Month: November 2022

Noimg

पांचवे दिन भगवान कृष्ण की लीलाओं का हुआ व्याख्यान, निकाली गयी झांकी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – बाल भारती नवगछिया में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन भगवान कृष्ण की लीलाओं का बहुत ही सुंदर व्याख्यान बाल व्यास पंडित श्रीकांत जी शर्मा द्वारा किया गया. कालिया नाग ,गोवर्द्धन धारण,पूतना वध आदि की महिमाओं का वर्णन किया गया. बाल व्यास जी ने बताया कि किस तरह भगवान कृष्ण ने अपने जन्म के साथ ही इस धरती से अपनी लीलाओ द्वारा राक्षस का वध किया जाने लगा. माता लक्ष्मी की मनमोहक झांकी और भगवान कृष्ण के गोवर्धन धारण की मनमोहक झांकी का दर्शन धर्मप्रेमी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप जैन,प्रेमसागर यादव,गोपाल केजरीवाल, संजय मावण्डिया, रोहित भीमसरिया,राजकुमार,पवन चिरानियाँ, विकास पोद्दार,महिपाल,मनीष,अभिषेक,विक्रम मुनक,प्रोफेसर विजय, समेत अन्य की भी भागीदारी है. DESK 04

Noimg

व्यवसायी ने कहा, पुलिस ने किया काफी सहयोग || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – व्यवसायी पवन कुमार चिरनियां ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि इस घटना के बाद सूचना देते ही पुलिस ने काफी सहयोग किया और रकम, रायफल बरामदगी होने तक पुलिस काफी एक्टिव रही. श्री चिरानिया ने कहा कि रायफल की चोरी हो जाने से आशंका थी कि इस घटना में कई बड़ा गिरोह है लेकिन नही पुलिस ने सबकुछ स्पष्ट कर दिया है कि नाबालिग लड़के ने ही घटना को अंजाम दिया. व्यवसायी ने कहा कि घटना के सीसीटीभी फुटेज में स्पष्ट हुआ है कि दो नवंबर की रात को चोरों ने महज 40 मिनट में घटना को अंजाम दिया. व्यवसायी ने पुलिस को धन्यवाद दिया है. DESK 04

Noimg

बस कंडक्टर पर अपराधियों ने की ताबड़तोड़ गोलीबारी ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर,पुलिस जिला नवगछिया से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पर अपराधियों ने लूट की नीयत से बस कंडक्टर पर गोलीबारी शुरू कर दी। गनीमत रहा बस कंडक्टर बाल बाल बच गए। हालांकि गोली बस यात्री के बगल से गुजरा। गोलीबारी शुरू होते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक बाइक सवार अपराधी लूट की मंशा से बस कंडक्टर पर गोली चलाई थी। हालांकि गोली कंडक्टर को नहीं लगी। घटना के बाद नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। वही एसडीपीओ ने बताया कि मैंने बस के कंडक्टर को अपने हिरासत में पूछताछ के लिए ले लिया है छानबीन जारी है अभी केस […]

खुशखबरी : नवगछिया में हो रहा KIDZEE का हो रहा भव्य उद्घटान || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

एशिया के सबसे बड़े प्री स्कूल KIDZEE के एक शाखा का भव्य शुभारंभ नवगछिया के प्रोफेसर कॉलोनी में किया जा रहा है । जो उद्घाटन कल 6 नवंबर को दिन के 11:00 बजे किया जाएगा । किडजी प्री स्कूल का उद्घाटन प्रोफेसर कॉलोनी नवगछिया में किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि मिथलेश कुमार एसपी प्रिंसिपल c.t.s. भागलपुर, ईसन सिंहा नेशनल प्रेसिडेंट शरण्य नेशनल हुमन राइट्स इंडिया होंगें । वहीं मुख्य अतिथि के रुप में सुनील कुमार डीएसपी हेड क्वार्टर नवगछिया है । इस बाबत प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन सुरेंद्र कुमार सुमन ने बताया कि नवगछिया के लिए यह गौरव की बात है एशिया के सबसे बड़े प्रीस्कूल KIDZEE की एक शाखा नवगछिया में खुल रही है नवगछिया क्षेत्रवासियों को इसका […]

Noimg

नवगछिया के व्यवसायी के घर हथियार और रुपये चोरी का हुआ भंडाफोड़, झाड़ू पोछा करनें वाली ही निकली शातिर चोर || GS NEWS

अपराधउपलब्धिनवगछियानवगछिया नगर परिषदबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया थाना क्षेत्र के नवगछिया बाजार रूगटा सत्संग भवन रोड में पवन कुमार चिरानियों के घर का ताला तोड़कर उनका 315 बोर का लाईसेंसी रायफल एवं नकदी रूपया का अज्ञात अपराधियों के द्वारा चोरी कर लिया गया है, जिसके संबंध में वादी पवन कुमार चिरानियाँ पिता स्व० भगवती प्रसाद चिरानियाँ सा०- वार्ड नं० 22 रूंगटा सत्संग भवन रोड, नवगछिया थाना- नवगछिया जिला – भागलपुर के द्वारा लिखित आवेदन आवेदन दिया गया की 02.11.22 को सुबह 08:00 बजे अपने परिवार के सभी सदस्य के साथ सिल्लीगुड़ी गये थे, दिनांक- 03.11.22 को रात्रि 11:00 बजे जब वापस आये तो देखे कि दो रूम का कुंडी टूटा हुआ है तथा आलमीरा खुला हुआ है, उसमें रखा हुआ इनका लाईसेंसी रायफल जिसका लाईसेंस नं0-AB04-3848-201, […]

Noimg

‘विभाजन पर पुनर्विचार : 75 वर्ष’ विषय पर माता सुंदरी कॉलेज फ़ॉर वूमेन में हुआ अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

माता सुंदरी कॉलेज फ़ॉर वीमेन, पंजाबी साहित्य सभा दिल्ली तथा आई सी एस एस आर के संयुक्त तत्वावधान में ‘विभाजन पर पुनर्विचार: 75 वर्ष ‘ विषय पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 3- 5 नवंबर,2022 को आयोजित किया गया। सम्मेलन का उद्धघाटन कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर हरप्रीत कौर ने स्वागत कथन से किया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि एम्बेसडर नवदीप सूरी,विशिष्ट सदस्य, ऑब्ज़र्वर रिसर्च फाउंडेशन, मुख्य अतिथि प्रोफेसर रेणुका सिंह, अध्यक्ष पंजाबी साहित्य सभा थे सत्र की अध्यक्षता डॉक्टर मोहिन्दर सिंह ,निदेशक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पंजाब स्टडीज के द्वारा की गई।। जे एन यू के भगवान जोश ने मुख्य भाषण से इस सत्र का समापन किया ।अंतिम सत्र में ओहियो विश्विद्यालय से प्रोफेसर अमृतजीत सिंह तथा पद्मश्री नारीवादी लेखिका उर्वशी […]

Noimg

ड्राइवर ने ही कर दी अपने मालिक पर चाकू से जानलेवा हमला || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी बाजार में शनिवार को ड्राइवर ने अपने ही मालिक पर धारदार चाकू से जानलेवा हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जख्मी ट्रक मालिक बलूआचक गांव निवासी स्वर्गीय माधो मंडल के पुत्र संजीव कुमार को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए मायागंज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जख्मी संजीव कुमार ने बताया कि पुरानी निवासी मोहम्मद अफजल मेरा ट्रक चलाता है पिछले कई दिनों से ट्रक का हिसाब नहीं दिया था तो मैं उनको ढूंढते हुए पूरैनी आया था। इसी दौरान ट्रक चालक एवं उनके भाई ने उन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। बता […]

Noimg

अपने ही लोगों ने महज 21 हजार रुपये में नाबालिग लड़की का कर दिया सौदा || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी एक बेवस् व लाचार मां अपनी 14 वर्षीय बेटी की तलाश में भटक रही दरबदर चक्कर काट रही जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय, मामला लोदीपुर थाना क्षेत्र के पीथना गांव का भागलपुर, अपने ही लोग नाबालिग लड़की का कर दिया सौदा, ताजा मामला लोदीपुर थाना क्षेत्र के पीथना गांव का है ,एक दुखी व लाचार मां अपनी 14 वर्षीय बेटी की तलाश में दरबदर भटक रही है ,आंखों से उनके आंसू रुक नहीं रहे है ,ना उनके आगे कोई है ना ही उनके पीछे कोई, बस चल पड़ी है अपनी बूढ़ी मां के भरोसे बेटी का फोटो लेकर बेटी को ढूंढने। राहगीरों से पूछ रही है अपने बेटी का पता , लाचार मां बीबी सामिया […]