Month: November 2022

गंगा जहाज घाट में महिला की डुबने से मौत || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के शाहपुर गाँव निवासी राजेन्द्र मंडल की पतोहू टीपू मंडल की पत्नी प्रमिला देवी 32 बर्षीय का नारायणपुर जहाज गंगा घाट में डुबने से मौत हो गया . ग्रामीण व स्थानीय गोताखोर के सहयोग से आधा घंटे में नदी से शव को बरामद किया। सूचना मिलने पर भवानीपुर थाना एसआई सुरेश पंडित, एएसआई मुकेश कुमार सिंह सहित पुलिस के साथ घटनास्थल पहुंचे. गाँव में सूचना मिलने पर लोगों का गंगा घाट पर जुटने लगे. परिजन ने बताया दियारा से बच्चे को नाव पर चढा कर स्नान कर गंगा नदी पैदल पार करने के दौरान पानी में पता नहीं चलने पर अधिक गड्डे में पैर फिसलने से डुब गई. महिला को तीन पुत्री व दो पुत्र का रो […]

रवि फसल को लेकर हुआ किसानों का प्रशिक्षण || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड केशिल्प प्रशिक्षण भवन नारायणपुर में प्रखंड स्तरीय रवि प्रशिक्षण- सह – उपादान कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषि वैज्ञानिक ने किसानों को रवि फसल को लेकर प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार, उप प्रमुख अशोक कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम मिश्रा और प्रगति शील कृषको के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. सत्र को संबोधित करते हुए मृदा विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि अच्छी पैदावार के लिए मिट्टी की गुणवत्ता कायम रखना आवश्यक है रासायनिक उर्वरक से मिट्टी की उर्वरता में गिरावट हो. रही है. कृषि वैज्ञानिक डॉ. शंभु प्रसाद ने कहा कि फसल को रोग एवं कीड़े मकड़ी से बचने के लिए जीवामृत , ट्रीडोकाटमा आदि का प्रयोग करना […]

Noimg

सोनवर्षा महादलित टोला में एफएसएल की टीम ने एकत्र के फिंगर प्रिंट के नमूने,घटना को ले होश में आने के बाद भी कुछ नही बोल रहा भूपेंद्र || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 15 महादलित टोला स्थित भूपेंद्र दास के घर पटना से आये एफएसएल की टीम ने बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के देखरेख में फिंगर प्रिंट के लिये नमूने एकत्र किये.उधर मायागंज अस्पताल भागलपुर में इलाजरत घायल भूपेंद्र दास के नाखून व रक्त के नमूने भी एफएसएल की टीम इकत्रित किये. वहीं घायल भूपेंद्र अब होश में आ चुका है. वह मायागंज अस्पताल में लोगों से बात भी कर रहा है. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया की इस घटना के बारे में पूछने पर वह सिर्फ रो रहा है और कुछ भी नही बोल रहा है. इधर भूपेंद्र की बूढ़ी मां सबिया देवी अकेली व चुपचाप घर के बरामदे में बैठी है.जैसे ही […]

Noimg

एनएच 31 पर बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज के पास एक बस पर यात्रियों और खलासी के बीच हो रहा था विवाद, बाइक से पहुंचे युवक ने यात्री पर चला दी गोली || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बनारसीलाल सर्राफ कॉलेज के पास एक बस पर खलासी और यात्रियों के बीच हो रहे विवाद के समय बाइक से आ धकमे एक अपराधी ने यात्रियों पर गोली फायर कर दिया जिसमें सभी यात्री बाल बाल बच गए. गोली फायर करने के बाद जब यात्री आक्रोशित हो कर अपराधी युवक को दबोचने का प्रयास तो युवक मौके पर ही अपनी पल्सर बाइक और चप्पल को छोड़ कर नया टोला की तरफ दौड़ कर भाग गया. मौके पर पहुंचे नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने घटना की जानकारी ली और बस के खलासी कहलगांव के रतनपुर दवरी निवासी संतोष कुमार को हिरासत में ले लिया और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया. जानकारी मिली […]

Noimg

घर में काम करने वाली दाई के बेटे ने की थी व्यवसायी के घर चोरी, तीन गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – रूंगटा सत्संग भवन रोड स्थित पवन कुमार चिरानियां के घर से रकम और लाइसेंसी रायफल की चोरी हो जाने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया है. मामले में पुलिस ने चोरी किये गए लाइसेंसी रायफल, छः लाख 60 हजार पांच सौ रुपये, एक रेडमी कंपनी का मोबाइल, दो वीवो कंपनी का नया मोबाइल बरामद किया है. पुलिस ने व्यवसायी के घर काम करने वाली दाई नवगछिया के चंद नगर निवासी शकीर बैठा की पत्नी जुलेखा खातून, पुत्र मो नूर और एक नाबालिग बालक स्व मो अब्बास के पुत्र मो गुलफराज को गिरफ्तार कर लिया है. मालूम हो कि गृहस्वामी पवन कुमार चिरानियां एक नवंबर को अपने परिवार के सदस्यों को सिलीगुड़ी छोड़ने […]

Noimg

चोरी के रकम से अपनी ख्वाहिश पूरी कर रहा था आरोपी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – बात सामने आयी है कि व्यवसायी के घर पर जुलेखा पिछले कुछ माह से ही काम कर रही थी. काम के दौरान जुलेखा का पुत्र अक्सर व्यवसायी के घर आया जाया करता था. अनुसंधान में बात सामने आयी है कि जुलेखा के पुत्र ने एक बार रायफल देख कर व्यवसायी के परिजनों से पूछा था कि यह असली है या नकली. मालूम हो कि चोरी की घटना को दो नवंबर को तकरीबन नौ बजे रात्रि में घटना को अंजाम दिया गया था. तीन नवंबर को दिन भर इस घटना को चोरों के अलावा कोई नहीं जान रहा था. तीन नवंबर को रात्रि ग्यारह बजे जब गृहस्वामी घर आया तब चोरी के मामले की जानकारी हुई. यह बात भी […]

नवगछिया एनएच 31 से शराब के नशे में एक सहयोगी के साथ दबोचा गया मोस्ट वांटेड राणा फौजी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के धोबिनियां निवासी शातिर राणा यादव उर्फ राणा फौजी को पुलिस ने नवगछिया राष्ट्रीय राजमार्ग से एक सहयोगी के साथ शराब के नशे में दबोच किया है. गिरफ्तार किया गया एक अन्य आरोपी धोबिनियां निवासी पवन यादव है. दोनों कुल चार लोगों के साथ एक भाड़े के स्कार्पियो से एनएच 31 पर संदिग्ध गतिविधि में था. पुलिस ने मामले में स्कॉर्पियो के चालक समेत एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया था लेकिन दोनों की संलिप्तता शराब पीने में नहीं थी जिस कारण दोनों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. मालूम हो कि राणा फौजी पिछले दिनों हुए कई दुस्साहसिक घटनाओं में नवगछिया पुलिस का वांछित था. वह अपहरण, गोलीबारी व रंगदारी के मामलों में […]

छोटी परवत्ता में विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – एनएएलएसए नई दिल्ली और बीएसएलएसए पटना के तत्वावधान में आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए नवगछिया अनुमंडल में विभिन्न पंचायतों में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम विभिन्न जगहों पर 13 नवंबर तक जारी रहेगा. इस कार्यक्रम के संचालन के लिए पैनल अधिवक्ता और पारा विधि स्वयं सेवकों के एक टीम का गठन किया गया है. इसी क्रम में इस्माइलपुर के परवत्ता गांव में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लोगों को विधि संबंधी एवं अन्य योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया. आशय की जानकारी अनुमंडल विधिक सेवा समिति नवगछिया के सचिव ने दी है. DESK 04