Month: January 2023

नहीं हैं नवगछिया पुलिस का डर : नाबालिक उड़ा रहें TOTO रिक्शा, हवा से बात करती गति और प्रति माह बढ़ रही सड़क दुर्घटना ||GS NEWS

अपराधनवगछियाबिहारसड़क दुर्घटनाBarun Kumar Babul0

बरुण बाबुल , जीएस न्यूज़ नवगछिया अनुमंडल के सभी सड़कों पर दिनभर तीव्र गति से टोटो दौड़ती रहती है. ये ई रिक्शा चालक ज्यादातर नाबालिग ही नजर आते हैं. ये मुँह में गुटखा रखे, तेज आवाज़ में द्विअर्थी अश्लील गीत बजाते, तेज गति हेतु एक्सलेटर को काफी तेजी से घुमाते नजर आते हैं. आप नवगछिया जीरो माइल से लेकर नवगछिया स्टेशन व सैदपुर, गोपालपुर से नवगछिया बाजार सहित 14 नंबर सड़क पर ऐसी रिक्शा दौड़ते देख सकते हैं। प्रशासन के प्रत्येक चौक चौराहे पर रहने के उपरांत भी इनकी गति कम नहीं होती है. बताते चलें कि विगत 1 वर्ष में सैकड़ों की संख्या में सड़क दुर्घटनाएँ हुई हैं. प्रत्येक माह 1 दर्जन से अधिक सड़क दुर्घटनाएँ इस ई रिक्शा […]

Noimg

चोरी की घटना को लेकर पुलिस ने आधा दर्जन चोर को हिरासत में लिया || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार के बलाहा से एक प्रतिष्ठित किराना व्यवसाई के गोदाम से सरसौं तेल रिफाईन समेत अन्य सामग्री चोरी एवं मध्य विद्यालय मधुरापुर बालक से चावल चोरी मामले में भवानीपुर पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि मधुरापुर गॉव से संदेह के आधार पर आधा दर्जन चोर को हिरासत में लिया है इधर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना से व्यवसायी वर्ग के साथ साथ आमजन परेशान हैं। मामले को लेकर भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की हिरासत में लिए सभी 6 व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस पुछताछ कर रही है। जो भी व्यक्ति चोरी में शामिल होगा अगर उसका सबूत मिलता है तो उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा […]

टेम्पू चालक को अगवा किये जाने के मामले में हुआ सुलह || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नावगछिया। टेम्पू चालक को अगवा किये जाने के आरोप में हिरासत में लिए गए रंगरा निवासी पंकज ठाकुर और बबलू सिंह को शनिवार को छोड़ दिया गया।टेम्पू चालक ने दोनो पर अगवा कर घर मे रखने का आरोप लगाया था।वही पंकज ठाकुर ने टेम्पू चालक पर कपड़े का बाद रोल गायब करने की शिकायत करते हुए रंगरा ओपी में प्रथमिकि दर्ज कराया । टेम्पू चालक द्वारा प्रथमिकि दर्ज किए जाने के बाद रंगरा ओपी के दारोगा राजेश रंजन ने दोनो को हिरासत में लिया था। बाद में एसडीपीओ दिलीप कुमार ने दोनो से पूछताछ की तो पंकज ठाकुर ने बताया कि टेम्पू चालक ने कपड़े का दो बडा रोल गायब कर दिया था जो काफी कीमती है जब उससे पूछे […]

संपूर्ण वैश्य समाज ने जदयू जिलाध्यक्ष का अंगवस्त्र से किया सम्मान || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया: संपूर्ण वैश्य समाज नवगछिया संगठन जिला की ओर से बिहारी अतिथि धर्मशाला में सम्मान समारोह आयोजित कर जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती का अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने सबों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वैश्य समाज संगठित होकर ही अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। संगठन में युवाओं की भूमिका मजबूत होनी चाहिए। राजनैतिक भागीदारी भी मजबूत हो समाज की उन्नति के लिये अच्छी शिक्षा जरूरी है। हमलोगों को मिलकर समाज के कमजोर लोगों का अधिक से अधिक मदद करनी होगी। तभी हमारा समाज आगे बढ़ेगा। इस मौके पर वाणिज्य परिषद के जिला उपाध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद भगत, पशुपतिनाथ भगत, नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष […]

Noimg

नवगछिया के युवा राजद नेताओं ने डिप्टी मेयर को नवनिर्वाचित होने बुके देकर किया सम्मानित || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया: – युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव के नेतृत्व में युवा नेताओं एंव कार्यकर्ताओं ने भागलपूर के डिप्टी मेयर डॉक्टर सलाउद्दीन हसन से उनके आवास पर औपचारिक मुलाकात कर बुके देकर बधाई दीया मौके पर डिप्टी मेयर सलाउद्दीन हसन ने कहा की आप सबों स्नेह परिश्रम के भागलपुर नगर निगम के सर्वोच्च पद पर मौका दिया है शहर विकास की समुचित विकास के साथ आम जनों के . आकांक्षाओं को पूर्ण करना हमारी प्राथमिकता होगी युवा राजद के पूर्व प्रवक्ता शुभम यादव ने कहा कि नगर निगम विकास कि कीर्तिमान को स्थापित करें यहीं हम सबों की आकांक्षा है|| मौके पर युवा‌ राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव, पूर्व युवा राजद प्रवक्ता […]

इस्माइलपुर में मकई फसल चोरी करने का किया विरोध तो चला दी गोली || GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर के किसान द्वारिका प्रसाद मंडल ने फुलकिया गांव के लोगों के विरुद्ध मकई की फसल चोरी करने और विरोध करने पर गोली चला देने का आरोप लगाते हुए इस्माइलपुर थाने में लिखित आवेदन दे कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. द्वारिका प्रसाद का कहना है कि रविवार को जब वे अपने खेत पर गया तो एक आदमी बोझा लेकर उसके खेत मे बैठा था. मुझे देखते ही वह आदमी भागने लगा. जब उसका पीछा किया तो उसने गोली चला दी. द्वारिका प्रसाद ने कहा कि उसने देखा कि उक्त आदमी के साथ कुल पांच और लोग थे. जिसमें एक अमित कुमार और उसका भाई लालू कुमार था. पुलिस मामले की छानबीन करने में […]

ब्रजलेश्वरधाम मड़वा में मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – रविवार को प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरधाम में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर शिवभक्तों ने बाबा भोले नाथ को जल अर्पित किया.शिवभक्त बोचाही गंगा घाट ,नन्हकार गंगा घाट ,रामनगर सोनबर्षा गंगा घाट से स्नान कर महादेव , मां पार्वती , मां काली ,भगवान विश्वकर्मा , बजरंग बाबा , ठाकुर जी व नन्दी महराज को जल अर्पण किया.इस दौरान हर-हर महादेव व ॐ नमः शिवाय के जयघोष से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा। वहीं रामजानकी ठाकुरवाडी के महंत राजेंद्र दास जी महराज ने बताया की मकर संक्रांति पर गंगा स्नान कर दान -पुण्य करने खास महत्व है.मकर संक्रांति पर बढ़े व बूढ़ों ने तिल व गूढ़ देकर छोटों को अपना आशीर्वाद दिया.शिवभक्तों ने मंदिर ठाकुरवाडी में सन्तों […]

Noimg

चकरधा बहियार में युवा किसान को पैर में मारी गोली ,घायल किसान मायागंज रेफर || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

एक युवक हिरासत में बिहपुर – रविवार को दिन के ग्यारह बजे दयालपुर मौजा के चकरधा बहियार में झंडापुर पूरब पंचायत के वार्ड नंबर आठ निवासी दिवाकर सिंह के 30 वर्षीय पुत्र रोहित सिंह के बाएं पैर में गोली मार दिया. जिस कारण युवक घायल होकर गिर गया.वहीं घायल युवक को झंडापुर पुलिस ने इलाज के लिए बिहपुर सीएचसी लाया .जहां से घायल युवक को बेहतर इलाज के लिये मायागंज रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार घायल रोहित और उसके पिता दिवाकर सिंह बगडी गांव के समीप चकरधा बहियार में दस बीघा के आसपास खेती करता है.13 जनवरी को बगडी निवासी सुबोध यादव चुरा कर घास काट रहा था।इसी बात पर दिवाकर सिंह ने सुबोध यादव को मारा था.वहीं […]