Month: January 2023

Noimg

जवाहर नवोदय विद्यालय में विज्ञान ज्योति के तहत मॉडल टॉक || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपाड़ा नारायणपुर में विज्ञान ज्योति के बैनर तले राज अन्वित कंप्यूटर साइंस के द्वारा विज्ञान से संबंधित उच्च शिक्षा के लिए वी जे छात्राओं के बीच मॉडल टॉक किया गया. मॉडल टॉक के तहत विज्ञान और हम विषय पर विभिन्न फोटोग्राफ्स, वीडियो,स्लाइड आदि के माध्यम से विज्ञान के अतीत, वर्तमान और भविष्य की शोध और संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा किया. इस कार्यक्रम के द्वारा वर्ग नवम से पीएचडी तक मेधावी लड़कियों को प्रोत्साहित करने की योजना है. लड़कियों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) जैसे उनके कम प्रतिनिधित्व वाले क्षेत्रों में कॅरियर बनाने हेतु प्रोत्साहित किया जा सके. मॉडल टॉप में करीब 50 बच्चियों ने भाग लिया.इस कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य आर एन ठाकुर,बी […]

Noimg

पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को दी गई श्रद्धांजलि || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर। बुधवार को बिहपुर के स्वराज आश्रम में पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के 57वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेसी नेताओं ने  श्रद्धांजलि  अर्पित किया। इस सभा की अध्यक्षता बिहपुर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद इरफान आलम ने किया। जबकी संचालन राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के भागलपुर जिलाध्यक्ष राधाकृष्ण सिंह ने किया। उपस्थित सभी का कांग्रेसी नेताओं ने बारी बारी से लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर श्रद्धांजली सुमन अर्पित किए। मौके पर उपस्थित प्रखंड अध्यक्ष मो.इरफान आलम ने कहा कि जय जवान-जय किसान का नारा देश को देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व.शास्त्री सादा जीवन उच्च विचार के प्रणेता थे। उनके विचार,सिद्धांत व आदर्श आज के वर्तमान समय में और अधिक प्रासंगिक हो गया है। वहीं मौजूद राधाकृष्ण सिंह ने कहा कि शास्त्री जी […]

Noimg

जनगणना एवं मनरेगा के प्रति उदासीन दिख रहे हैं जनप्रतिनिधि || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार ने जनप्रतिनिधि का जनगणना एवं विभिन्न योजना को लेकर बैठक लिया। बैठक में जनगणना सहित अन्य योजना पर चर्चा हुई। बैठक में चल रहे जनगणना और मनरेगा कार्यों के प्रति जनप्रतिनिधि को उदासीन देखा गया।मौके पर सीओ ने कहा की जनगणना में लगे प्रगणक और पर्यवेक्षक का मदद करना जनप्रतिनिधि को आवश्यक है। साथ ही मनरेगा योजना से खेत में बने नाला को सौंदर्यकरण करना है लेकिन किसी भी मुखिया ने यह जवाब नहीं दिया कि किस खेत में कौन सा नाला बना है जो उपयोग के लायक है। प्रत्येक पंचायत में डब्लूयुपीयू के लिए जमीन उपलब्ध करवाना है,भूमिहीन आंगनवाड़ी केंद्र के लिए जमीन उपलब्ध करवाना सिर्फ बताया […]

Noimg

नवगछिया इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय के सामने सर्प मित्र दिलीप ने किया दो कोबरा सांप का रेस्क्यू || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के सामने मां तारा बुक सेंटर के विकास कुमार के घर के पास नवगछिया के सर्प मित्र फौजी दिलीप कुमार ने दो कोबरा सांप का सफल रेस्क्यू किया है। दोनो सांपों को सुरक्षित कर दिलीप ने वन विभाग के वन क्षेत्र पदाधिकारी पृथ्वीनाथ सिंह को सूचना दी, जिसके बाद श्री सिंह के निर्देशन में दिलीप ने दोनों सांपों को अभ्यारण में छोड़ दिया। सर्प मित्र दिलीप ने बताया कि वे सेना में कार्यरत हैं और इनदिनों छुट्टी में घर आये हुए हैं, जब उनके परिचित विकास कुमार ने उसे घर के पास दो सांपों के होने की सूचना दी तो दिलीप ने सुरक्षित तरीके से दोनों सांपों का रेस्क्यू किया। इस दौरान विकास […]

Noimg

गौशाला में होगा तुलादान का आयोजन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया। मकर संक्रांति के अवसर पर नवगछिया स्थित श्री गोपाल गौशाला में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी तुला दान का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए इस आयोजन के संयोजक दिनेश केडिया ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति के मौके पर गाय के भोजन हेतु दान देने से विभिन्न प्रकार के ग्रह दोषों एवं सकटों से मुक्ति मिलती है। तुला दान में अपने शरीर के वजन जितनी सामग्री गाय के भोजन हेतु दान करने से तरह-तरह के ग्रह-दोष दूर होते हैं। स्थानीय श्रीगोपाल गौशाला में यह आयोजन 15 जनवरी रविवार को सुबह 8 बजे से आयोजित है। जहाँ तुलादान के लिए गौ भोजन के लिए विभिन्न प्रकार की सामग्री गौशाला परिसर में भी […]

Noimg

नवगछिया : आठ दिनों से लापता बृद्ध का नदी से मिला शव ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया |निज संवादाता। आठ दिनों से लापता नवगछिया के नोनियापट्टी निवासी महेंद्र महतो का शव बुधवार को राजेन्द्र कॉलोनी के पास ख़रनयी नदी से बरामद हुआ।बुधवार को नदी में शव होने की जानकारी मृतक के पुत्र दीपक को दिया गया उसके बाद वार्ड पार्षद मुन्ना भगत, नवगछिया पुलिस को सूचना दी।बाद में पुलिस और परिजनों के सहयोग ने शव को खरनयी से निकाला गया।शव का नवगछिया अनुमण्डल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया।आसपास के लोगो ने बताया कि मृतक को मिर्गी की बीमारी थी। मृतक के पुत्र दीपक महतो ने अपने पिता के लापता होने की शिकायत नवगछिया एसपी को आवेदन दे कर किया था। दीपक महतो ने बताया की मेरे पिता महेंद्र महतो दो जनवरी को शाम करीब 5:00 बजे […]

Noimg

कदवा के दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग, करीब एक लाख की समान जलकर हुई राख ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया कदवा ओपी थाना क्षेत्र के कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत कासीमपुर में, आज देर रात करीब 12:00 बजे शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। आग सच्चिदानंद सिंह के पुत्र ऋषि कुमार के दुकान में लगी है। बताया जा रहा है कि- आग लगने से दुकानदार को लाखों की संपत्ति का नुक़सान हुआ है। जहां दुकान में रखे 40 बोरी मुड़ी, चूड़ा, चावल, डिटेरजेंट पाउडर, कुड़कुड़े, आटा, चीनी, चाना, मटर, मसूर के दाल, सरसों तेल, फॉर्चून, गुड़ जलकर राख हो गए हैं। वहीं दुकान में लगे शीशे व रूप श्रृंगार की मनिहारी समान का भी भारी नुकसान होने की बात कही जा रही है। घटना की जानकारी नवगछिया सीओ व कर्मचारी को दे दी गई है। वहीं मुआवजे को […]

Noimg

स्कूल में शौचालय निर्माण में अनियमितता की ग्रामीणों ने कमिश्नर से की शिकायत || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | गोपालपुर प्रखंड के तीनटंगा करारी के ग्रामीणों ने महिपाल राजकीय उच्च विद्यालय तीनटंगा करारी के प्रांगण में बन रहे शौचालय निर्माण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए स्कूल के प्रिंसिपल और संवेदक के खिलाफ कमिश्नर को आवेदन देकर करवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की महिपाल राजकीय उच्च विद्यालय तीनटंगा करारी के प्रांगण में बन रहे शौचालय निर्माण अच्छे एवं मजबूत हो लेकिन यहां के प्रिंसिपल जातिवाद कर के गांव के हीं एक व्यक्ति से पैसे लेकर शौचालय बनवाने का आदेश दे दिया है। जो व्यक्ति अपने मनमानी से निर्माण कार्य कर रहा है। जिनका निर्माण गुणवत्ता से कोई लेना देना नही है। ग्रामीणों को आशंका है कि भविष्य में कोई जान माल की […]

Noimg

कम वजन देने पर राशन लाभुक हुए आक्रोशित, डीलर का किया घेराव || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर के दर्जनों राशन उपभोक्ता ने कम वजन देने पर  बुधवार को डीलर राजेंद्र प्रसाद साह के खिलाफ जमकर बवाल किया। इस दौरान दर्जनों उपभोक्ता डीलर के जनवितरण दुकान पर पहुंचे और हंगामा करने लगा।उपभोक्ता आसमा खातून, सजदा खातून,मोहम्मद रकीम ,मोहम्मद इरफान , बीवी फातमा खातून ,मोमिना खातून,बानो खातून,व फरजाना खातून ने बताया की डीलर प्रत्येक यूनिट पर एक किलो कम अनाज दे रहा है। वहीं इस घटना की सूचना उपप्रमुख एनामूल ने एमओ सजल बदस्  को दिया। सूचना पाकर एमओ द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए डीलर राजेंद्र प्रसाद साह के दुकान पर पहुंचे और लाभुकों से जानकारी लिया। लाभुक ने बताया प्रत्येक यूनिट पर आधा किलो अनाज काटा जा रहा है।राशन का वितरण डीलर के पुत्र द्वारा किया जा […]