Month: February 2023

Noimg

मद्य निषेध विभाग द्वारा शराब को लेकर पुलिस ने चलाई सघन जांच अभियान, पुलिस को निराशा हाथ लगी || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर।लोदीपुर थाना क्षेत्र के बाईपास पर देर रात मद्य निषेध विभाग के द्वारा शराब को लेकर सघन जांच अभियान चलाया। जिसमें बड़ी गाड़ियों से लेकर छोटी गाड़ियों तक की गहन जांच की गई। मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि देर रात शराब तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर जिले मैं प्रवेश कर रहे हैं। इसको लेकर टीम के द्वारा कई घंटों तक तलाशी अभियान चलाया। लेकिन टीम को उपलब्धि हासिल नहीं हो पाई। मद्य निषेध विभाग लगातार बाईपास पर चेकिंग अभियान चलाता रहा है और देर रात भी गुप्त सूचना के आधार पर घंटों जांच अभियान चलाया गया। DESK 04

Noimg

जल संसाधन मंत्री ले लिया गंगा तटीय क्षेत्र का जायजा,कहा- गाद की समस्या का केंद्र सरकार करे निदान || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

जाह्नवी चौक से इस्माइलपुर तक नवनिर्मित बांध पर बनेगी जेएसबी सड़क – मंत्री भागलपुर नौगछीया के गोपालपुर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने जहान्वी चौक पर तटबंध के निरीक्षण के क्रम में पत्रकारों से कहा कि जाह्नवी चौक से इस्माइलपुर तक जेएसबी सड़क का निर्माण कराया जाएगा. मंत्री ने कहा कि लोग वैकल्पिक रास्ते के रूप में उक्त सड़क का प्रयोग करेंगे. विभागीय पदाधिकारियों को भी आवागमन में सुगमता होगी. जानकारी मिली है कि जाह्नवी चौक से इस्माइलपुर तक बांध निर्माण हो जाने से तटवर्ती इलाके के लोगों को काफी सहूलियत हुई है. कल तक जो इलाका बाढ़ ग्रस्त था, आज उस इलाके में सब्जियों की खेती हो रही है. उन्होंने जेएसबी कार्य के लिये मुख्य अभियंता […]

Noimg

मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात हाईवा और जायलो गाड़ी में हुई भिड़ंत गई एक की जान, कई घायल || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

घटना के बाद पुलिस ने जब वाहन की जांच की तो उस गाड़ी से मिले कई शराब के बोतल व रेपर, शराब तस्करी का जताया जा रहा अंदेशा भागलपुर।मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के कंजिया पुल के पास देर रात हाईवा और जायलो गाड़ी में भिड़ंत हो गई। जिसमें जायलो गाड़ी के ड्राइवर धर्मेंद्र यादव की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने जब गाड़ी की जांच की तब उसमें कई बो तल शराब के मिले। वही बताया जा रहा है कि जाइलो कार ड्राइवर शराब के नशे में धुत था और तेज रफ्तार के कारण हाईवा से टक्कर हो गई। जिसमें चालक की मौत हुई है। वहीं मृतक के परिजन का कहना है कि […]

Noimg

विक्रमशिला सेतु पर ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की घटनास्थल पर ही हुई मौत ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां विक्रमशिला सेतु पर ट्रक के चपेट में आने से दो लोगो की मौत हुई है, घटना के बाद मौके से ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा,मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर विक्रमशिला सेतु पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाबत बात बताया जा रहा है कि भागलपुर से नवगछिया की ओर एक बाइक पर जा रहे थे ,तभी पीछे से ट्रक आ रही थी और रौंदते हुए निकल गया । हालांकि मृतक के बाइक में नम्बर प्लेट पर पुलिस लिखा हुआ है , फिलहाल पुलिस दोनों मृतक की पहचान में जुट गई है। घटना के बाद मौके […]

Noimg

बाइक छीनने में असफल रहने पर पैर में मारी गोली ,मायागंज रेफर || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारDESK 040

बिहपुर – रविवार की रात करीब दस बजे एनएच 31 पर महंत स्थान चौक व बीरबन्ना के बीच बाइक सवार तीन बदमाशों ने बाइक व मोबाइल छीनने के दौरान असफल रहने पर युवक को गोली मार कर घायल कर दिया.गनीमत रही की गोली युवक के दाहिने पैर में जा लगी।वहीं घायल युवक की पहचान नारायणपुर प्रखंड के बलहा वार्ड नंबर 1 निवासी प्रकाश पंडित के 24 वर्षीय पुत्र लालू कुमार के रूप में हुआ।वहीं घायल युवक के साथी ने बिहपुर सीएचसी इलाज के लिये पहुंचाया. इस गोलीकांड की सूचना पर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह बिहपुर अस्पताल पहुंच कर घायल युवक से विस्तृत जानकारी लिया. युवक गोली लगने के कारण काफी डरा -सहमा हुआ था.वहीं घायल युवक ने बताया की हम […]

राजद ने बैठक कर बनायी कार्यक्रमों पर रणनीति || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय के आदेशानुसार रविवार को जिला राजद कार्यालय नवगछिया में दिन के 2:00 बजे एक बैठक आहूत की गई. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया के जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान तथा कार्यक्रम का संचालन राजद नवगछिया के प्रखंड अध्यक्ष हिमांशु यादव ने किया. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय जनता दल अब प्रत्येक महीने के प्रथम रविवार को जिला स्तरीय मीटिंग जिला कार्यालय में, द्वितीय रविवार को प्रखंड एवं नगर स्तरीय मीटिंग प्रखंड व नगर कार्यालय में, तथा तृतीय रविवार को पंचायत स्तरीय मीटिंग पंचायत कार्यालय में अनिवार्य रूप से आहूत की जाएगी। और यह सिलसिला लगातार स्थायी रूप से चलता रहेगा। तथा इन सभी बैठकों में जिला कार्यकारिणी के […]

विक्रमपुर की महिला ने सरपंच समेत चार पर कराया केस दर्ज || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर मध्य पंचायत के विक्रमपुर निवासी महिला निर्जला देवी ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति थाना नवगछिया में जमीन विवाद की बंटवारा करने पक्षपात करने के मामले को लेकर केस दर्ज कराया है.जिसमें उसने सरपंच प्रमोद सिंह उर्फ लल्लू ,परमानंद राय ,पंकज कुमार ,रोहित कुमार ,व मनोज सिंह सभी साकिन विक्रमपुर को नामजद आरोपी बनाया है.अपने आरोप में बताया की हमलोगों की खतियानी जमीन बंटवारे की बैठक होती है तो सरपंच प्रमोद सिंह एक पक्ष गोविंद का पक्ष लेकर हमको जमीन कम देने का दबाव बनाते है. एक फरवरी को जमीन का बंटवारा हो रहा था. हमको जमीन कम दिया जा रहा था. मैं तैयार नही हुई तो दूसरे पक्ष ने सरपंच को बुलाया. सरपंच ने कहा जितना जमीन […]