Month: February 2023

Noimg

कदवा के बोरवा टोला में हुए दादा – पोता हत्याकांड के पीड़ितों से मिले पूर्व सांसद || GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – कदवा के बोरवा टोला में हुए दादा दशरथ राय और पोता कृष्णा कुमार हत्याकांड के पीड़ित परिवार से भाजपा नेता पूर्व सांसद अनिल यादव ने मुलाकात की है. उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और कहा कि परिवार के मुखिया सहित एक मासूम की हत्या जैसा घृणित कार्य और कुछ नहीं हो सकता है. श्री यादव ने एसपी से पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने और जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की है. श्री यादव ने कहा कि बिहार की गिरती विधि व्यवास्था के लिए मक़हगठबंधन की सरकार है. DESK 04

Noimg

इस्माइलपुर पश्चिम भिट्ठा में क्या होती होगी पढ़ाई – सात शिक्षकों के भरोसे हैं 1200 बच्चे || GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर पश्चिम भिट्ठा के लोग इनदिनों बच्चों की शिक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं. वार्ड नंबर पांच स्थित मध्य विद्यालय में तीन विद्यालयों मध्य विद्यालय, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एक साथ संचालित किया जा है. कुल 1200 बच्चे नामांकित हैं लेकिन प्रधानाध्यापक सहित कुक आठ शिक्षक ही 1200 बच्चों को पढ़ा रहे हैं. ऐसी स्थिति में क्या पढाई होती होगी, अंदाज लगाया जा सकता है. विद्यालयों को सरकार और शिक्षा विभाग ने उत्क्रमित तो कर दिया लेकिन संसाधनों की बढ़ोतरी नहीं की गयी. ग्रामीणों का कहना है कि तुरंत संसाधन की व्यवस्था संभव नहीं है लेकिन शिक्षा विभाग को शिक्षकों की कमी को तुरंत दूर करना चाहिये. इस्माइलपुर के जिलापार्षद ने गांव की समस्या से […]

Noimg

कदवा में हुए दादा हत्याकांड के पीड़ितों की सुध लेगी लोजपा(रा) || GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के खादी भंडार में शनिवार को लोजपा (रामविलास) पार्टी की एक बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष अवधेश पासवान की अध्यक्षता में किया गया. इस अवसर पर सुरेश भगत जी के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने एवं श्रीमती संगीता तिवारी के जिला प्रभारी बनने पर कार्यकर्ताओं द्वारा माला पहना एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश भगत ने सुशासन के नाम पर कुशासन की सरकार चल रही है और बिहार अपराधियों की शरणस्थली बन गयी है. बैठक में दशरथ राय और उसके पोते ही हत्या के मामले को भी प्रमुखता से उठाते हुए वक्ताओं ने जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की. जबकि जानकारी देते हुए कहा गया कि पार्टी सुप्रीमो […]

Noimg

अश्लील गीत पर डांस नहीं करने पर गुस्साए दारूबाजों नें कर दी युवक की पिटाई || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – एक शादी समारोह के दौरान अश्लील गीतों पर डांस नहीं करने पर अलालपुर गांव में युवकों की जबरदस्त पिटाई कर देने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत गांव के युवक प्रिंस कुमार ने नन्हकार गांव के रामोतार कुमार समेत कुल ग्यारह लोगों को नामजद करते हुए परवत्ता थाने में लिखित आवेदन दिया है. प्रिंस का कहना है कि बारातियों का डीजे जब उसके घर के पास पहुंच तो बहुत गंदा और अश्लील गीत बजा कर उनलोगों को डांस करने कहा जाने लगा. जब डांस नहीं किया तो शराब के नशे में धुत्त आरोपियों ने उसकी और उसके भाइयों की जबरदस्त पिटाई कर दी. निजी स्तर पर उनलोगों ने इलाज कराया है. इस घटना के बाद भी […]

Noimg

टोल टेक्स नहीं देने के विवाद में ट्रक चालक, सहचालक और कर्मियों के साथ मारपीट || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया टोल प्लाजा पर टोल नहीं देने के बाद हुए विवाद के बाद एक ट्रक के चालक, सहचालक और टोल कर्मियों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. घायल मुजफ्फरपुर निवासी रंजीत कुमार, सुपौल निवासी दिलीप कुमार, उत्तरप्रदेश के बहराइच निवासी बजरंग सिंह को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां से रंजीत और दिलीप को बेहतर इलाज के लिये जेएलएनएमसीएच मयागंज रेफर किया गया. मामले की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार और थानाध्यक्ष भरत भूषण ने पहुंच कर आवश्यक छानबीन की है. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा है कि घटना हुई है लेकिन किसी भी पक्ष से लिखित रूप से शिकायत नहीं की गई है. शिकायत सामने आते ही […]

Noimg

माघी स्नान को लेकर निश्चित समय के लिए बड़े वाहनों की आवाजाही पर रहेगी लोग || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया में माघी पूर्णिमा को लेकर बड़े वाहनों की आवाजाही पर निश्चित समय के लिये विराम लगाया जाएगा. एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित क्राइम मीट के बाद नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने उक्त बातें पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि माघी स्नान को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवास्था की गयी है. जाह्नवी चौक के पास एसडीआरएफ की टीम को प्रतिनियुक्त किया गया है, जबकि बड़े गंगा घाटों पर प्रवेश और निकास का अलग – अलग मार्ग बनाया गया है. एसडीपीओ ने कहा कि लोगों को असुविधा न हो इसका पूर्ण ध्यान रखा जाएगा. एसडीपीओ ने कहा कि क्राइम मीट में मामलों के डिस्पोजल पर अधिक ध्यान देने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया है. जबकि पिछले माह में […]