Month: February 2023

Noimg

पिता को मृत बता जमीन बेचने के मामले में पुत्र पर प्राथमिकी दर्ज,पुत्र नें भी रखा अपना पक्ष || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – पिता को मृत बता जमीन की रजिस्ट्री करने के मामले में नवगछिया थाने में प्रथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जानकारी मिली है कि तेतरी निवासी वयोवृद्ध परमेश्वर झा द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर भी मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है जिसमें उन्होंने अपने पुत्र दिवाकर कुमार को नामदज किया है. नवगछिया थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा है कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. पुत्र ने भी रखा अपना पक्ष पुत्र दिवाकर कुमार का कहना है कि उसकी बहन प्रीति झा पहले भी कई केस कर चुकी है. वह पिता के पेंशन से अपना परिवार चला रही है और अपने भविष्य को संवार रही है. पिता […]

Noimg

गाद की समस्या का केंद्र सरकार करे निदान : जल संसाधन मंत्री || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने जहान्वी चौक पर तटबंध के निरीक्षण के क्रम में पत्रकारों से कहा कि जाह्नवी चौक से इस्माइलपुर तक जेएसबी सड़क का निर्माण कराया जाएगा. मंत्री ने कहा कि लोग वैकल्पिक रास्ते के रूप में उक्त सड़क का प्रयोग करेंगे. विभागीय पदाधिकारियों को भी आवागमन में सुगमता होगी. जानकारी मिली है कि जाह्नवी चौक से इस्माइलपुर तक बांध निर्माण हो जाने से तटवर्ती इलाके के लोगों को काफी सहूलियत हुई है. कल तक जो इलाका बाढ़ ग्रस्त था, आज उस इलाके में सब्जियों की खेती हो रही है. उन्होंने जेएसबी कार्य के लिये मुख्य अभियंता को तत्काल प्राक्कलन बना कर भेजने का निर्देश दिया. मंत्री ने बताया कि गंगा नदी […]

Noimg

विधायक ने किया भारती डेंटल क्लिनिक का उद्घाटन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – रविवार को मुमताज मुहल्ला स्थित भारती डेन्टल क्लिनिक का उद्घाटन माननीय विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल बिहार सरकार नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल के द्वारा उद्घाटन किया गया. जिसमे डा आदित्य कुमार भारती के द्वारा दांत एवं मुख के रोग का उपचार किया जायेगा इस मौके पर डा गोपाल भारती ने कहा डा आदित्य मेरा बड़ा बेटा है जो मेरा सपना पूरा किया जिसमे आज मुझे बहुत खुशी हो रहा है. हम दोनो मिलकर जन सेवा करेंगे. इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, उपसभपति प्रतिनिधी अजय कुमार यादव उफ प्रमोद यादव , डा बी एल चौधरी, प्रदेश डा दीपक कुमार साह, अभय मुनका, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शाहिद रजा, पवन चौधरी, पोस्ट मास्टर सलीम, अशोक […]

Noimg

प्रशासनिक व्यवस्था के बिच माघी पूर्णिमा मेला में लाखों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान। मेले का भी उठाया लुत्फ || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

श्रद्धालुओं के आवागमन से एन एच 31 कुर्सेला से नवगछिया तक 15 घंटे तक लगा रहा जाम। गंगा घाट पर साधु संतों ने किया लंगर का आयोजन। माघ पूर्णिमा के मौके पर तिनटंगा दियारा उत्तरवाहिनी गंगा घाट पर रविवार को लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर मैया गंगा की पूजा अर्चना की। आस पास के करीब 8 जिलों से श्रद्धालुओं का आगमान बीते शनिवार से हीं तेज हो गया। इस बिच रविवार पूर्णिमा के दिन सुबह से लेकर रात्रि 8:00 बजे तक नेशनल हाईवे 31 पर जाम की स्थिति बनी रही। भारी वाहनों के बिच से गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की गाडियां धीमी रफ्तार से कई घंटों के सफर के बाद गंगा घाट तक पहुंचते रहे। मेले की सुरक्षा […]

Noimg

भागवत कथा में शरारती तत्व को मनमानी से रोकने पर मारपीट चलाई गोली || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के रायपुर गांव में श्री राम कथा महाज्ञान भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसके लिए ग्रामीणों के स्तर से महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था मुकम्मल की गई है। रविवार की शाम करीब आधा दर्जन शरारती तत्वों ने पहुंचकर महिला मंडली के बैठने वाले खेमा में प्रवेश करना चाहा तो भागवत कथा के स्वयंसेवकों ने उसे रोकने का काम किया। जिससे आक्रोशित होकर शरारती तत्व के मंडली द्वारा मारपीट पर उतारू हो गया जो नौंक झौक के साथ ही दोनों में मारपीट में तब्दील हो गया। मारपीट होने के बाद शरारती युवक ने वहां से निकल कर रायपुर बजरंग बली चौक पर दहशत फैलाने के लिये गोली चला दी।हालांकि भवानीपुर पुलिस गोली […]

Noimg

माघी पूर्णिमा पर कलश शोभायात्रा के साथ रामधुन संकीर्तन शुरू || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के नारायणपुर गॉव स्थित मध्य विद्यालय के पास रविवार को माघी पुर्णिमा के अवसर पर ग्रामीणों के सहयोग से नवविवाहिता एवं कुंआरी कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा रामधुन स्थल से नारायणपुर गॉव के विभिन्न मार्ग समेत मधुरापुर बाजार, बलाहा का परिभ्रमण किया।कलश शोभा यात्रा के जत्था में बैंड बाजा एवं घोड़े के साथ गंगा घाट बलाहा चकरामी पहुंचा जहॉ पंडीत के. मंत्रोच्चारण के साथ पवित्र गंगा जल भरकर पुनः चकरामी,रामूचक, बलाहा एनएच से नारायणपुर होते हुए रामधुन संकीर्तन महायज्ञ स्थल पहुंच कलश स्थापित किए और हवन कुंड में द्विप प्रज्वलित कर रामधुन का शुभारंभ किया गया। कलश शोभायात्रा, रामधुन संकीर्तन महायज्ञ को सफल बनाने में स्थानीय जनप्रतिनिधि,बुद्धिजीवी वर्ग […]

Noimg

लत्तीपुर ने पूर्णिया को दी मात,मैंन ऑफ द मैच बने राजा || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर। रविवार को  प्रखंड के रेलवे मैदान लत्तीपुर में रविवार को इंटर स्टेट ड्यूज बॉल टी 20 जयहिंद क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम लीग मुकाबला लत्तीपुर बनाम पूर्णिया के बीच खेला गया। वहीं टॉस जीतकर लत्तीपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 121 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें गौतम  ने 19 एवं आदित्य ने 25 रनों का योगदान दिया।वहीं पूर्णिया की ओर से अमन व रोहन ने 2-2 खिलाडियों का विकेट चटकाया। वहीं जवाब बल्लेबाजी करने उतरी पूर्णिया की पूरी टीम 14 वें ओवर में 70 रनों पर ऑल आउट हो गई।जिसमें बल्लेबाज प्रभात ने 21 रनों का योगदान दिया।वहीं लत्तीपुर की ओर से राजा ने 4 विकेट व गौतम ने 2 विकेट चटकाया।इस तरह से लत्तीपुर ने  52 रनों से […]

Noimg

गोविंदपुर में वार्षिकोत्सव पर लगा मेले में उमरी श्रधालुओं की भीड़ || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर। प्रखंड के हरिओ पंचायत अन्तर्गत महादलित गांव  गोविंदपुर में श्री श्री 108 जय बाबा दीनाराम भदरी महराज का वार्षिकोत्सव पर लगा मेला अपने परवान पर हैं। वही  बाबा दीनाराम भदरी महराज के  पूजा अर्चना के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में धमदाहा (पूर्णिया )से आये प्रकाश ऋषिदेव कीर्तन मंडली व  कलाकारों ने दीनाराम भदरी का लोकगाथा लोगों को. सुना रहें है।मेले को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।वही आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय  ऋषिदेव ,सचिव सीताराम  ऋषिदेव , गुरुदेव  ऋषिदेव ,महेंद्र ऋषिदेव ,राम ऋषिदेव ,रघुनंदन ऋषिदेव ने बताया की चार – पांच गांवों  से लोग इस मेले को देखने आते है.जय बाबा दीनाभदरी महराज ऋषिदेव समाज के कुल देवता है।वही वार्षिकोत्सव समारोह का समापन 6 फरवरी को होगा। […]

माघी पूर्णिमा पर ब्रजलेश्वरधाम में श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण  , गंगा किनारे लगा मेला || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर। रविवार को प्रखंड के मडवा गांव स्थित  बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में माघी पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर बाबा को जल अर्पित कर मंगलकमाना किया। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर हर-हर महादेव , नमः शिवाय के जयकारों से गुंजायमान हो गया।वहीं रामजानकी ठाकुरवाडी के महंत राजेंद्र दास जी महराज ने बताया की माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर दान पुण्य का बहुत हा महत्व हैं। माघी पूर्णिमा पर देवता भी गंगा स्नान करते हैं । उधर माघी पूर्णिमा के अवसर पर नन्हकार गंगा घाट ,बोचाही गंगा घाट एवं रामनगर सोनवर्षा गंगा घाट पर मेला जैसा नजारा था.वही नन्हकार गंगा  घाट पर चौबीस घंटे का अखंड रामधुन पर  कलाकरों नाचते नजर आये।लोगों ने मेले में जमकर खरीददारी […]