November 6, 2022
घर में काम करने वाली दाई के बेटे ने की थी व्यवसायी के घर चोरी, तीन गिरफ्तार || GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04नवगछिया – रूंगटा सत्संग भवन रोड स्थित पवन कुमार चिरानियां के घर से रकम और लाइसेंसी रायफल की चोरी हो जाने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया है. मामले में पुलिस ने चोरी किये गए लाइसेंसी रायफल, छः लाख 60 हजार पांच सौ रुपये, एक रेडमी कंपनी का मोबाइल, दो वीवो कंपनी का नया मोबाइल बरामद किया है. पुलिस ने व्यवसायी के घर काम करने वाली दाई नवगछिया के चंद नगर निवासी शकीर बैठा की पत्नी जुलेखा खातून, पुत्र मो नूर और एक नाबालिग बालक स्व मो अब्बास के पुत्र मो गुलफराज को गिरफ्तार कर लिया है. मालूम हो कि गृहस्वामी पवन कुमार चिरानियां एक नवंबर को अपने परिवार के सदस्यों को सिलीगुड़ी छोड़ने […]