Month: January 2023

Noimg

वास्तव में जनता के नेता थे शरद यादव || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – समाजवादी नेता शरद यादव के निधन पर नवगछिया में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं में शोक की लहर दौड़ गयी. पूर्व सांसद अनिल यादव ने कहा कि सांसद रहते हुए शरद जी को नजदीक से जानने का मौका मिला. वे कई बार उनसे मिले. पूर्व सांसद ने कहा कि शरद जी जनता के नेता थे और जनहित की राजनीति से उन्होंने कभी समझौता नहीं किया. शरद जी का चले जाने से वे काफी मर्माहत हैं. भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, नगर अध्यक्ष कौशल जायसवाल, नगर महामंत्री प्रवेश कुमार यादव, मुकेश राणा, युवा राजद प्रवक्ता शुभम यादव यादव, जदयू नेता प्रशांत कुमार कन्हैया समेत अन्य ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है. DESK 04

Noimg

कॉस्मेटिक्स दुकानदार की बेटी बनी स्टेशन मास्टर|| GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया बाजार निवासी वंदना कश्यप और सुबोध प्रसाद गुप्ता की पुत्री अनुभूति प्रिया ने रेलवे भर्ती बोर्ड मालदा की परीक्षा में बाजी मार कर स्टेशन मास्टर बन गयी है. अनुभूति की सफलता पर उसके सगे संबंधी, परिजन और दोस्त काफी खुश हैं. रिजल्ट आने के बाद घर के सभी सदस्यों ने मिटाई खिला कर अनुभूति को बधाई दी है. अनुभूति ने कहा कि उसके पिता का पैर कट गया है जिससे वे दिव्यांग हैं. वे मक्खातकिया प्रोफेसर कॉलोनी चौक पर एक कॉस्मेटिक्स की छोटी सी दुकान चलाते हैं. उसने बचपन मे ही पिता का सहारा बनने के लिये खूब मेहनत की. अनुभूति ने मैट्रिक और इंटर की पढ़ाई रूंगटा बालिका विद्यालय से की है. वह वर्ष 2012 की […]

Noimg

यातायात सुरक्षा सप्ताह को लेकर के लोगों को किया गया जागरूक चालक और रिफ्रेशर को दिया प्रशिक्षण || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल के एनएच 31 स्थित टोल प्लाजा पर भागलपुर के यातायात निरीक्षक सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा एक दिवसीय यातायात सुरक्षा को लेकर चालकों एवं रिफ्रेशर को प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण के मौके पर एमवीआई अनिल कुमार ने यातायात नियमों के तहत उसके सुरक्षा को लेकर दिए गए संकेतिक के बारे में बताया. इस अवसर पर सड़क पर चल रहे वाहनों पर रिफ्लेक्शन भी लगाया गया. 11 जनवरी से 17 जनवरी तक यातायात सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसी के तहत मुख्य चौक चौराहे पर ट्रक चालक व अन्य चालकों के बीच सुरक्षित यात्रा करने को लेकर के जानकारी दी जा रही है. मौके पर मौजूद ट्रक चालक एसोसिएशन के अध्यक्ष दीप नारायण सिंह दीपक […]

Noimg

जयमंगल टोला में अंगिका की वैज्ञानिक वर्तनी पर कार्यशाला का किया गया आयोजन || GS NEWS

UncategorizedनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के जाह्नवी चौक जयमंगल टोला में अखिल भारतीय अंगिका विकास समिति के तत्वधान में अंगिका की वैज्ञानिक वर्तनी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का संयोजन अंगिका भाषा के ध्वनि वैज्ञानिक डॉ रमेश मोहन शर्मा ‘आत्मविश्वास’ ने किया. अंगिका भाषा का ध्वनिवैज्ञानिक अध्ययनʼ में यह सिद्ध किया गया है कि प्रत्येक भाषाध्वनि के दो स्वरूप बनते हैं. ज्ञातव्य है कि ध्वनि- उच्चारण की अवस्था में प्राणवायु के निकास के दो मार्ग हैं – मुख और नासिका, किंतु प्राचीन आचार्जो ने केवल मुख की दृष्टि से ही ध्वनियों को वर्गीकृत किया. इसीलिए अं का अनुस्वार आचार्यों की दृष्टि में अयोगवाहʼ हो गया था. अब अनुस्वार अयोगवाह नहीं, अनुस्वर की मात्रा है , क्योंकि अनुस्वार के उच्चारण में […]

Noimg

जयमंगल टोला में मद्य निषेद विभाग के इंस्पेक्टर ने किया शराबबंदी के समर्थन में बनाये गए संगीत अल्बम का लोकार्पण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – जाह्नवी चौक जय मंगल टोला में मद्य निषेध उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर नितिन कुमार ने गुलशन राजा फिल्म्स के बैनर तले शराबबंदी के समर्थन में बनाए गए संगीत एलबम का लोकार्पण किया. इस एलबम की गायिका मनीषा सरगम है और वीडियो फिल्म में प्रभात कुमार मनीषा सरगम और अभिनेता अजेश साहू ने काम किया है. गीतों को कलमबद्ध निर्माता गुलशन कुमार ने किया है. इस अवसर पर उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर नितिन कुमार ने बताया कि इस तरह की गीतों से समाज में जागरूकता पहले की और लोग शराब से दूर रहेंगे. अन्य कलाकारों को भी इस दिशा में काम करने के लिए आगे आना चाहिए. गुलशन कुमार ने कहा उनके हर गीतों में समाज के लिए […]

Noimg

अनुमंडल कार्यालय सभागार में नगर परिषद के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया नगर परिषद के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है. शपथग्रहण डीडीसी कुमार अनुराग और अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन द्वारा कराया गया. शपथ लेने वाले जनप्रतिनिधियों में सभापति पद पर प्रीति कुमारी, उपसभापति रश्मिरथी देवी, वार्ड नंबर एक से रवि कुमार, दो से बलराम कुमार, तीन से नागेश्वर प्रसाद सिंह, चार से सितारा खातून, पांच से बी मंजी खातून, छः से पूनम देवी, सात से अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव, आठ से सुशीला देवी, नौ से अभिनंदन कुमार, दस से मनीष कुमार सिंह, ग्यारह से स्वीटी कुमारी, 12 से नगमा खातून, 13 से खुशबू कूमारी, 14 से रेणु देवी, 15 से […]

Noimg

बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन भागलपुर शाखा का चुनाव 16 जनवरी को || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन भागलपुर शाखा का चुनाव 16 जनवरी को सुनिश्चित कर दिया गया है जिसको लेकर कई जिलों के अध्यक्ष पहुंचकर नामांकन प्रक्रिया करवा रहे हैं। गौरतलब हो कि 13 जनवरी को नामांकन की आखिरी तिथि है और 14जनवरी को नाम वापसी कर सकते है। 16 जनवरी को चुनाव होगा जिसमें सभी मतदाता अपना मतदान करेंगे और अध्यक्ष,उपाध्यक्ष को सुनिश्चित कर देंगे। मतदान कर्मी ने बताया कि अगर गिनती बाहर होती है तो 17 जनवरी को रिजल्ट घोषित हो जाएगी नहीं तो 16 को ही रिजल्ट जारी कर दी जाएगी। DESK 04