Month: February 2023

Noimg

नवगछिया में डेंटल क्लीनिक का हुआ भव्य उद्घाटन,जन्मभूमि को कर्मभूमि बनाने को उतरे डॉ० आदित्य भारती || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया शहर को रविवार को एक और तोहफा मिल गया नवगछिया के युवक जिनका जन्म भूमि नवगछिया है मैं अपने जन्म भूमि को ही अपना कर्म भूमि बनाकर क्लीनिक का उद्घाटन किया । नवगछिया के मुमताज मुहल्ला वार्ड 18 में डेन्टल क्लिनिक का उद्घाटन विधायक गोपाल मंडल के द्वारा किया गया । क्लीनिक में डा आदित्य कुमार भारती के द्वारा दांत एवं मुख के रोग का उपचार किया जायेगा । मौके पर डा गोपाल भारती ने कहा की डॉ० आदित्य मेरा बड़ा बेटा है जिसनें मेरा सपना पूरा किया हैं । जिसमे आज मुझे बहुत खुशी हो रहा है मैं बता नहीं सकता हूँ । अब हम दोनो मिलकर जन सेवा करेंगे।इस मौके पर डॉ० बी एल चौधरी, जदयू जिलाध्यक्ष […]

Noimg

स्टेट बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की आम सभा का हुआ आयोजन, 2023 -26 के कार्यकारिणी सदस्यों का हुआ चयन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल और उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार एवं आलोक अग्रवाल को निर्विरोध किया गया मनोनीत भागलपुर।ईस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की आम सभा आज कार्यालय में आयोजित की गयी जिसमें सत्र 2023-26 के लिए नई कार्यसमिति का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल को पुनः नए सत्र के लिए अध्यक्ष तथा राजीव प्रदीप को महासचिव नियुक्त किया गया। इसके लिए सदस्यों से नामांकन मांगा गया था जिसमें अध्यक्ष तथा महासचिव पद के लिए एक एक नामांकन आने से उनका चुनाव निर्विरोध हुआ। बैठक के प्रारम्भ में अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल ने सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने पिछले तीन वर्षों की गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी दी और बताया कि एसोसिएशन उद्यमिता विकास तथा वर्तमान उद्यमियों […]

Noimg

सम्राट अशोक जागृति मंच भागलपुर द्वारा वार्षिक अधिवेशन का हुआ आयोजन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया जदयू के लघु जल संसाधन विभाग बिहार सरकार के मंत्री जयंत कुमार ने मंत्री ने कहा- जदयू में नहीं है कोई कलह, उपेंद्र कुशवाहा दलबदलू नेता है उनके टिप्पणी पर जदयू पार्टी नहीं चलती भागलपुर। भागलपुर के सराय स्थित लालबाग में सम्राट अशोक जागृति मंच भागलपुर द्वारा वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के लघु जल संसाधन विभाग के मंत्री सह अमरपुर विधायक जयंत कुमार ने किया कार्यक्रम के शुरुआत में सबसे पहले मंत्री का स्वागत तिलक लगाकर व पुष्पगुच्छ देकर किया गया उसके बाद मंत्री ने दीप प्रज्वलन कर व फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की साथ ही पुस्तकालय का भी विधिवत उद्घाटन किया ,कार्यक्रम के […]

Noimg

भागलपुर जिले का निबंधन कार्यालय सरकारी छुट्टी के बावजूद है रविवार को भी खुला || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी निबंधन कार्यालय के कर्मचारियों व अधिकारियों ने कहा- छुट्टी के बावजूद आना पड़ रहा है कार्यालय भागलपुर जिले का निबंधन कार्यालय सरकारी छुट्टी के बावजूद भी आज खुला हुआ है, और सभी कर्मी के साथ-साथ अधिकारी भी कार्यालय में मौजूद हैं। यूं तो जनवरी से मार्च तक हर एक रविवार को निबंधन कार्यालय खोलने का आदेश विभाग के द्वारा दिया गया है। जिसके कारण आज सरकारी छुट्टी के बावजूद भी कर्मचारी और अधिकारी पहुंचे हुए हैं। वहीं कर्मचारियों का कहना है कि रविवार के साथ-साथ सरकारी छुट्टी के बावजूद भी आज कार्यालय आना पड़ा है। जिससे घर के कामकाज भी नहीं हो पा रहे हैं। लेकिन विभाग का आदेश है तो उसका पालन करना जरूरी है। वही […]

Noimg

जन जागृति मंच बिहार द्वारा 19 मार्च को भागलपुर में आयोजित होगा कर्ण महोत्सव || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी अंग जनपदीय धरोहर की गाथाओं की स्थानीय कलाकार करेंगे प्रस्तुति भागलपुर। जन जागृति मंच बिहार द्वारा अंगराज कर्ण की भूमि भागलपुर में एक दिवसीय कर्ण महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य है आज की पीढ़ी को कर्ण के बारे में बताना, यह कार्यक्रम 19 मार्च को आयोजित की जाएगी, गौरतलब हो कि 19 मार्च को ही जन जागृति मंच बिहार का स्थापना दिवस है, स्थापना दिवस को लेकर ही यह कार्यक्रम आयोजित की जा रही है, इसी बाबत आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जन जागृति मंच के अधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कहा कर्म की भूमि भागलपुर है. लेकिन यहां के सभी विधायक सांसद व […]

Noimg

श्यामा एनक्लेव के छात्रावास के पांचवी मंजिल से लड़का गिरा जमीन पर,लॉज के सहयोगी मित्र कुछ भी बताने से कर रहे इनकार || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के एस एम कॉलेज रोड स्थित श्यामा एनक्लेव के चौथे मंजिलें के कमरा नंबर 402 में आरव कुमार नाम का 19 वर्षीय छात्र रहता था, आरव कुमार पीरपैंती का रहने वाला है जो लॉज में रहकर पढ़ाई इंटर की पढ़ाई कर रहा था , भागलपुर के एसएम कॉलेज रोड के सत्यम वेव वाली बिल्डिंग एक लॉज यह घटना सुबह तकरीबन 9:30 की है प्रत्यक्षदर्शी सत्यम वेव के गार्ड ने बताया मैं साफ सफाई का काम कर रहा था तभी मुझे जोरदार आवाज सुनाई दी जब मैं बाहर जाकर देखा तो एक लड़का छत से गिरा हुआ जमीन पर दिखा वह पूर्ण रुप से घायल था जिसके सर से खून जा रहा था और कान आंख के पास से भी […]

Noimg

आतंकी के शक में छह साल से अमृतसर जेल में बंद है भागलपुर के लाल, मां ने रिहाई की लगाई गुहार || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर के कहलगांव प्रखंड की सदानंदपुर वैसा पंचायत के भदेश्वर पहाड़ी निवासी 30 वर्षीय इंदल राय का पता चलने पर उसकी मां सहित अन्य परिजनों ने राहत की सांस ली। तीन दिन पहले पंजाब के अमृतसर से मां के नाम से पत्र आया है कि आतंकी के शक में इंदल अमृतसर जेल में बंद है। इंदर की मां सुकुमारी देवी और पत्नी बेबी देवी ने बताया कि पत्र लिखने वाले अमृतसर के अरविंद कुमार चौधरी है। उसकी रिहाई के लिए स्थानीय सांसद, विधायक और एसपी से चरित्र पत्र बनवा कर लाने की बात कही है। बेटे की सकुशल वापसी के लिए शुक्रवार को मां मुखिया गोपाल पासवान के पास पहुंची। मुखिया ने वकील से सलाह लेने की […]

Noimg

माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान को उमड़ा श्रद्धा का सैलाब || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर व भागलपुर के आसपास के सभी गंगा घाटों पर माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा, भक्तों ने मां गंगा के पावन जल के पुण्य की डुबकी लगाई जगह जगह अष्टयाम कीर्तन का भी आयोजन किया गया। भागलपुर के बरारी घाट खिरनी घाट बूढ़ानाथ घाट पुल घाट मुसहरी घाट के अलावे सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ घाट कहलगांव के बटेश्वर नाथ घाट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की गंगा में स्नान करने के लिए भीड़ देखी गई। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दान पुण्य का कार्य किया। घाटों पर नगर निगम की व्यवस्था काफी उदासीन दिखे ,घाटों पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं रहने के चलते श्रद्धालुओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा वही सभी घाटों […]

Noimg

कई दिव्यांग सहायता राशि के लिए तो कई ट्राई साइकिल के लिए वर्षों से काट रहे चक्कर || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

दिव्यांगों को अपना घर नहीं है तो नहीं मिलेगी सरकार सहायता भागलपुर।दिव्यांगजनों के सहायता को लेकर कई तरह की योजना केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही है। उसके बावजूद भी जिले में दिव्यांगजन लगातार समाहरणालय स्थित जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की चक्कर लगाते नजर आ रहे हैं। कोई ट्राई साइकिल के लिए कई सालों से दौड़ रहा है तो कोई दिव्यांगों को मिलने वाली राशि के लिए चक्कर काट रहा है। लेकिन सरकारी मुलाजिमों की तरफ से इसका कहीं से कोई निदान नहीं निकलने के कारण कई दिव्यांगजन परेशान है। इन्हीं में से एक है शहर के खंजरपुर का रहने वाला रतन कुमार साह पिछले दो साल से कार्यालय के चक्कर काट रहा है, की […]

Noimg

भागलपुर के धोवी घाट पर तैरता मिला श्री राम लिखा अनोखा पत्थर, लोगों ने चमत्कारी पत्थर को हैरत भरी निगाहों से देखा || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी राम नाम लिखा पत्थर मिलने के बाद आसपास के लोगों में काफी खुशी का है माहौल, लोग इसे भगवान राम का चमत्कार मान कर रहे हैं पत्थर की पूजा अर्चना भागलपुर में एक मामला चर्चा का उस वक्त विषय बन गया जब भागलपुर के धोबी घाट से 8 वर्षीय बच्चे ने एक पत्थर को घर लेकर आया, दरअसल खंजरपुर निवासी विजय कुमार पासवान के आठ वर्षीय पुत्र ब्रिगेडियर पासवान गाय का चारा लाने के लिए दियारा जा रहे थे इसी दौरान धोबी घाट के समीप तैरते हुए एक पत्थर को देखा। तभी मासूम बच्चा पत्थर के करीब गया पत्थर को जैसे उठाया तो वह पत्थर बहुत हल्का था जिसमें श्री राम लिखा हुआ था। तैरते हुए पत्थर […]