Month: November 2022

कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर सबौर के बाबूपुर में हुआ भव्य कार्तिक पूजा व मेले का आयोजन, प्रत्येक शाम मेले में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर भागलपुर सबौर के बाबूपुर मोड़ कार्तिक नगर चौक पर भव्य कार्तिक पूजा समारोह का आयोजन किया जा रहा है साथ ही भव्य मेले का भी आयोजन किया जा रहा है ,रात्रि में ही प्रतिमा स्थापना एवं पूजा मध्य रात्रि मे पूरे विधि विधान से किया गया, आज धार्मिक नाटक सत्यवान सावित्री की प्रस्तुति की जाएगी दूसरे दिन सामाजिक नाटक कसम इस माटी की नाटक की प्रस्तुति होगी और गुरुवार 10 नवंबर को. जागरण का कार्यक्रम रखा गया है वही 11 नवंबर को प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा ,कार्तिक पूजा समिति के अध्यक्ष देवनारायण मंडल सचिव मनीष कुमार जिला परिषद जयप्रकाश मंडल मेला अभिभावक के रूप में सीताराम मंडल अशोक मंडल श्रीपति मंडल नागेश्वर […]

Noimg

जहर की पुड़िया के साथ ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तार, युवाओं को बनाता था शिकार || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर में युवाओं को जहर का पोरिया बेचने का काम कई वर्षों से चल रहा है, इस पर प्रशासन लगाम लगाने को लेकर कई हथकंडे अपना रही हैं लेकिन सरगना के मुख्य लोगों तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही ,आए दिन सफलता मिलती भी है लेकिन ब्राउन शुगर तस्कर को इसका थोड़ा भी खौफ नहीं, इसका व्यवसाय भागलपुर में खूब फल फूल रहा इसी बाबत प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए एक ब्राउन शुगर तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया ,ताजा मामला भागलपुर के ईशाकचक थाना क्षेत्र का है ,इसाक चक थाना की पुलिस ने करीब 36 ग्राम ब्राउन शुगर और एक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के साथ तस्कर को दबोच लिया है| वहीं गिरफ्तार तस्कर भीखनपुर खदैया टोला […]

Noimg

बैंक ऑफ इंडिया व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए 81 शाखा प्रमुख के साथ की समीक्षात्मक बैठक || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी समीक्षात्मक बैठक में 12 जिलों के सभी शाखा प्रबंधक थे मौजूद, बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए शाखा प्रबंधक को किया गया पुरस्कृत बैंक ऑफ इंडिया भागलपुर अंचल द्वारा व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए समीक्षात्मक बैठक की, समीक्षात्मक बैठक में 12 जिलों के सभी शाखा प्रबंधक मौजूद थे, बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए शाखा प्रबंधक को पुरस्कृत भी किया गया, कार्यक्रम के दौरान आंचलिक प्रबंधक व उप आंचलिक प्रबंधक ने लोगों को संबोधित करते हुए कई बिंदुओं पर वार्ता की एवं बैंक के तकनीकी बातों को बताया ,बैठक स्थानीय होटल में की गई जिसमें 12 जिलों के शाखा प्रमुख से एक-एक कर परेशानियों और व्यापार को आगे आगे बढ़ाने के लिए नए-नए तरकीब के बारे में […]

Noimg

नदी में डूबने से किसान की मौत, शव बरामद || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

खरीक मधेपुरा जिला के आलमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी खाल गनौल निवासी किशोरी मंडल के पुत्र राजकुमार की गंगा नदी में डूबने से सोमवार की सुबह मौत हो गयी. काफी खोजबीन के बाद लाश को बरामद कर लिया गया है. मृतक किसान के पिता किशोरी मंडल ने बताया कि उसका पुत्र राजकुमार बीते 1 नवंबर को चौसा के आलमनगर थाना क्षेत्र स्थित बड़ी खाल से बिहपुर थाना क्षेत्र के. अठगामा फुलवरिया ससुराल आया हुआ था. सोमवार की सुबह गंगा नदी में स्नान के क्रम में पैर फिसल जाने और गहरे पानी में चले जाने से उसके पुत्र की मौत हो गयी. मृतक के पिता ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटा था. […]

Noimg

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने चलाया सघन ऋण वसूली || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

खरीक प्रतिनिधि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने खरीक पुलिस के सहयोग से सोमवार को सघन ऋण वसूली अभियान चलाया. इस अवसर पर बैंक के खरीक बाजार शाखा के शाखा प्रबंधक अमरजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम प्रखंड के अठनियां, तेलघी, अठगामा समेत विभिन्न गाँव पहुँची. जहाँ विभिन्न बकायेदारों को ऋण भुगतान के लिए जागरूक किया. उन्होंने बताया कि जो ऋण जमा करेंगे, उन्हें नये सिरे से पुनः ऋण भी दिया जाएगा. ऋण वसूली टीम में सहायक प्रबंधक नितेश कुमार, ग्रुप लीडर चिंकी चंदन, एएसआई भृगुनाथ यादव समेत अन्य शामिल थे। DESK 04

बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष का खरीक में स्वागत || GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK 040

खरीक प्रखंड के प्रमुख शंकर प्रसाद यादव उर्फ दल्लू यादव ने अपने निजी कार्यालय में बाल श्रमिक आयोग अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु का सम्मान किया.इस अवसर पर बाल श्रमिक आयोग अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि ” हर फूल माला में हर बच्चा पाठशाला में आने का अनुरोध किया ” खुशबू हर फूल में हर बच्चा स्कूल में ” एक बेटी पड़ेगी सात पीढ़ी तरेगी ” इस नारे के साथ समाज को आगे आना होगा . 14 वर्ष तक के बच्चों को किसी भी प्रतिष्ठान ईट,भटृा एवं घर में कार्य कराना अपराध है.बाल श्रम रोकने के लिए आम आदमी को आगे आना होगा.बाल श्रम समाज पर कुठाराघात है . बाल श्रमिकों को बालश्रम से मुक्त कराया जाएगा. बाल श्रम […]

Noimg

अखिल भारतीय संतमत सत्संग का 111 वां महाधिवेशन को लेकर की गई बैठक, दिया गया पदभार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया में होने जा रहा है 18, 19, 20 फरवरी 2023 को अखिल भारतीय महा अधिवेशन का 111 वां संतमत सत्संग का वार्षिक महाअधिवेशन की पूर्व तैयारी को लेकर नवगछिया संतमत सत्संग मन्दिर में एक आम बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल भी मौजूद थे. अध्यक्ष संतोष कुमार कानोडिया ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए सभी को आगे आकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की आवश्यकता है. तभी यह अधिवेशन सफल हो पाएगा. व्यवस्थापक फुल बाबा के सानिध्य में इस बैठक में सभी को पदभार दिया गया. मुख्य संरक्षक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, संरक्षक प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, उमेश चन्द्र पटेल, त्रिपुरारी कुमार भारती, चंदेश्वरी सिंह, […]

नारायणपुर : अंगिका भाषा से संबंधित डेटा संग्रह || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के गाँव में अंगिका भाषा से संबंधित डेटा संग्रह किया गया. विदित हो भारतीय भाषा संस्थान, मैसूर की तरफ से भागलपुर एवं आसपास के जिलों में अंगिका के डेटा संग्रहण का कार्य 05 नवंबर से किया जा रहा है जो 13 नवंबर तक चलेगी. भारतीय भाषा संस्थान का उद्देश्य भारत की सभी मातृभाषाओं के विकास के लिए उचित कदम उठाना है . इसी दिशा में कार्य करते हुए संस्थान के सहायक निदेशक डॉ नारायण चौधरी के निर्देशन और शान्तनु कुमार के नेतृत्व में कुमारी आकांक्षा, रूपेश कुमार पांडेय, मुकेश कुमार, ज्योति कुमारी, निखिल कुमार एवं गीता के एस आदि लोग की मैसूर की टीम विभिन्न जिलों का दौरा कर यहां के लोगों से उनका मूल स्पीच एवं […]

Noimg

छात्रावास चालू कराने की मांग को लेकर छात्राओं ने की तालाबंदी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में छात्रावास चालू करवाने की मांग को लेकर अभविप के बैनर तले छत्राओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया. इस दौरान छात्राओं ने जम कर नारे बाजी की और तत्काल होस्टल चालू करवाने की मांग पर दो घंटे तक डटी रही. करीब दस बजे छत्राओं ने महाविद्यालय में तालाबंदी कर दी थी, जिसके बाद किसी भी शिक्षक या कर्मचारी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था. सात साल पूर्व ही छात्रावास का भवन बन कर तैयार है लेकिन अब तक भवन का उपयोग नहीं किया जा सका है. छत्राओं ने स्पष्ट कहा है कि वर्षों से हॉस्टल का भवन बन कर तैयार है लेकिन विश्वविद्यालय और […]

Noimg

कोसकीपुर सोहौड़ा के 84 पर्चा धारियों की जमीन पर अपराधियों का कब्जा, पीड़ितों ने विधायक से की शिकायत || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – कोसकीपुर सोहौड़ा के 84 पर्चा धारियों की 84 एकड़ जमीन पर अपराधियों ने बंदूक की नोक पर कब्जा जमा लिया है. जब किसान खेत पर जा रहे हैं तो उन्हें अपराधियों द्वारा भगा दिया जा रहा है. सोमवार को कोसकीपुर सोहौड़ा पहुंचे गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल से पीड़ित किसानों ने जमीन पर दखल दिलवाने की मांग की है. किसानों ने कहा कि इस बार कुछ किसान पानी उतरने के बाद फसल की बोआई करने गए तो उन्हें भाग दिया गया. जबकि वर्ष 2021 में अपराधियों ने सभी किसानों पर चिड़ियां मारने वाले बंदूक से हमला बोल दिया था. किसानों का कहना कि अपराधियों ने नकली बंदूक से हमला बोल कर करीब सात […]