Month: February 2023

Noimg

बेटा सौं बेटी भली जों कुलवंती होय || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ऋषव मिश्रा कृष्णा, नवगछिया तेतरी की प्रीति झा डीएवी महेशखूंट में शिक्षक की अच्छी-खासी नौकरी छोड़ दी. इसलिए कि अपने वृद्ध मां-पिता की देखभाल कर सके. जब सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म अपनी सेल्फी चमकाते, कमेंट और लाइक की तलाश करते वर्चुअल दुनिया मेंखोये युवाओं की जमात बढ़ने का दौर है तो प्रीति की कहानी कई संभावनाओं के द्वार खोलती है. प्रीति उस वक्त अपने मां-पिता का सहारा बनी जब उनके भाई ने वृद्ध दंपती की सुधि लेनी छोड़ दी थी. इतना ही नहीं, यह वही व्यक्ति है जो अपनी मां की श्राद्ध की श्राद्ध में काफी कहने बाद आया और पिता को कागज पर मृतक बता कर उनके नाम की जमीन बेच ली थी. यहां बेटी प्रीति ने पारिवारिक व […]

Noimg

बिंदटोली गांव में सात लीटर देशी शराब बरामद, 600 लीटर अर्धनिर्मित शराब को पुलिस ने किया बर्बाद || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – परवत्ता थाना क्षेत्र के बिंदटोली गांव में पुलिस ने छापेमारी कर छः लीटर देशी शराब बरामद किया है जबकि 600 अर्धनिमित देशी शराब को पुलिस ने बर्बाद कर दिया है. पुलिस ने मौके से ही शराब बनाने के उपकरण को भी बरामद किया है. उक्त कार्रवाई साहायक अवर निरीक्षक श्रीकांत की टीम और एलटीएफ ने संयुक्त रूप से की थी. मौके से शराब का धंधेबाज भागने में सफल रहा. मामले की प्राथमिकी परवत्ता थाने में दर्ज कर ली गयी है जबकि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. DESK 04

अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता ही कैंसर का एक मात्र बचाव || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – कैन्सर एक जानलेवा बीमारी है लेकिन समय रहते इसके प्रति जागरूकता बरती जाय तो इसके गंभीर परिणाम से बचा जा सकता है उक्त बातें विश्व कैन्सर दिवस के अवसर एक प्रेस वक्तव्य जारी कर मैटी इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल कौंसिल के निदेशक डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें कहा इन्होंने कहा कि गलत खानपान एवं मेटाबोलिज्म की गड़बड़ी के कारण शरीर में. विजातीय पदार्थ जमा हो जाता है जिससे स्थानीय सेल डिस्टर्ब होने लग जाता है और वह ट्यूमर में परिवर्तित हो जाता है आगे चलकर वही ट्यूमर खतरनाक रूप ले लेता है .इससे बचने का एक मात्र उपाय अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है . इस तरह का कोई भी लक्षण दिखने पर ब्लड को प्यूरीफाई […]

Noimg

श्रीराम कथा में सुनायी गई राम-भरत मिलन की कथा || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के रायपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान परिसर में सात दिवसीय श्रीराम कथा ज्ञानमानस यज्ञ में उज्जैन की कथावाचिका बर्षा नागर ने छठें दिन वनवास में श्रीराम जी व भरत जी के मिलन का कथा विस्तार पूर्वक सुनाते हुए कहा कि राम भरत का प्रेम भ्रातृत्व का अनुकरणीय मिसाल हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों से नशा से दूर रहने का आग्रह किया. डा. नीतेश यादव ने वर्षा नागर जी का स्वागत माल्यार्पण कर किया.आयोजन समिति के सदस्य शंकर साह ने बताया कि रविवार को कथा का समापन होगा.इस कथा में नारायणपुर, आशाटोल, पहाड़पुर, भोजूटोल, मनोहरपुर सहित अन्य गांव से लोगों की भीड़ उमड़ रही है.मौके पर मुखिया सिंधु शर्मा, नवीन शर्मा, शिक्षक अंजनी , जयराम कुमार ,धर्मेंद्र कुमार, […]

Noimg

माघी पूर्णिमा में दो दिवसीय रामधुन को ले, निकली कलश शोभा यात्रा || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के बलाहा गंगा घाट में शनिवार को माघी पूर्णिमा पर दो दिवसीय रामधुन को लेकर 251 कन्या कुमारी व महिला ने कलश शोभा यात्रा निकाली. रामधुन का उद्घाटन पूर्व मुखिया तनिशी सिंह ने फीता काटकर किया.आयोजन समिति के सदस्य सह वार्ड सदस्य चितरंजन सिंह कुशवाहा ने बताया कि शोभा यात्रा की शुरुआत बलाहा गंगा घाट पर जल भर किया गया. जिसे मधुरापुर बाजार होते पुन: कार्यक्रम स्थल तक लाया गया.शोभा यात्रा में घोड़ा व बैंड बाजा शामिल था. रामधुन में खगड़िया, सहरसा सहित अन्य जगहों से कलाकार मंडली आया है. रविवार के शाम समापन होगा. वहीं पूर्णिमा को ले गंगा घाट में स्नान व मुंडन संस्कार हो रहा था गंगा स्नान में खगड़िया, मधेपुरा व सहरसा जिले […]

विक्रमपुर की महिला ने सरपंच समेत चार पर कराया केस दर्ज || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर मध्य पंचायत के विक्रमपुर निवासी महिला निर्जला देवी ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति थाना नवगछिया में जमीन विवाद की बंटवारा करने पक्षपात करने के मामले को लेकर केस दर्ज कराया है.जिसमें उसने सरपंच प्रमोद सिंह उर्फ लल्लू ,परमानंद राय ,पंकज कुमार ,रोहित कुमार ,व मनोज सिंह सभी साकिन विक्रमपुर को नामजद आरोपी बनाया है.अपने आरोप में बताया की हमलोगों की खतियानी जमीन बंटवारे की बैठक होती है तो सरपंच प्रमोद सिंह एक पक्ष गोविंद का पक्ष लेकर हमको जमीन कम देने का दबाव बनाते है. एक फरवरी को जमीन का बंटवारा हो रहा था. हमको जमीन कम दिया जा रहा था. मैं तैयार नही हुई तो दूसरे पक्ष ने सरपंच को बुलाया. सरपंच ने कहा जितना जमीन […]

Noimg

गोविंदपुर में जय बाबा दीनाराम भदरी महराज का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव शुरू , मुखिया ने किया वार्षिकोत्सव का उदघाटन || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के हरिओ पंचायत अन्तर्गत गोविंदपुर मुसहरी में श्री श्री 108 जय बाबा दीनाराम भदरी महराज का वार्षिकोत्सव मेला शनिवार से शुरू हो गया.इस वार्षिकोत्सव मेले का विधिवत उदघाटन मुखिया सुशीला देवी ने फीता काट कर किया.वही उदघाटन समारोह की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय ऋषिदेव व संचालन कृष्णनंदन शर्मा ने किया.वही बाबा दीनाराम भदरी महराज के पूजा अर्चना के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन हुआ. जिसमें पूर्णिया (धमदाहा ) से आये कीर्तन मंडली प्रकाश ऋषिदेव व कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति पेश किया. मेले को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.वही 5 फरवरी को दिन में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं 6 फरवरी को अपराह्न चार बजे वार्षिकोत्सव का श्रद्धापूर्वक समापन हो जायेगा .वही मौके ग्रामीण समाजसेवी […]

खगड़िया ने भागलपुर को 105 रनों से हराया ,मैंन ऑफ द मैच बने दानिश || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के लत्तीपुर रेलवे मैदान पर चल रहे इंटर स्टेट ड्यूज बॉल टी 20 जय हिंद क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन खगड़िया और भागलपुर के बीच मुकाबला खेला गया.वहीं टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 216 रनों का स्कोर खड़ा किया।जिसमें दानिश ने 61 और आदित्य ने 41रनों का योगदान दिया.वहीं भागलपुर की ओर से जहरीन ने तीन व हिमांशु ने 2 विकेट चटकाया। वहीं जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भागलपुर की पूरी टीम 18 वें ओवर में 112 रन पर ऑल आउट हो गई.जिसमें अमन ने 25 व निक्की ने 17 रनों का योगदान दिया.खगड़िया के दानिश ने तीन विकेट चटकाया.इस तरह खगड़िया ने भागलपुर को 105 रनों से मैच जीत […]