार्य करते हुए संस्थान के सहायक निदेशक डॉ नारायण चौधरी के निर्देशन और शान्तनु कुमार के नेतृत्व में कुमारी आकांक्षा, रूपेश कुमार पांडेय, मुकेश कुमार, ज्योति कुमारी, निखिल कुमार एवं गीता के एस आदि लोग की मैसूर की टीम विभिन्न जिलों का दौरा कर यहां के लोगों से उनका मूल स्पीच एवं […]

Noimg

पर्चे में मिली जमीन पर दखल दिलाने की मांग को लेकर इस्माइलपुर अंचल कार्यालय में किया जम कर हंगामा || GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडगोपालपुरनवगछियाबिहारDESK 040

नवगछिया – पर्चे में मिली एक एकड़ 35 डिसमिल जमीन पर दखल दिखवाने की मांग को ले कर इस्माइलपुर निवासी सुधिया देवी और उसके परिजनों ने तीन घंटे तक इस्माइलपुर अंचल कार्यालय में जम कर हंगामा किया है. ग्रामीणों द्वारा किये जा रहे हंगामे को देख इस्माइलपुर के सीओ रोहित कुमार भी गुस्से में आ गए और उन्होंने हंगामा करने वाले लोगों को जम कर फटकार लगायी. अंततः इस्माइलपुर सीओ ने मामले में विधिवत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जिसके के लोगों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया. सुधिया देवी ने कहा कि पर्चे में उनलोगों को एक एकड़ 35 दिसमिक जमीन दिया गया है. उक्त जमीन पर पूर्व में उनलोगों का दखल भी था लेकिन पिछले दिनों उनकी जमीन पर […]

Noimg

तिनटंगा करारी में गोली बारी में एक गंभीर रूप से घायल || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी निवासी रामजन्म यादव पिता स्व उगदेव यादव को बीच गांव में कुख्यात सोनू यादव पिता स्व गंदे यादव ने दो गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया.मिली जानकरी के अनुसार उसे सीने व पैर में गोली लगी है.ग्रामीणों से सूचना मिलते ही गोपालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रानजनम यादव को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया ले गई. पुराने रंजिश में घटना को अंजाम देने की बात ग्रामीणों द्वारा कही जा रही है.अपराधी सोनू यादव पूर्व में हत्या के मामले फरार चल रहा है.गोपालपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी किया जा रहा है. DESK 04

सोनवर्षा में एक ही परिवार के पांच लोगों पर हुए जानलेवा हमला करने के मामले में हुआ खुलासा || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया पुलिस कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बिहपुर के सोनवर्षा गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों पर हुए जानलेवा हमला करने के मामले का खुलासा करते हुए पत्रकारों को विस्तार से जानकारी दी है. एसपी ने बताया कि भूपेंद्र ने ही अपने तीन बच्चों और पत्नी पर जानलेवा हमला किया कर सबों को जख्मी कर दिया और दीवार पर अपना सर पटक कर खुद को भी घायल कर लिया था. मालूम हो कि गंभीर रूप से घायक दो बच्चे साजन कुमार और बालवीर कुमार की मौत इलाज के क्रम में हो गयी थी. मालूम हो कि सोमवार को भूपेंद्र दास को मायागंज अस्पताल से बिहपुर थाना लाया गया. […]