Month: November 2022

Noimg

जगतपुर गांव में तीन वर्षीय बच्चे को जहर पिलाने का आरोप लगाते हुए परवत्ता थाने में दिया आवेदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – परवत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में एक तीन वर्षीय बच्चे को जहर पिला कर हत्या का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत बालक अभिनव कुमार के पिता छोटू कुमार ने परवत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिये आवेदन दिया है. इस बाबत छोटू कुमार ने अपने बड़े भाई बमबम यादव और उसकी पत्नी अंजू देवी को नामजद किया है. छोटू कुमार का कहना है कि 19 अक्तूबर को दोनों आरोपियों ने मिल कर उसके तीन वर्षीय पुत्र को जहर पिला कर हत्या का प्रयास किया. लेकिन उनलोगों ने बच्चे की हालत बिगड़ने से पहले ही निजी स्तर से और जेएलएनएमसीएच मायागंज भागलपुर में बच्चे का इलाज कराया जिसके बाद उसकी जान बच […]

बाईक के साथ दो युवक गिरफ्तार, भेजा जेल || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के पहाङपुर बजरंगवली मंदिर के पास सङक पर दो युवक को बाईक के साथ भवानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि शनिवार की रात्रि बाईक चेंकिग दौरान युवकों को गिरफ्तार किया गया. युवक पैंकात गांव के सचिन कुमार व लव कुमार ने चोरी का बाईक खरीद लिया था. रविवार को भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में नवगछिया जेल भेजा गया. लव कुमार ने बताया कि तीन नवंबर को पैंकात के संतोष कुमार से बाईक खरीदें है. बाईक पूर्णिया से तीन माह पहले दरवाजे पर से चोरी का सत्यापन भवानीपुर पुलिस ने किया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि बाईक मालिक ने पूर्णिया के भवानीपुर […]

Noimg

बिहपुर के खादी भंडार में नवगछिया अनुमंडल स्तरीय बैठक संपन्न हुई || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – रविवार को सामाजिक न्याय के मुद्दे के साथ स्थानीय स्तर के मुद्दे पर चर्चा हुई.बैठक में तय हुआ कि जातिवार जनगणना कराने,नीचे से ऊपर तक न्यायपालिका व निजी क्षेत्र में एससी,एसटी व ओबीसी को आबादी के अनुपात में आरक्षण देने,ओबीसी आरक्षण को आबादी के अनुपात में करने,संविधान विरोधी सवर्ण आरक्षण को रद्द करने,महंगाई रोकने,राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को वापस लेने,शिक्षा व स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों के निजीकरण पर रोक लगाने और सभी सरकारी रिक्तियों को भरने के साथ हर हाथ को काम की गारंटी देने,जनवितरण प्रणाली को सार्वभौमिक बनाने के साथ सभी जरूरी खाद्य सामग्री की आपूर्ति करने सहित अन्य सवालों पर सम्मेलन की तैयारी में व्यापक बहुजन आबादी के साथ संवाद कायम करना है. बैठक में तय हुआ […]

बिहपुर खानका में जश्न ए गौसुलबरा सात नम्बर को || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर स्थित खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया मे सात नम्बर सोमवार को जश्न ए गौसुलबरा का आयोजन धुम धाम के साथ मनाया जायेगा .इस को लेकर खानका परिषर मे तैयारी की जा रही है खानका के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खान फरीदी एवं नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खान फरीदी ने बताया कि इस त्योहार को ग्यारहवीं शरीफ के नाम से जाना जाता है. ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर सुबह मे सात बजे से नौ बजे तक कुरान खानी , दस बजे दिन से मिलाद शरीफ ,जलसा ,तकरीर, व नात शरीफ का आयोजन होगा .कार्यक्रम की सदारत खानका के सज्जादानशी एवं नायव सज्जादानशी जेरे क़यादत करेंगे .कार्यक्रम के बाद लौगो के बीच शिरणी तकशीम किया जायेगा . […]

देव दीपावली पर भवानीपुर काली मंदिर में आज जलेंगे 11000 दीये || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया- देवदीपावली के महत्व को बताते हुए विश्वास झा ने कहा कि त्रिपुर नाम के दैत्य से सभी देवी देवता परेशान थे. दैत्य त्रिपुर के उत्पीड़न से परेशान देवताओं ने इससे मुक्ति के लिए भगवान शंकर से प्रार्थना की. जिसके बाद भगवान शिव ने देवताओं के प्रार्थना पर त्रिपुर का वध किया वह दिन कार्तिक पूर्णिमा का था. राक्षस के वध के बाद देवताओं द्वारा खुशी में स्वर्गलोक में घी के दीये जलाकर दीपावली मनाई गई थी. बस तब से ये परम्परा चली आ रही है. लोग मंदिरों व गंगा किनारे दीपोत्सव मनाते हैं. रंगरा प्रखंड स्थित दक्षिणेश्वरी मां काली मंदिर भवानीपुर में सोमवार को 11000 मिट्टी के दिए जलाकर देव दीपावली मनाई जाएगी. दीप प्रज्वलन से पहले वैदिक मंत्रोच्चार […]

Noimg

इस्माइलपुर के पूरानी दुर्गा स्थान गंगा घाट से कमलाकुंंड निवासी संजय यादव का शव नदी से बरामद || GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडगंगानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के कमलाकुंंड निवासी संजय यादव का शव रविवार को गंगा नदी से ग्रामीणों के द्वारा बरामद किया गया. बताते चलें कि मृतक सुबोध यादव शुक्रवार को एकादशी के मौके पर गंगा स्नान करने गया था. स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार इस्माईलपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. जबकि इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल ने पीड़ित परिजनों को समुचित मुआवजा देने की मांग की है. DESK 04