Month: January 2023

Noimg

पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन 16 टीमें कर रही है शिरकत ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी युवा समाजसेवी विजय यादव के अलावे कई गणमान्य ने किया सामूहिक रूप से क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन भागलपुर,युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव के सौजन्य से पंचायत स्तरीय मां शीतला महमदपुर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया वही इस कार्यक्रम का आयोजन महमदपुर शीतला स्थान झुरखुरिया नाथनगर के मैदान में आयोजित की गई है, वही यह आयोजन पूरे महमदपुर झुरखुरिया के ग्रामीणों के द्वारा किया गया है गौरतलब हो कि यह पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट हर वर्ष किया जाता है उसी बाबत इस बार भी इससे टूर्नामेंट का . आयोजन किया गया है जिसमें 16 टीमें भाग ले रही हैं, आज का उद्घाटन मैच कंजिया और संत नगर के बीच हुई वही टॉस जीतकर झुरखुरिया […]

Noimg

भारी मात्रा में किया गया चार थाना का शराब विनष्टीकरण || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर, सुलतानगंज थाना परिसर में उत्पाद विभाग के द्वारा चार थाना का भारी मात्रा में शराब विनष्टीकरण किया गया| इस दौरान उत्पाद विभाग के पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि चार थाना के भारी मात्रा में शराब विनष्टीकरण किया गया| जिसमें शाहकुण्ड थाना के 74 देशी लीटर शराब, सुलतानगंज थाना के 1310 लीटर विदेशी, 123 लीटर देशी शराब, अकबरनगर थाना के 85 लीटर विदेशी 18 लीटर देशी शराब, सजौर थाना के 20 लीटर देशी शराब को जेसीबी द्वारा विनष्टीकरण किया गया| इस दौरान अंचल इस्पेक्टर रतन लाल ठाकुर, अंचल के आरओ रवि कुमार,सुलतानगंज थाना अध्यक्ष प्रिय रंजन, शाहकुण्ड थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा, अकबरनगर के एसआई संतोष कुमार वर्मा, सजौर थाना के पीटीसी सुशिल प्रकाश राअ, सहित इत्यादि पुलिस कर्मी […]

Noimg

महानंदी संस्थान के सौजन्य से गरीब व निहशहाय को बांटे गए खिचड़ी के सामान व गर्म कपड़े || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,”मां आनंदी संस्था” के सौजन्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जरूरतमंदों को खिचड़ी के सारे सामग्री और नए एवं पुराने वस्त्र का वितरण और संस्था के माध्यम से एक गरीब दिव्यांग महिला को दुकान खुलवाने का सहयोग किया जाएगा,“मां आनंदी संस्था”की संस्थापिका प्रिया सोनी और संस्था के सारे सदस्य हर इंसान में ईश्वर का वास समझकर पुण्य तिथियों में पुण्य कार्य करके अपने आप को ईश्वर का अनुग्रह प्राप्त करते हैं ! DESK 04

Noimg

सड़क पर उतरे यमराज, लोगों से यातायात नियमों का पालन करने का किया अनुरोध || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात पुलिस प्रशासन व जीवन जागृति सोसायटी ने चलाया जागरूकता अभियान भागलपुर,सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता और कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को यातायात संबंधी नियमों की जानकारी देने के लिए एक 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है इसी बाबत आज भागलपुर में सड़क सुरक्षा के तहत लोगों को जागरूक करते हुए एक अनोखा अंदाज देखने को मिला, सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत भागलपुर यातायात पुलिस एवं जीवन जागृति सोसाइटी ने एक अलग अंदाज में लोगों को जागरूक किया यमराज भागलपुर की सड़कों पर दिखे और लोगों से यातायात के. पालन करने का अनुरोध किया इस कार्यक्रम का […]

Noimg

अभाविप ने शिक्षा मंत्री का किया पुतला दहन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

आज अखिल भारतीय विधार्थी परिषद भागलपुर द्वारा बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव का पुतला दहन किया।पुतला दहन का कार्यक्रम स्टेशन चौक पर किया गया। शिक्षा मंत्री चंद्र शेखर के खिलाफ अभविप के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की अभविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आदित्य राज ने कहा की शिक्षा के मंदिर मे आकर छात्रों और नौजवानों के बीच धार्मिक भेदभाव पैदा करना कहीं से भी उचित नहीं होता है , छात्र का कोई धर्म नहीं होता उनके बीच केवल पढाई सबंधित विषय रखना हीं उचित होगा। ऐसे मानसिक भेदवाव करने वाले मंत्री को बिहार सरकार मंत्री पद से अविलंब बर्खास्त करे। नगर मंत्री कपिश शर्मा ने कहा की विधार्थी परिषद ऐसे कट्टरपंथी विचारधारा वाले व्यक्तिओं का पुरजोर विरोध करती है।ज्ञात […]

Noimg

भागलपुर में दो दशक के बाद जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर में लगभग 2 दशक के बाद खेल जगत में शतरंज की शुरुआत एक बार फिर से हुई है आज जिला स्तरीय चेस टूर्नामेंट का आयोजन भागलपुर के निजी होटल में किया जा रहा है जिसमें 62 खिलाड़ी प्रतिभागी के रूप में भाग ले रहे हैं वही इससे चयनित होने वाले खिलाड़ियों को चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसके बाद वह 20, 21, व 22 जनवरी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे, एक बार फिर से भागलपुर में चेस की शुरुआत होने पर जहां खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिला तो वहीं भागलपुर के गणमान्य लोगों का इसमें बड़ा योगदान रहा, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी एनके यादव मौजूद […]

Noimg

एक गांव ऐसा भी जहां लोग रात्रि पहरेदारी कर गांव को नशा मुक्त व अपराध मुक्त बनाने की लिए हैं संकल्प || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,बिहार में भागलपुर के एक मुहल्ले में जिनके हाथों में डंडा विसिल व टॉर्च देख रहे हैं वह कोई पुलिस का जवान या होमगार्ड का जवान नहीं है। बल्कि गांव के ही युवा व बुजुर्ग हैं। वह अपने गांव में अमन चैन व शांति लाने के लिए रात्रि पहरेदारी कर रहे हैं। एक समय था जब गांव के लोग बदमाश से डरते थे। अब बदमाश ही इन मोहल्ले वालों से डरते हैं।मामला बिहार में भागलपुर जिला के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 39 और 40 शाहबाजनगर का है। मुजाहिदपुर के शहबाजनगर मोहल्ले की हालत इस कदर खराब हो गई थी कि लोग उस मोहल्ले से गुजरना अपने आप को महफूज नहीं समझते थे। वहां के युवा […]

Noimg

बैसाखी के सहारे चलने वाली की बेटी अनुभूति प्रिया नें स्टेशन मास्टर बनकर पिता के सपने को दिया उड़ान || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया बाजार की अनुभूति प्रिया ने स्टेशन मास्टर बन कर एक मिशाल कायम की है। नवगछिया के वार्ड 20 के रहने वाले सुबोध प्रसाद गुप्ता एवं वंदना कश्यप की पुत्री अनुभूति प्रिया का चयन स्टेशन मास्टर के रूप में हुआ है। अनुभूति प्रिया की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है। अनुभूति प्रिया ने बताया की मध्यम वर्गीय परिवार से हैं। मैट्रिक रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय से 2012 में की थी जिसमे अनुभूति नवगछिया टॉपर भी रहीं थीं। वहीं इन्होंने इंटर साइंस से रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय से 2014 में की थीं। 2017 में इन्होंने स्नातक की परीक्षा पास की थीं। स्नातक के बाद अनुभूति ने पटना में रह कर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी शुरू की। लॉक डाउन […]

Noimg

ठंड से गिरकर गिरे बाईक सवार,अलाव जलाकर ग्रामीणों ने की मदद || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के राजमार्ग 31 नारायणपुर चौक से मधुरापुर बाजार को जोड़ने वाली मुख्य सड़क ईमली चौक के पास शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे खगड़ियॉ जिले के देवठा निवासी बाईक सवार अर्जुन शर्मा ठंड के कारण कनकनी से हाथ काम नहीं करने पर मोटरसाइकिल लेकर गिर पड़ा जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने चंदु बाबु के नेतृत्व में अलाव जलाकर हाथ एवं शरीर को गर्म कर ग्रामीण चिकित्सक की मदद से उपचार कराया गया। चिकित्सक ने खतरे से बाहर बताया।मौके पर डा.अर्जुन,बीरो यादव,राजकुमार यादव,अशोक शर्मा,बबलू झा समेत अन्य ग्रामीणों का सराहनीय योगदान देखा गया। DESK 04

Noimg

समाजवाद के मजबूत योद्धा मंडल मसिहा शरद यादव का हुआ अवसान यात्रा :- राजद || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | प्रख्यात समाजवादी नेता जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान में राजद वरिष्ठ नेता शरद यादव का गुरुवार को गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल मेंं अकस्मात 75 वर्ष की आयु में ह्दयघात से निधन हुआ उनके निधन‌ की सुचना बेटी टि्वटर के माध्यम से जैसे जानकारी साझा किया मानो बिहार ही नहीं बल्कि देश की राजनीति क्षेत्रों में समाजवादी युग का अंत हो गया उनके निधन‌ की सुचना पाकर हर कोई स्तबध एंव‌ मर्महात है वहीं युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शलैश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि मंडल मसिहा समाजवादी नेता अभिभावक शरद यादव की निधन से राजनीतिज्ञ जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है वे. हमेशा अविस्मरणीय रहेंगे वहीं गोपालपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी […]