Month: February 2023

ट्रक ड्राइवर से हथियार का भय दिखाकर मारपीट व डिक्की से लूटे एक लाख ,थाने में दिया आवेदन || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – ट्रक ड्राइवर रवीन कुमार साह साकिन जमालदीपुर थाना खरीक ने झंडापुर ओपी थाने ने हथियार का भय दिखाकर बेहरमी पूर्वक मारपीट करने एवं डिक्की से एक लाख रुपया लूट लेने के मामले को लेकर आवेदन दिया है.जिसमें उसने प्रियांशु राज व अमरेश कुमार पासवान साकिन गणेशपुर थाना खरीक को नामजद किया है.अपने आरोप में बताया की 5फरवरी को दिन के दस बजे बिहपुर में एक डिपो में गिट्टी-छर्रि खाली कर रहा था.इसी बीच उपरोक्त नामजद पुलिस नेम प्लेट लगे अपाची बाइक से एवं चार -पांच अन्य आदमी से कार से था. मुझे चारों तरफ से घेर लिया और डंडे व थ्रीनट से बट से बेरहमी पूर्वक पीटने लगा एवं जबरन हथियार का भय दिखाकर डिक्की से एक लाख […]

Noimg

नवगछिया – लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रतिनिधिमंडल पहुंचे कदवा || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – लोक जनशक्ति रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चिराग पासवान जी के निर्देश पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ रेणु कुशवाहा के नेतृत्व में 5 सदस्य प्रतिनिधि मंडल दशरथ राय हत्याकांड में एवं कृष्ण कुमार के परिवारों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की. डॉ रेनू कुशवाहा ने कहा कि बिहार की सरकार सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगी है. राज्य की जनता की चिंता जरा भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नहीं है, जहां एक तरफ बिहार की जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है. सरकार के मुखिया नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर निकले हुए समाधान यात्रा का स्थिति है कि मुख्यमंत्री ना कोई जनसभा कर रहे हैं, ना आम पब्लिक से मिल रहे हैं. यह कैसा समाधान ? अन्य विषयों […]

धोबिनियां में बिजली विभाग को महज चार फीसदी आ रहा है राजस्व || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया :-बिजली विभाग नवगछिया को यहां के धोबिनियां गांव से महज चार फीसदी की राजस्व वसूली हो रही है. शतप्रतिशत वसूली करने की दिशा में विभाग कई तरह के उपायों को कर अब थक चुका है. अब विभाग पूरे गांव की बिजली काटने की तैयारी कर रहा है. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग ने गांव में बिल वसूली शिविर भी लगाया. पुरे गांव में माइकिंग भी करायी गयी है लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. गांव में लगभग 300 उपभोक्ता हैं. एक बार फिर से विभाग द्वारा ग्रामीणों को चार दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ई पवन कुमार ने कहा कि बिना बिल के […]

नवगछिया : ग्यारह से एक बजे दिन तक अब सभी थानों में थानाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी करेंगे फरियादियों से मुलाकात || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

ध्यान देने योग्य बातें जनवरी में 206 अभियुक्त हुए गिरफ्तार पिछले माह 208 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी. जिसमें हत्या के सात हत्या के हैं और पांच लूट कांड के अपराधी हैं. जबकि वज्रा टीम ने 24 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि दो मामलों में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जबकि देशी विदेशी कुल मिला कर 200 लीटर शराब बरामद किया गया और 2322 लीटर शराब को बर्बाद किया गया. आठ शराब की भट्ठी को भी ध्वस्त कर दिया गया है. इस कार्य में एएलटीएफ की भागीदारी रही है. 10 भूमि एवं 13 वाहन को राज्य सात करने का प्रस्ताव भेजा गया है. विनष्टीकरण के 39 प्रस्ताव भेजे गए हैं. 79 अभियुक्तों को शराब के कांडों […]

Noimg

दो अलग-अलग मामलों में 8 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी 2 देसी पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस के साथ चार युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, किसी बड़े अपराध को अंजाम देने की चल रही थी साजिश वहीं 4 फरवरी को ज्वेलरी की दुकान में हुए चोरी के मामले में चार अपराधियों को दुकान से चोरी हुए जेवरात के साथ किया गिरफ्तार भागलपुर में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही चला जा रहा है ,उस पर नकेल कसने के लिए पुलिस कमर कस ली है वही पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ अपराधी किशनपुर बाईपास के पास लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए साजिश रच रहे हैं इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में […]

तंत्रोक्त विधि से नवगछिया के सिमरा में शुरू हुआ  बहरयात्रा पूजा, 5 दिनों तक बहेगी भक्ति की रसधारा || GS NEWS

नवगछियानवगछिया नगर परिषदबिहारभक्ति पूजा अर्चनाBarun Kumar Babul0

नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 06  सिमरा गांव में स्थित माँ दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में आज सोमवार से  बहरयात्रा पूजा प्रारंभ हो गया ।  मौके पर माता की पूजा में लीन ग्रामीण पंडित कौशलेंद्र नारायण झा वैदिक ने बताया कि उनके पूर्वजों के द्वारा ही पूजा-अर्चना प्रारंभ किया गया है जो सैकड़ों वर्षो से है । बहरयात्रा पूजा सोमवार 6 फ़रवरी आज से प्रारंभ हुआ  जो 10 फ़रवरी तक चलेगा । इसमें तंत्रोक्त विधि से पूजा होती है अर्थात तंत्र से पूजा होती है । इस बाबत ग्रामीणों द्वारा बनाई गई मंदिर कमिटी की ओर से मंदिर परिसर को भव्य और भव्यता से तैयार किया गया हैं ।  मौके पर ग्रामीणों ने बताया की राजा झमन्न सिंह ने […]

Noimg

भागलपुर के विक्रमशीला पुल पर एसएससी परीक्षा से लौट रहे एक युवक व महिला का सड़क हादसे से हुई मौत ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्रमशिला सेतु पर पर एसएससी की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा सहित एक युवक को तेज रफ़्तार हाईवा ने कुचल डाला। मृतक छात्रा नवगछिया के रंगरा ओपी अंर्तगत साधुवा गांव निवासी अखिलेश पंडित की 22 वर्षीय पुत्री मधुकुमारी के रूप में हुई है। वहीं मृतक युवक जगतपुर निवासी कैलाश पंडित का पुत्र ब्रजेश कुमार बताया जा रहा है। दोनों मृतक ममेरे भाई बहन थे।घटना को लेकर बताया जा रहा है, की मृतक ब्रजेश अपनी बहन मृतिका मधु को जिले के बरारी इंडस्ट्रियल एरिया में एसएससी की परीक्षा दिलाकर वापस नवगछिया जा रहा था। जहां एक तेज़ अनियंत्रित हाईवा की चपेट में आने से दोनों भाई बहन की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि […]

Noimg

आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत व योग गुरु स्वामी रामदेव 10 फरवरी को पहुंचेंगे भागलपुर के बरारी सिद्धक्षेत्र कुप्पाघाट || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर।RSS प्रमुख मोहन भागवत व योग गुरु स्वामी रामदेव 10 फरवरी को भागलपुर पहुंच रहे हैं, बरारी स्थित सिद्धि पीठ कुप्पाघाट आश्रम में उनका आगमन होगा जहां पहले तो महर्षि मेही परमहंस जी महाराज के सद्गुरू निवास का उनके द्वारा लोकार्पण किया जाएगा उसके बाद प्राचीन गुफा का निरीक्षण करेंगे, साथ ही विशाल सत्संग प्रशाल में उद्बोधन का भी संभावित कार्यक्रम है,आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस में महामंत्री दिव्य प्रकाश मंत्री मनु भास्कर कार्यक्रम संयोजक पंकज दास सदश्य श्याम चंद्र साह सदस्य के वी यादव मौजूद थे, क्या कुछ जानकारी दे रहे हैं संतमत सत्संग महासभा के महामंत्री दिव्य प्रकाश आइए आपको सुनाते हैं…… DESK 04