Month: January 2023

Noimg

एक युवक को उत्पाद कोड के न्यायाधीश ने शराब पीने और पिस्टल रखने के जुर्म में सुनाई 2 साल की सजा व आर्थिक दंड ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,आज 1339 /21 के तहत सुल्तानगंज का रहने वाला अभियुक्त सुखदेव कुमार को 8 अक्टूबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था ,पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति शराब पीकर हो हंगामा कर रहा है ,जैसे ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो वह व्यक्ति सचमुच शराब पीकर हंगामा व गाली गलौज कर रहा था , तभी पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उस युवक को नशे में धुत पाया साथ ही उसके कमर से एक देसी लोडेड कट्टा भी बरामद हुआ, इसी बाबत आज उत्पाद कोट्टू के एडीजे 12 सरत चंद्र श्रीवास्तव ने उस युवक को सजा सुनाते हुए 25 /1 बी के तहत 2 साल की सजा व ₹5000 आर्थिक दंड 26 […]

Noimg

टीएमबीयू में सिंडिकेट की दूसरी बैठक हुई आयोजित ,प्रदर्शनकारी कई संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर जताया विरोध || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी प्रदर्शन के दौरान पुलिस व छात्रों के बीच घंटों चली बकझक, छात्र व पुलिस धक्का-मुक्की पर हुए उतारु तिलकामांझी का आज शहादत दिवस लेकिन सुध नहीं कुलपति को भागलपुर,तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की दूसरी बैठक शुक्रवार को कुलपति आवास पर आयोजित की गई, सिंडिकेट के बैठक के हंगामेदार रहने की संभावना के चलते यह सिंडिकेट भवन में ना होकर इसे कुलपति के आवास पर किया गया, वहीं दूसरी ओर सिंडिकेट की बैठक के बाहर विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शनकारी आंदोलन करते दिखे जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय छात्र जनता दल ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन के दर्जनों छात्र नेता उपस्थित थे , सिंडिकेट की बैठक में 7 डिग्री कॉलेज और 4 B.Ed […]

Noimg

एसएसपी ने किया पीरपैंती थाना का निरीक्षण ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर,पुलिस अधीक्षक आंनद कुमार के द्वारा लगातार जिला के थानों का निरीक्षण किया जा रहा है, इस दौरान पीरपैंती थाना का भी निरीक्षण गुरुवार को किया गया।निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए। एसएसपी ने थाना परिसर का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने थाना परिसर में साफ-सफाई का भी अवलोकन किया,एसपी ने थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली,क्षेत्र में क्या क्या अपराध है इसकी जानकारी इकट्ठा की जा रही है, जो सामने रह कर अपराध करते है. इसका पोषण करते है उसकी भी सूची बनाई जा रही है,जल्द ही बड़ी कार्यवाही की जाएगी।अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस नामजत अपराधी को गिरफ्तार करने का सख्त निर्देश दिया […]

Noimg

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चल रहे कार्यक्रम के दौरान जीवन जागृति सोसाइटी ने पुलिस जवानों को सिखाया सी पी आर || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर,आज सड़क सुरक्षा सप्ताह के लागातार तीसरे दिन जीवन बचाने के आभियान में जुटी जीवन जागृति सोसायटी के द्वारा कार्यक्रम किया गया। आज सी पी आर( कार्डियो पल्मोनरी रीससीटेशन) यानि हृदय और सांस को जागृत करने की विधि सिखाने का कार्यक्रम पुलीस लाईन में पुलीस के जवानों के बीच पुलीस लाईन में किया गया। आज तड़के सुबह 8.30बजे जीवन जागृति सोसायटी की टीम वहां पहुंच कर वहां मौजूद करीब 150 पुलीस जवानों बीच डमी(पुतले) पर सी पी आर करके उन्हे सी पी आर सिखाया गया। संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने बताया कि. चाहे किसी को घर या ऑफिस में हार्ट अटैक हो या सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति हो या डूब रहे व्यक्ति को बचाने के बाद की […]

Noimg

भागलपुर की मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल व डिप्टी मेयर डॉक्टर सलाउद्दीन हसन के साथ 51 पार्षदों ने ली गोपनीयता की शपथ || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर रेशमी शहर भागलपुर की पांचवी मेयर के रूप में डॉक्टर वसुंधरा लाल और पांचवे डिप्टी मेयर के रूप में डॉक्टर सलाउद्दीन एहसन ने शपथ ली साथ ही 51 पार्षदों के पद पर चयनित पार्षदों ने भी गोपनीयता की शपथ ली यह कार्यक्रम जिला अधिकारी परिसर स्थित समीक्षा भवन में आयोजित की गई, मेयर पद और डिप्टी मेयर पद के लिए इस बार पार्षदों को कोई जद्दोजहद नहीं करनी पड़ी ना ही कोई तामझाम क्योंकि इस बार जनता ने सीधे मेयर और डिप्टी मेयर को चुना है, आज के शपथ कार्यक्रम में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सबों को शपथ दिलाई , भागलपुर नगर निगम के अलावा सुल्तानगंज व नवगछिया नगर परिषद अकबरनगर हबीबपुर सबौर कहलगांव और […]

Noimg

सर्वर धीमा रहने के कारण पीडीएस दुकान में नहीं बॅट सका खाद्यान्न ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारDESK 040

दुकान से लौटा उपभोक्ता नारायणपुर – प्रखंड के विभिन्न पंचायत के विभिन्न गॉव में डीलर द्वारा दस दिनों तक लगातार सांकेतिक हड़ताल पर रहने के बाद ग्यारह जनवरी से सभी पीडीएस दुकानदार को खाद्यान्न वितरण करने का निर्देश अधिकारी ने दिया तो सभी पीडीएस दुकानदार खाद्यान्न वितरण करने के लिए अपनी दुकान पर दो दिनों से बैठ रहे हैं। लेकिन बताया गया की सर्वर धीमा होने के कारण वितरण नहीं हो सका। भवानीपुर के डीलर सोनू सिंह, रायपुर के चंद्रशेखर आजाद, मधुरापुर के हरेराम शर्मा,अशोक लोहिया, नवटोलिया के अरविंद चौधरी ने बताया कि सर्वर धीमा होने के कारण कई उपभोक्ता वापस चला गया शाम चार बजे तक सर्वर ने काम नहीं किया। उपभोक्ता सरस्वती देवी, विनीता देवी, मुन्नी देवी, वैशाली […]

Noimg

दियारा में होगा फसल तैयार होने तक पुलिस की गश्ती ,जिसके पास होगा जमीन का कागजात होगा उसके घर पहुंचेगी फसल :एसपी || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने गुरुवार को इस्माइलपुर थाने का निरीक्षण किया. जमीन संबंधी विवाद पर निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में विवादित जमीन पर पुलिस हस्तक्षेप कर पार्टी ना बनें.अंचलाधिकारी के मंतव्य के बाद जिनका कागजात होगा उन्हीं का फसल होगा.उन्होंने कहा कि दियारा क्षेत्र के लिए घुड़सवार भी आ चुका है.अगर कहीं पर उसकी जरूरत होगा तो घुड़सवार को भी नियुक्त किया जाएगा. उन्होंने बताया कि थाना निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष से सभी तरह की जानकारी ली. लंबित एवं फरारी अभियुक्तों को लेकर छापेमारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि थाना में साफ-सफाई व सिरिस्ता को ठीक-ठाक करने का करने का निर्देश दिया गया है.इस मौके पर उन्होंने मुख्यालय डीएसपी एवं सर्किल इंस्पेक्टर […]

Noimg

युवा दिवस के अवसर पर अभाविप ने बच्चों को किया सम्मानित || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर नगर इकाई के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया .इसका नेतृत्व एसएफएस प्रमुख केशव कृष्णा ने किया. अभाविप सोशल मीडिया प्रमुख कुंदन राज पोद्दार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी वेदांत के प्रभावशाली अध्यात्मिक गुरु थे .उन्होंने अमेरिका के शिकागो में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया था . इस दौरान प्रतिभागियों को पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया. मौके पर कॉलेज खेल प्रमुख संजीव कुमार, सुमित यादव, डॉ एस.के.विद्यार्थी, प्रसेनजीत कुमार, मनीष कुमार, मुकेश यादव, सौरभ कुमार, टिंकू मंडल, पंकज शर्मा आदि उपस्थित रहे .वहीं डा. सुभाष कुमार विद्यार्थी ने कहा कि […]

Noimg

अंचलाधिकारी ने किया पंचायत का औचक निरीक्षण || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – सिंहपुर पश्चिम पंचायत में अंचलाधिकारी अजय कुमार सरकार ने विभिन्न योजनाओं का औचक निरीक्षण किया. अंचलाधिकारी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय यादव टोला नवटोलिया में सभी शिक्षक उपस्थित थें. प्रधानाध्यापिका को आवश्यक निर्देश देते हुवे विद्यालय के जमीन का ख़ारिज दाख़िल कराने को कहा. वार्ड नं.13 में पीएचईडी नलजल का कार्य दस दिनों से बंद है. अनुरक्षक ने बताया कि मोटर ठीक करने दिया गया हैं. मनरेगा , पीडीएस , विधवा पेंशन सहित आदि योजनाओं का जांच किया. इस दौरान अंचलकर्मी पवन कुमार , प्रधानाध्यापिका पुनम कुमारी , सुधा कुमारी , ज्योतिष कुमार , चांदनी कुमारी ग्रामीण भूपेंद्र यादव, दिलीप कुमार , सोनू कुमार आदि उपस्थित थें. DESK 04