Month: November 2022

Noimg

अजगैविनाथ धाम में पुर्व केन्द्रीय मंत्री सह जदयू के पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह का हुआ आगमन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी आर पी सी सिंह ने अजगैविनाथ मंदिर में पुजा अर्चना करते हुये जनसंपर्क यात्रा का किया शुभारंभ भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाध धाम में पुर्व केन्द्रीय मंत्री सह जदयू के पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आर पी सी सिंह पहुंचे| इस दौरान पुर्व केन्द्रीय मंत्री सह जदयू के पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने अजगैविनाथ मंदिर में पुजा अर्चना करते हुये नया बिहार बनाने को लेकर जनसंपर्क यात्रा का शुभारंभ किया गया| इस दौरान आरसीपी सिंह ने मिडिया को बताया कि सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र में जन संपर्क यात्रा किया जाएगा जो क्षेत्र के. विभिन्न पंचायत में जन संपर्क यात्रा करते हुए रसीदपुर में पटेल जयंती मनाते हुए आम सभा का आयोजन किया जाएगा| साथ ही बिपिन बिहारी ने मिडिया को […]

Noimg

मामा ने ही कर दी अपने भांजे की गोली मारकर हत्या || GS NEWS

नवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी दोषियों को सजा दिलाने मृतक के पिता बरसों से लगा रहे पदाधिकारियों के कार्यालय के चक्कर भागलपुर, 18 वर्षीय बीए पार्ट वन का एक युवक अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था, कड़ी मेहनत से उसने 2020 में सिपाही भर्ती परीक्षा में अपना जगह बनाया, यह बात उसके मामा को रास नहीं आया, उन्हें लगा मैं बेरोजगार घूम रहा हूं और मेरा भांजा एक सरकारी नौकरी में चला जाएगा, गांव वाले क्या कहेंगे ,उसे बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने एक योजना बनाई और चार-पांच लड़के मिलकर उसके कमरे में जाकर उसके शरीर में 4 गोलियां उतार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई । मामला भागलपुर जिला के खरीक थाना अंतर्गत काजी कोरिया का है […]

Noimg

नशा मुक्त बिहार ,स्वास्थ् बिहार, बढ़ता बिहार बनाने को लेकर जिला प्रशासन भागलपुर की ओर से हुआ जागरूकता दौड़ कार्यक्रम का आयोजन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी हजारों युवाओं ने जागरूकता दौड़ में लिया हिस्सा ,जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम का किया विधिवत उद्घाटन भागलपुर, कला संस्कृति एवं युवा विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से भागलपुर में नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। सैंडिस कंपाउंड मैदान में जिलाधिकारी सुब्रत सेन एसएसपी बाबू राम समेत अन्य अधिकारियों ने सामूहिक रूप से गुब्बारा उड़ाकर व हरि झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। किलकारी के बच्चों ने नशा मुक्ति को लेकर नृत्य गीत और नाटक की प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। दौड़ में एक हजार से अधिक महिला, बालिका,पुरुष व युवा प्रतिभागी शामिल हुए जिसमे से 16 वर्ष की कम उम्र से बालक बालिका […]

Noimg

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना भागलपुर के द्वारा किया गया सम्मानित || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के कचहरी परिसर स्थित होटल युवराज में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना भागलपुर के बैनर तले भागलपुर बिहार का नाम पूरा देश में रौशन करने वाले शाहकुंड के एक छोटे से गांव के संगीतकार माधव सिंह राजपूत का सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता कर रहे संगठन जिला प्रभारी रजनीश सिंह व जिलाध्यक्ष राहुल तोमर ने माधव सिंह राजपूत को अंगवस्त्र वह पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया वहीं रजनीश सिंह ने कहा की हमारा संगठन समाज के हर संघर्षशील लोगों को मजबूती से स्वागत करता है और यथासंभव सहयोग की भावना रखता है। कड़ी मेहनत व लगन से भागलपुर का नाम देश भर में गुंजायमान के लिए माधव सिंह को हार्दिक शुभकामनाएं। वहीं […]

गुमटी का तख्ता तोड़ दुकान में चोरी || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार के इमली चौक समीप शुक्रवार की रात्रि अज्ञात चोर ने एक दुकान की गुमटी का तख्ता तोड़ सामान समेत नकदी का चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है।पीड़ीत दुकानदार राजेश पोद्दार ने बताया कि शनिवार की सुबह जब दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि दुकान का तख्ता टूटा है। दुकान खोलकर सामान की तहकीकात की तो पता चला कि नकदी ढाई हजार रूपए समेत दस हजार रुपए रूपये मूल्य का सामान उचक्के चोर द्वारा उड़ा ले गए। क्षेत्र में लगातार चोरी के मामले को लेकर दुकानदारों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है। DESK 04

ट्रेन के पटरी के बीचो बीच फिश प्लेट रखने की आशंका को लेकर पीडब्ल्यू आई ने दिया जीआरपी थाने में आवेदन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

2 दिन पूर्व 3 नवंबर को अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन जॉनी के दौरान कटिहार सेमापुर रेलवे स्टेशन के बीच हुई थी घटना। नवगछिया जीआरपी थाना अंतर्गत दो दिन पूर्व 3 नवंबर को डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस को किसी कारण बस इंजन पर दबाव बढ़ने के कारण कटिहार से सेमापुर कारागोला के बीच में 15 से 20 मिनट डिटेंशन किया गया। जिसको लेकर के ट्रेन के चालक द्वारा इसकी सूचना कंट्रोल को दिया। जिसके उपरांत आरपीएफ नवगछिया पीडब्ल्यू आई कुर्सेला सहित अन्य इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के द्वारा जांच किया गया। चालक को आशंका हुई कि ट्रेन की इंजन से फिश प्लेट टकराया है। पटरी के बीचो बीच फिश प्लेट रखने या कोई बड़ा सामान रखा गया। जिससे कि […]

मुखिया के साथ किया मारपीट ,छीनतई व मांगी रंगदारी || GS NEWS

बिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर। बिहपुर मध्य पंचायत विक्रमपुर के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार लाल के साथ मारपीट,छीनतई व रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर मुखिया मनोज लाल ने बिहपुर थाने में केस दर्ज कराया है। जिसमें उसने राजीव यादव साकिन बिहपुर को नामजद आरोपी बनाया है। अपने आरोप में बताया की 4 नवंबर को 11 बजे दिन में प्रखंड कार्यालय परिसर में समन्वय स्वच्छता विभाग की बैठक चल रही थी। बैठक के बीच में ही राजीव यादव गालीगलौज करने लगा।वहीं गालीगलौज करने से मना किया तो लप्पड़ -थप्पड़ मारने लगा। इसी क्रम में गले में पहने दो भर सोने का चैन (नब्बे हजार रुपये मूल्य का ) और दस हजार रुपया छीन लिया। उसने कहा मुखिया […]

बाईक से गिरकर महिला जख्मी || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

नारायणपुर -प्रखंड के मध्य विद्यालय बलहा पूरब के समीप एन एच 31 सङक पर शनिवार की दोपहर बाईक पर सवार महिला गिरकर जख्मी हो गई. सूचना मिलने पर भवानीपुर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंची तब तक ग्रामीण के सहयोग से जख्मी महिला खगङिया जिले के कठघरा निवासी रविन्द्र राय की पत्नी रूबी देवी 42 बर्षीय को इलाज के लिए नारायणपुर निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहाँ डाॅक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर किया. बाईक चालक महिला का पुत्र ने बताया कि माता और बहन को लेकर ननिहाल जयरामपुर जा रहे थे रास्ते में नींद लगने से अनियंत्रित होकर गिर गई. महिला को सिर सहित चेहरा पर गहरी चोट है. भवानीपुर थाना के […]